(12 बेस्ट तरीके) गूगल से पैसे कैसे कमाए (Google Se Paise Kaise Kamaye)

Spread the love

गूगल मुझे पैसे दो । क्याआप भी गूगल पर इस समय यह सच कर रहे है की Google Se Paise Kaise Kamaye और आप इस आर्टिकल पर आ पहुंचे है तो आप बिलकुल सही आर्टिकल पर आए है ।

नमस्ते दोस्तों मेरा सचिन शर्मा है तो Techittila.com में आप का स्वागत है आज इस आर्टिकल में हम जानते Google Se Paise Kaise Kamaye या Google Se Paise Kamane ka Tarika कौन कौन से है, गूगल का इतिहास क्या है पूरी जानकारी साथ सांझा करेंगे तो आप इस आर्टिकल को अंत कर पूरा पढ़े ।

अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा की गूगल से पैसे कैसे कमाए सकते है हम तो गूगल पर कुछ सर्च करते है तो गूगल हमे तो उस टॉपिक से संबधित रिजल्ट दिखाता है । पर हमने आपके कोई झूठ नहीं बोला है आप बहुत ही आसानी से गूगल से कैसे कमा सकते है। गूगल के ऐसे कई प्रोडक्ट ओर सर्विस इस है जिनका इस्तेमाल करके आप घर बैठे लाखों रुपए कमा सकते हैं ।

तो चलिए जानते हैं कि गूगल से फ्री में Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye इससे पहले थोड़ा सा गूगल के बारे में जान लेते हैं ।

Google क्या हैं? (What is Google)

Google एक अमेरिका में स्थापित बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी है जो इंटरनेट से संबंधित सेवाओं और उत्पादों में विशेषज्ञता रखती है। Google दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है जिसका मुख्य ले माउंटेन व्यू कैलिफ़ोर्निया में स्थित है ।

Google की शुरुआत 1998 में लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन द्वारा की गई थी, आज के समय में गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई है ।

Google एक search engine है को गूगल की ऐसे बहुत से प्रोडक्ट है जो एकदम फ्री है जैसे कि, Google Email,Google Map, Google Docs, Google Drive, Google Assistant, Blogger, Google Chrome, Google Adsense, Google AdMob आदि जिनपर आप ऑनलाइन काम करके घर बैठे गूगल से पैसे कमा सकते है । तो आइए फिर बिना समय गवाएं जानते है Google Se Paise Kaise Kamaye 2023.

Google Se Paise Kaise Kamaye (How to Earn Money From Google)

दोस्तों वैसे तो गूगल से पैसे कमाने का तरीका बहुत सारे है और उन में से आप कुछ तरीके के बारे में जानते भी होंगे । यहां पर नीचे हमनें सभी फेमस तरीकों के बारे ने विस्तार से बताया है जिनपर आप काम करके बहुत ही आसानी से गूगल से कैसे कमा सकते है ।

गूगल से पैसे कमाने का साधनगूगल से पैसे कमाए
Bloggerगूगल पर ब्लॉग बनाकर पैसे कमाए
YouTubeगूगल के जरिए चैनल क्रिएट करके YouTube से पैसे कमाए
Google Adsenseअपने Blog को और YouTube Channel को गूगल एडसेंस से Monetize पैसे कमाए
Google Pay Storeअपनी खुद को ऐप्स बनाकर पकाएं कमाए
Google AdWordsअपने प्रोडक्ट का एड्स बनाकर/प्रमोशन करके गूगल से पैसे कमाएं
Google AdMobGoogle AdMob से अपनी ऐप्स को Monetize करके पैसे कमाए
Google Mapगूगल मैप पर लोकल गाइड बनकर से पैसे कमाए
Google ClassroomGoogle Classroom पर ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाकर पैसे कमाए
Google task MateTask पूरा करके गूगल से पैसे कमाए
Google PayRefer करके और हर एक ट्रांजेक्शन पर कैशबैक पाए
Google Opinion Rewardसर्वे पूरा करके पैसे कमाए
Google MeetOnline Class या Workshop के जरिए पैसे कमाए

गूगल से पैसे कैसे कमाए (गूगल से पैसे कमाने का बेस्ट तरीका)

तो आइए अब विस्तार से जानते है गूगल से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में । जिससे आप भी गूगल से पैसा कमा सके । ताकि फिर से न कहे की गूगल मुझे पैसे चाहिए

Blogger

दोस्तों आज के समय में गूगल के पैसे कमाने के ढेर सारे तरीके है पर ब्लॉगिंग सबसे आसान और अच्छा तरीका पैसे कमाने का । Blogger.com गूगल एक प्रोडक्ट है जिसपर आप फ्री में अपना ब्लॉग क्रिएट करके और उसपर काम करके पैसे कमा सकते है ।

दोस्तों ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाने के लिए सबसे पहले एक Niche का चुनाव करना होता है Niche एक तरफ की कैटेगरी होती है । Niche चुनने के बाद आपको Blog बनाकर अच्छे से कीवर्ड रिसर्च करके अपने ब्लॉग पर डेली कंटेंट पब्लिश करना है ।

अगर आप भी गूगल पर फ्री में ब्लॉग बनाकर पैसे कमाना चाहते है तो हमें नीचे हमने नीचे स्टेप बाय स्टेप पूरा विस्तार से बनाया है की आप कैसे गूगल पर फ्री में ब्लॉग बना सकते है और पैसे कमा सकते है तो आइए देखते है इस पूरे प्रोसेस को ।

  • सबसे पहले अपने डिवाइज मोबाइल या कंप्यूटर पर वेब ब्राउजर को ओपन कीजिए और Blogger.com पर अपना क्रिएट कीजिए ।
  • अब अपने ब्लॉग लिए अपने Niche संबंधी domain खरीदिए ।
    अब आप अपने ब्लॉग के लिए एक अच्छी सी और रिस्पॉन्सिव थीम का चुनाव कर और उसे पाने ब्लॉग पर लगाए ।
  • अपने ब्लॉग को अच्छे से कस्टमाइज करें ताकि आपका Mobile Friendly और User Friendly दिखाई दे ।
  • अपने ब्लॉग पर अभी जरूरी पेजेस बनाए ।
  • अब अच्छे से कीवर्ड रिसर्च करके अपने ब्लॉग के लिए आर्टिकल लिखिए और पब्लिश लीजिए ।
  • अपने ब्लॉग का अच्छे से SEO कीजिए और अपने ब्लॉग को Google Search Console सबमिट कीजिए और साइटमैप में सबमिट कीजिए ।
  • अपने ब्लॉग को सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे कि फेसबुक इंस्टाग्राम टि्वटर पिंटरेस्ट आदि पर प्रमोट कीजिए ।
  • 20 से 25 आर्टिकल पब्लिक करने के बाद अपने ब्लॉग को गूगल ऐडसेंस के अप्रूवल के लिए भेज दीजिए । अब गूगल ऐडसेंस आपके ब्लॉग को रिव्यू करेगा और 1 से 2 दिन में आपको गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल मिल जाएगा ।
  • गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल मिलने के बाद अपने ब्लॉग पर एड्स लगाएं और गूगल की मदद से पैसा कमाए ।

YouTube

आज के समय में हर स्मार्टफोन यूजर आधे से ज्यादा समय अपना YouTube पर वीडियो देखें में बिताना है पर क्या आपको पता है लाखों लोग यूट्यूब पर अपना हुनर दिखाकर आज महीने का लाखों रूपये कमा सकते है अगर आपके पास भी कोई हुनर है और आप भी YouTube से पैसे कमाना चाहते है तो हमने नीचे स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताया है की कैसे आप YouTube se पैसे कमा सकते है ।

  • सबसे पहले अपना एक YouTube Channel बनाएं।
  • यह सुनिश्चित करें कि आप किसी विषय पर वीडियो बनाकर अपने चैनल पर अपलोड करेंगे ।
  • अपने YouTube Channel के लिए एक अच्छा, आसान सा और एकदम यूनिक नाम का चुनाव करें ।
  • अपने YouTube Channel का एक अच्छा सा Logo और YouTube Banner बनाएं। वह Logo और YouTube Banner आपके टॉपिक से मैच एकदम मैच होना चाहिए ।
  • अब अच्छे से वीडियो बनाए और अपने YouTube Channel पर अपलोड करें ।
  • एक अच्छा सा Thumbnail बनाए और इस्तेमाल करें ।
  • टाइटल, डिस्क्रिप्शन टैग और कीवर्ड पर खासकर पूरा ध्यान दीजिए ।
  • वीडियो अपलोड करने के बाद उसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करें ।
  • ऐसे ही पूरी लगन से वीडियोस अपलोड करते रहें और अपने 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे वॉच टाइम पूरे करें ।|
  • 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटे बॉस टाइम पूरा खो जाने के बाद अपने यूट्यूब चैनल को गूगल ऐडसेंस मोनेटाइज करें ।
  • जब आपका चैनल गूगल ऐडसेंस मोनेटाइज हो जाए तब आप अर्निग होना शुरू हो जाएगी ।

Google Adsense

Google Adsense गूगल का ही एक प्लेटफार्म है जिसे एड्स network के नाम से भी जाना जाता है अगर आप एक ब्लॉगर या यूट्यूब पर है और अपने ब्लॉग यूट्यूब चैनल पर कंटेंट पब्लिश करते हैं तो आप अपने ब्लॉग और युटुब चैनल को गूगल ऐडसेंस से मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते हैं ।

गूगल ऐडसेंस से पैसे कमाने की प्रक्रिया इस प्रकार है

  • सबसे पहले अपने डिवाइस मोबाइल या कंप्यूटर में ब्राउज़र को ओपन कीजिए। गूगल ऐडसेंस पर जाकर अपने गूगल अकाउंट यानी अपनी जीमेल आईडी से गूगल ऐडसेंस पर अकाउंट बना लीजिए ।
  • अब अपने ब्लॉग या यूट्यूब चैनल को गूगल ऐडसेंस में ऐड कीजिए और उस पर अप्रूवल लीजिए ।
  • गूगल ऐडसेंस से अप्रूवल मिलते ही आपकी अर्निग शुरू हो जाएगी जैसे ही गूगल ऐडसेंस पर आपके $100 पूरे हो गए तो वह सीधा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएंगे।

Google Play Store

Google Play Store गूगल का एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसके बिना स्मार्टफोन कुछ भी नहीं । आपके फोन में भी कई सारी एप्लीकेशन होंगे कहीं ना कहीं वह एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से ही डाउनलोड की होती है अगर आप एक एप डेवलपर हैं तो आप गूगल प्ले स्टोर से पैसा कमा सकते हैं ।

आइए जानते हैं गूगल प्ले स्टोर से पैसा कैसे कमाए इस पूरे प्रोसेस को ।

  • अगर आप एक एप डेवलपर हैं तो एक बढ़िया और यूनिक
  • एप्लीकेशन बनाएं जो यूजर के लिए बहुत ही फायदेमंद हो ।
  • अपनी एप्लीकेशन का डिजाइन एकदम यूजर फ्रेंडली और आसान रखें ताकि जब यूज़र आपकी एप्लीकेशन पर आए तो उसे कोई दिक्कत ना हो ।
  • अपनी एप्लीकेशन में बेस्ट फीचर्स ऐड करें जो यूजर के काम आए ।
  • अब अपनी एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर लांच कर दीजिए ।
  • गूगल प्ले स्टोर पर एप्लीकेशन को लॉन्च करने के बाद उसे Google AdMob से मोनेटाइज कीजिए उस पर ऐड चलाकर कमाई कीजिए ।
  • अपनी एप्लीकेशन को अपने अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रमोट कीजिए
  • आप कई और तरीकों से अपनी एप्लीकेशन को प्रमोट कर सकते हैं जैसे कि गूगल एड्स से ।
  • अब जैसे-जैसे आपकी एप्लीकेशन पर डाउनलोडर बढ़ेंगे उस आधार पर आपको पैसे आते रहेंगे ।

Google AdWords

Google AdWords गूगल का एक प्लेटफार्म है । अगर आपका खुद का कोई प्रोडक्ट है यह आपको सर्विस देते हैं तो आप गूगल ads से अपने प्रोडक्ट या सर्विस का विज्ञापन चलाकर उसे प्रमोट कर सकते हैं । आप बहुत ही कम पैसे में गूगल एडवर्ड पर अपने प्रोडक्ट या सर्विस के लिए मार्केटिंग कर सकते हैं कुछ पैसे कमा सकते हैं ।

गूगल एडवर्ड्स से पैसे कैसे कमाए नीचे स्टेप बाय स्टेप पूरा बताया है ।

  • सबसे पहले अपने क्रोम ब्राउजर को ओपन कीजिए और Google AdWords लिखकर सर्च कीजिए ।
  • ओपन होते ही पहले रिजल्ट पर क्लिक कीजिए अब आप Google AdWords की वेबसाइट पर आ पहुंचे हैं ।
  • Google AdWords पर अपना एक अकाउंट क्रिएट कीजिए और अपने प्रोडक्ट या सर्विस से रिलेटेड की कीवर्ड को ढूंढिए ।
  • अब ढूंढे हुए कीवर्ड पर ऐड क्रिएट करें और चलाएं
  • इस प्रकार आप अपने प्रोडक्ट या सर्विस को ऑनलाइन सेल करके गूगल एडवर्ड से पैसे कमा सकते हैं ।

Google Map

गूगल मैप गूगल का ही एक प्रोडक्ट है । जिसका इस्तेमाल करके आप किसी अनजान शहर में बिना भूले आसानी से रास्ता ढूंढ कर अपनी मंजिल तक पहुंच सकते है । पर क्या आप जानते है Google map आपको पैसे कमाने का अवसर भी देता है

अगर नहीं तो नीचे बताएं गए पॉइंट को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें ।

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में गूगल मैप की एप को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लें आज कर गूगल मैप एप पहले से ही इनविल्ड होती है ।
  • अब गूगल मैप में अपनी जीमेल आईडी से लॉगिंग कर लें ।
  • अब आप गूगल मैप में आए और Local Guide को ज्वाइन कर लें ।
  • Local Guide को ज्वाइन करके के बाद अब आप कही भी जाते है जैसे की रिस्टॉसेट, होटल या किसी दुकान में तो आपको कैसा लगा मतलब आपका अनुभव कैसा रहा उस आधार पर रेटिंग से देखते ही और पॉइंट प्राप्त कर सकते है ।
  • अगर आपका खुद का कोई बिजनेस या किसी चीज का व्यापार है तो आप इसे भी गूगल में मैप में ऐड कर सकते है जिससे आपके connection और भी मजबूत हो जाएंगे ।

Google Classroom

Google Classroom एप्लीकेशन को Google खास Students को मध्य नजर रखते हुए बनाया है आप ऑनलाइन क्लास लेकर बच्चों को पढ़ा सकते हैं और उन्हें काम भी यानी होमवर्क भी दे सकते हैं । गूगल क्लासरूम पर आप बच्चों को ट्यूशन पढ़ा कर पैसे कमा सकते हैं ।

अगर आपके पास कुछ स्टूडेंट है तो आप गूगल क्लासरूम से आसानी से पैसे कमा सकते हैं इसके लिए नीचे बताए गए प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप फॉलो कीजिए ।

  • सबसे पहले अपने फोन में Google Play Store पर जाएं Google Classroom की ऐप को डाउनलोड करके इंस्टॉल कीजिए ।
  • इंस्टॉल करने के बाद अपनी ईमेल आईडी से इसमें साइन इन कर लीजिए ।
  • आप इस पर एक क्लास बनाएं यानी एक क्लास को क्रिएट कीजिए ।
  • उस क्लास में स्टूडेंट्स को इनवाइट कीजिए ।
  • अब बच्चों को ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाना शुरू करें ।
  • इसके बदले बच्चे आपको जो भी इसकी फीस देंगे वह आपकी गूगल क्लासरूम के जरिए से आपकी कमाई होगी ।

Google task Mate

Google task Mate गूगल का एक प्लेटफॉर्म है जिसपर आप टास्क कंप्लीट करके पैसे कमा सकते हैं और उस कमाए हुए पैसे को आप आसानी से अपने बैंक अकाउंट में मंगवा सकते हैं ।

Google task Mate में आपको कुछ आसान से टास्क होते है जिन्हें आपको उन्हें कंप्लीट करना होता है और उससे आप कैसे कमा सकते है ।

जानिए पूरा प्रोसेस को Google Task Mate से पैसे कैसे कमाते है ।

  • सबसे पहले फोन में Google Play Store को ओपन कीजिए और Google Task Mate की ऐप को डाउनलोड करके इंस्टॉल कीजिए ।
  • इंस्टाल करके के बाद Google Task Mateki एप को ओपन कीजिए और अपनी जीमेल आईडी से इसमें साइन अप कर लीजिए ।
  • साइन अप करते ही इसमें आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे Sitting Work और Field Work के ।
  • Sitting Work का मतलब होता है इसमें आपको बैठकर सभी टास्क को कंप्लीट करना होता है और Field Work का मतलब होता है कि आपको कहीं बाहर जाकर किसी जगह या किसी चीज की फोटो को अपलोड करना होता है ।
  • जब आप इनमें से एक ऑप्शन को चुनते हैं और दिए हुए टास्क को कंप्लीट कर लेते हैं । तो उसके पैसे आपको मिल जाते हैं जिन्हें आसानी से विड्रोल कर सकते हैं ।

Google Pay

गूगल पर गूगल की एक बैंकिंग एप्लीकेशन है जिसका इस्तेमाल पैसे का लेन देन करने के लिए कर सकते हैं गूगल पे से आप अपने बिल का भुगतान कर सकते हैं अपने मोबाइल का रिचार्ज कर सकते हैं इसके अलावा आप Google pay पैसे भी कमा सकते हैं ।

गूगल ऐडसेंस या गूगल एडमॉब से की तुलना से आप Google Pay से ज्यादा पैसे तो नहीं कम सकते है | पर इतना कमा सकते हैं कि आपकी पॉकेट मनी निकाल सके ।

फोन पे से पैसे कैसे कमाए इसका प्रोसेस नीचे स्टेप बाय स्टेप पूरा बताया है जिसे आप फॉलो करें ।

  • सबसे पहले अपने फोन में Google Play Store पर जाएं और Google Pay की ऐप को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लीजिए ।
  • इंस्टॉल करने के बाद Google Pay की एप्लीकेशन को ओपन करें और अपने मोबाइल नंबर से इसमें अकाउंट क्रिएट कर लीजिए ।
  • अकाउंट क्रिएट करने के बाद अब आप कुछ में अपना Bank Account लिंक करना होता है और Debit Card की जानकारी इंटर करनी होती है तो उसे कर लीजिए ।
  • बैंक अकाउंट लिंक करते ही अब आप गूगल पे किसी भी तरह का ऑनलाइन लेनदेन कर सकते हैं या किसी बिल का भुगतान कर सकते हैं ।
  • Google Pay से पैसे कमाने के लिए आप गूगल पर के Refer and Earn का एक ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कीजिए ।
  • Refer and Earn क्लिक करते ही आपको एक आईडी दिखाई देगी उसे कॉपी करके अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिए ।
  • आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक से Google Pay में अकाउंट बनाता है तो उसके बदले आपको पैसे मिलते हैं ।
  • जब आप गूगल पर से किसी भी तरह का लेनदेन करते हैं तो उस पर आपको कैशबैक भी मिलता है ।

Google Opinion Reward

यह google का एक ऐसा प्लेटफार्म है जिस पर सर्वे कंप्लीट करके पैसे कमा सकते हैं । पर Google Opinion Reward के द्वारा कमाए गए पैसे को आप अपने बैंक अकाउंट में नहीं मंगवा सकते बल्कि आप इन पैसों से गूगल पर पर कोई Paid App या Ebook बगैरा खरीद सकते हैं ।

यह जो है पूरा प्रोसेस Google Opinion Reward से पैसे कमाने का ।

  • सबसे पहले अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर को ओपन कीजिए और Google Opinion Reward कि आपको अपने फोन में डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लीजिए ।
  • इंस्टॉल करने के बाद Google Opinion Reward को ओपन कीजिए और इसमें अपनी जीमेल आईडी से साइन इन कर लीजिए ।
  • इस बात का ध्यान रखें कि आप उसी आईडी से इसमें साइन इन कीजिए जो आईडी से आपने प्ले स्टोर में साइन किया है ।
  • अब जो सर पर होंगे आपको दिख रहे होंगे आप उन्हें कंप्लीट करके Google Opinion Reward से पैसे कमा सकते हैं ।

Google Meet

गूगल मेड गूगल का ही एक प्रोडक्ट है जिसके द्वारा आप एक साथ 200 प्लस लोगों के साथ वीडियो कॉल कर सकते हैं आज के समय में लोग Google Meet पर Live Workshop और इस्तेमाल ऑनलाइन कोचिंग देकर करके लाखों रुपए कमा रहे हैं ।

दोस्तों गूगल मीट से पैसे कमाने के लिए आपके पास ट्रैफिक यानी यूजर होना बहुत ही जरूरी है अगर आपके पास ट्रैफिक नहीं है तो आप यूजर को लाइव वर्कशॉप में नहीं बुला सकते और कोचिंग नहीं दे सकते हैं।

इन तरीकों से आप भी Google Meet से पैसे कमा सकते हैं तो इन्हें ध्यान से स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें ।

  • Google Meet आपके फोन में पहले से ही होगी इसे ओपन कीजिए और अपनी जीमेल आईडी से इसमें साइन इन कर लीजिए ।
  • अब आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा New का इस पर क्लिक कीजिए और Create a New Meeting पर क्लिक कीजिए और एक Meeting क्रिएट कर लीजिए ।
  • अब आपको एक लिंक मिला होगा अब उस लिंक को उन लोगों के साथ शेयर कर दीजिए जिन्हें आप मीटिंग में इनवाइट करना चाहते हैं ।
  • बस इतना सा ही काम था यह सब करने के बाद आप ऑनलाइन क्लासेज लाइव वर्कशॉप चलाकर Google Meet से पैसे कमा सकते हैं ।

निष्कर्ष (Google Se Paise Kaise Kamaye in Hindi)

वैसे देखा जाए तो आज की तारीख में गूगल से पैसे कमाना आसान काम नहीं आज के समय में हर कोई गूगल से पैसे कमाना चाहता है जिसकी वजह से इसमें काफी कंपटीशन है आपको इसमें धैर्य रखने की जरूरत होगी और आपको कंटिन्यू काम करते रहना है तभी आप गूगल से पैसे कमा सकते हैं ।

तो दोस्तों आज इस आर्टिकल में Google Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में अच्छे से जाना है और उम्मीद करता हूं कि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा । इस जानकारी को अपने दोस्तों और परिवार में शेयर करें ताकि वह भी जान सके कि Google Se Paise Kaise Kamaye जाते हैं ।

ये भी पढ़े –

Rate this post

Spread the love

4 thoughts on “(12 बेस्ट तरीके) गूगल से पैसे कैसे कमाए (Google Se Paise Kaise Kamaye)”

Leave a Comment