Youtube Video Download कैसे करें

Spread the love

Download Youtube Video Free अगर आपको Youtube पर विडियो देखना पसंद है और उन विडियो को डाउनलोड करना चाहते है पर उन्हें डाउनलोड नहीं कर पाते है | इस लेख में मैं आपको Online और एंड्राइड एप्लीकेशन दोनों तरीकों से Youtube Video Download करना बताऊंगा |

Youtube एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसे लाखो करोड़ो लोग यूज़ करते है | Youtube पर आपको हर तरह की विडियो मिल जाएगी | तो दोस्तों आइए देखते है Youtube विडियो डाउनलोड करने के आसान तरीके |

Youtube Video Download कैसे करें | ( How to Download Youtube Video in Hindi )

तो दोस्तों सबसे पहले मैं आपको बता दूँ की Youtube Video को आप दो तरीके से डाउनलोड कर सकते है | विडियो की ही नहीं बल्कि पूरी की पूरी फिल्म को भी डाउनलोड कर सकते है | विडियो को डाउनलोड करने का पहला तरीका है वेबसाइट के जरिए और दूसरा तरीका है एंड्राइड एप्लीकेशन के जरिए | इन दोनों तरीको में मैं आपको Video Download करना बताऊंगा | तो चलिए करते है Youtube Video Download in Online |

Download Youtube Video For en.savefrom.net

तो दोस्तों जो तरीका मैं सबसे पहला तरीका बताया जा रहा है यह Website से Video डाउनलोड करना बताया गया है इसमें आपको कुछ भी अलग करने के जरूरत नहीं बस आप इस स्टेप को फॉलो करके आसानी से विडियो डाउनलोड कर सकते हो |

स्टेप 1

सबसे पहले आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर या एंड्राइड फ़ोन में क्रोम ब्राउज़र ओपन करें |

स्टेप 2

ओपन करने के बाद गूगल सर्च ओपन करे और en.savefrom.net लिखकर सर्च करे | जो भी पहला परिणाम आएगा और पर क्लिक करके ओपन करें |

स्टेप 3

जो विडियो आपको पसंद है और उसे आप डाउनलोड करना चाहते है उस विडियो का लिंक कॉपी करें |

स्टेप 4

विडियो के लिंक को कॉपी करने के बाद en.savefrom.net पर जाकर लिंक को पेस्ट करके सर्च करे | सर्च करने के बाद थोड़ा इंतजार करें |

स्टेप 5

जैसे ही सर्च पूरा हो जाएगा तो विडियो आपके सामने आ जाएगा और एक Video Quality का आप्शन आएगा | जिस क्वालिटी में आप विडियो को डाउनलोड करना चाहते है उस पर क्लिक करें |

स्टेप 6

आपका विडियो डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा | इस तरीके से आप बड़ी आसानी से विडियो को डाउनलोड कर सकते है |

VidMate से Youtube Video Download

तो दोस्तों ये जो मैं विडियो डाउनलोड करने का तरीका बता रहा हूँ ये एंड्राइड एप्लीकेशन से विडियो डाउनलोड करने का तरीका है जो बेहद आसान है |

स्टेप 1

सबसे पहले VidMate Application को डाउनलोड करें |

स्टेप 2

डाउनलोड होने के बाद इसे इनस्टॉल करके ओपन करें |

स्टेप 3

जिस Youtube Video को आप डाउनलोड करना चाहते है उस विडियो के निचे जाकर शेयर बटन पर क्लिक करके विडियो को VidMate में शेयर करें |

स्टेप 4

शेयर करते ही विडियो आपके सामने आ जाएगी और विडियो क्वालिटी का आप्शन भी आएगा जिस क्वालिटी में आपको विडियो चाहिए उस पर क्लिक करके विडियो को डाउनलोड करे |

VidMate Application आपको प्लेस्टोर पर नहीं |

Snaptube से Youtube Video Download

स्टेप 1

Snaptube Application को डाउनलोड के लिए आप snaptube.com पर जाकर डाउनलोड करके इनस्टॉल करें |

स्टेप 2

इनस्टॉल होने के बाद Snaptube को ओपन करें |

स्टेप 3

Youtube की जो विडियो डाउनलोड करना चाहते है उसके निचे शेयर बटन पर क्लिक करके विडियो को Snaptube पर शेयर करें |

स्टेप 4

snaptube पर विडियो आपको अलग अलग क्वालिटी में आप्शन में दिखेगी |

स्टेप 5

जिस क्वालिटी में आप विडियो डाउनलोड करना चाहते है उस पर क्लिक करें |

स्टेप 6

आपकी विडियो डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी |

निष्कर्ष

तो दोस्तों ये थे Youtube Video Download करने के तरीके जिसे आप फॉलो करके बड़ी ही आसानी से विडियो को डाउनलोड कर पाएगे बिना किसी दिक्कत के |

अगर आपको हमारे द्वारा बताई गई जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करें |

ये भी पढ़े –

Rate this post

Spread the love

3 thoughts on “Youtube Video Download कैसे करें”

Leave a Comment