E Challan Check कैसे करें, जानिए घर बैठे ऑनलाइन चालान भरने का तरीका

Spread the love

E Challan Check | E Challan Check Kaise kare | E Challan Status | Traffic Police e Challan Status Online | traffic challan e challan | e challan e challan | e challan check by vehicle number | e challan check online | ई चालान चेक | ऑनलाइन चालान पेमेंट चेक | ई-चालान यूपी, दिल्ली, उत्तराखंड, राजस्थान, बिहार ऑनलाइन चेक

दोस्तों जैसा की आपको पता ही है परिवहन मंत्रालय द्वारा यातायात नियमों का पालन करना हमारा अनिवार्य है, लेकिन वाहन चलाते समय कई लोग से जाने अनजाने में यातायात नियमों का उल्लंघन हो जाता है जिसके बारे में उन्हें में पता होता है और उनका चालान कट जाता है। अगर आपसे भी जाने अंजाने में यातायात नियमों का उल्लंघन होता है और आपका भी चालान कटा है तो आपको इसका भुगतान करने के लिए परिवहन कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं है। आप घर बैठे आसानी से अपना चालान ऑनलाइन चेक और उसका भुगतान कर सकते हैं।

दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने E-चालान को ऑनलाइन चेक कर सकते है और उसका भुगतान कर सकते है। तो चलिए फिर दोस्तों बिना समय गंवाए जानते है E Challan Check कैसे करें और उसका भुगतान कैसे करें। यह जानने से पहले जानते है E Challan क्या होता है?

E Challan क्या होता है?

मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के अनुसार, ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के लिए निर्धारित जुर्माना उल्लंघन के प्रकार पर निर्भर करता है। ट्रैफिक पुलिस के पास ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वाले व्यक्ति का चालान जारी करने का अधिकार होता है। अगर चालान को इलेक्ट्रॉनिक चालान सिस्टम से जनरेट किया जाता है तो इसे E-Challan कहा जाता है। E-Challan को चालक के मोबाइल नंबर पर भेजा दिया जाता है जिसे चालक ऑनलाइन या ऑफलाइन भर सकता है।

E Challan Check कैसे करें

दोस्तों ऑनलाइन Challan Check करने बहुत ही आसान है इसका पूरा प्रोसेस आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया हुआ है जिसे फॉलो करके आप आसानी से चेक कर सकते है कि आपका चालान कटा है या नहीं।

Step 1: e Challan Check करने के लिए सबसे पहले आपको गवर्नमेंट की ऑफिशल वेबसाइट echallan.parivahan.gov.in पर जाना है।

Step 2: वेबसाइट पर आपने के बाद आपको वहां पर कई सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे। उन में से आपको Check Challan Status के ऑप्शन कर क्लिक करना है।

Step 3: Check Challan Status पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल या लैपटॉप पर नया पेज ओपन होगा। यहां आपको Challan Number, Vehicle Number और DL Number तीन ऑप्शन दिखाई देंगे। आप इन में से Vehicle Number के ऑप्शन को सलेक्ट करें।

Step 4: Vehicle Number में अपने व्हीकल का नंबर यानि की अपनी गाड़ी का नंबर डालना है इसी के साथ ही अपनी गाड़ी के चेचिस नंबर और इंजन नंबर के लास्ट 5 डिजिट भी डालने है। अब कैप्चा फिल करके Get Detail के बटन पर क्लिक करना है।

Step 5: अब आपके सामने नया पेज ओपन होकर आ जायेगा जिसमें आपके सामने आपके चालान से जुड़ी सारी जानकारी आ जाएगी। वहां पर आप देख पाएंगे की आपका चालान हुआ है या नहीं। अगर हुआ है तो कौन सी तारीख को हुआ है और किस ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन के करने से आपका चालान हुआ है सब कुछ।

तो इस प्रकार आप चेक कर सकते है की आपका Challan कटा है या नहीं, अगर नहीं है तब तो ठीक है अगर कटा है तो आगे हम जानेंगे ऑनलाइन चालान का भुगतान कैसे करें।

ऑनलाइन चालान का भुगतान कैसे करें (How to Pay Challan Online)

E Challan का भुगतान करने के लिए आपको नीचे बताए गए प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप को फॉलो करना होगा।

Step 1: ई-चालान का भुगतान करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट echallan.parivahan.gov.in पर जाए।

Step 2: वेबसाइट पर आने के बाद Check Challan Status के ऑप्शन कर क्लिक करें।

Step 3: इतना करने के बाद आपको स्क्रीन पर Challan Number, Vehicle Number और DL Number के तीन ऑप्शन दिखाई देगें। यहां पर आप Vehicle number वाले ऑप्शन को सलेक्ट करें।

Step 4: इसके बाद अपने वाहन का नंबर डालें इसी के साथ आपको अपने वाहन का चेचिस नंबर और इंजन नंबर के लास्ट के 5 अंक भी डालने है।

Step 5: अब कैप्चर कोड फिल करके गेट डिटेल के बटन पर क्लिक करें। अब आपके सामने आपके चालान से जुड़ी सारी जानकारी आ जाएगी। अब आप चालान के आगे आपको Pay Now का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करें।

Step 6: जैसे ही आप Pay Now पर क्लिक करेंगे आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। ओटीपी इंटर करने बाद आपके राज्य की ई-चालान पेमेंट वेबसाइट आपके मोबाइल या लैपटॉप की स्क्रीन पर खुल जाएगी। इसके बाद आप Next के ऑप्शन पर click करें।

Step 7: अब आपके सामने पेमेंट कंफर्मेशन का पेज ओपन होकर आ जाएगा। अब आप प्रोसीड के बटन पर क्लिक करें।

Step 8: अब आप डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं।

Step 9: पेमेंट करने के बाद आपको एक टांजैक्शन आईडी मिलेगी जिसे आप नोट करके रख लीजिए।

इस प्रकार आप अपने e-challan का भुगतान कर सकते है।

FAQ’s: E Challan Check करने से संबंधित कुछ प्रश्न

मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरे पास ई-चालान है?

E Challan कैसे चेक करते है इसका पर प्रोसेस आपको ऊपर स्टेप बाय स्टेप बताया हुआ जिसे फॉलो करके आप अपने E-Challan का पता लगा सकते है।

मैं ई-चालान का भुगतान कैसे कर सकता हूं?

ई-चालान का भुगतान डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई और मोबाइल वॉलेट सहित कई तरीकों से ऑनलाइन किया जा सकता है। इसके अलावा आप बैंकों की निर्दिष्ट शाखाओं या ई-चालान भुगतान केंद्रों पर व्यक्तिगत रूप से भी भुगतान कर सकते हैं।

ई-चालान भुगतान करने की समय सीमा क्या है?

ई-चालान का भुगतान करने की समय सीमा राज्य के अनुसार अलग-अलग होती है, लेकिन यह आम तौर पर E-Challan जारी होने की तारीख से 15 से 60 दिनों के बीच होती है। अगर आप समय सीमा के भीतर E-Challan का भुगतान नहीं करते है हैं, तो आपसे विलंब शुल्क लिया जा सकता है या फिर आपको कानूनी कार्रवाई का सामना भी करना पड़ सकता है।

किस प्रकार के यातायात उल्लंघन के लिए ई-चालान जारी किया जा सकता है?

लगभग सभी प्रकार के यातायात उल्लंघनों के लिए ई-चालान जारी किया जा सकता है।

मैं किस वेबसाइट के माध्यम से अपना ई-चालान चेक कर सकता हूं?

आप https://echallan.parivahan.gov.in/ पर जाकर अपना E-Challan चेक कर सकते है और उसका भुगतान कर सकते है।

निष्कर्ष

दोस्तों आज इस आर्टिकल में हमने जाना E Challan Check कैसे सकते है और उसका भुगतान कैसे करते है। मैं आशा करता हूं कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको कुछ नया सीखने को मिला होगा अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं या अपना कुछ सुझाव देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में भेज दीजिए पूछ सकते हैं इस जानकारी को अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ जरूर शेयर करें।

ये भी पढ़े:-

Rate this post

Spread the love

Leave a Comment