Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye 2023 (100% सही तरीका)

Spread the love

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग के एक और नए आर्टिकल में जिसमें आज हम आपको Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye इसके बारे में विस्तार के बताएंगे।

दोस्तों अगर ऑनलाइन पैसे कमाने की बात करे तो YouTube पहले नंबर पर आता है, क्योंकि आज के समय में लगभग सभी लोग Youtube पर वीडियो देखना बहुत पसंद करते है। दोस्तों यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपको यूट्यूब के मोनेटाइजेशन क्राइटेरिया को पूरा करना होगा यानी कि आपको एक साल के अंदर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 वॉच हॉर्स कंप्लीट करने होंगे।

यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करके और उसे पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले 1000 सब्सक्राइबर और 4000 वॉच हॉर्स कंप्लीट करना ही होगा। लेकिन ऐसी भी कई सारे Youtuber है जिन्हें क्राइटेरिया पूरा करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और उन दिक्कतों का हल पाने के लिए पर गूगल पर जाकर अलग-अलग कुरी को सर्च करते हैं जैसे की YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye, YouTube Par Subscriber Badhane ka Tarika, Subscriber Kaise Badhaye इत्यादि।

दोस्तों अगर आपने भी नया-नया यूट्यूब चैनल शुरू किया है और उसे आप जल्दी से ग्रो करना चाहते हैं यानी कि अपने यूट्यूब चैनल पर बहुत ही कम समय में ज्यादा सब्सक्राइबर बढ़ाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर करें तो चलिए अब बिना समय बर्बाद किया जानते हैं यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाए

Table of Contents

YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye

दोस्तों आए दिन YouTube पर हजारों लाखों चैनल बनाए जाते है, लेकिन उन में से कुछ ही ऐसे चैनल होते है जो YouTube पर success होते है और YouTube पर success पाने का पहला चरण है 1000 Subscriber और 4000 Watch Hour पूरे करना।

अगर आपका यह क्राइटेरिया पूरा हो जाता है तो यूट्यूब पर आपका मोनेटाइजेशन अनेबल हो जाता है और आप कमा पाते है। पर वही दोस्तों जिन लोगों से 1 साल के अंदर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 वॉच अवर पूरे नहीं हो पाए वह लोग निराश होकर YouTube को छोड़ देते है।

दोस्तों YouTube पर 1000 Subscriber और 4000 Watch Hour पूरे करना कोई मुश्किल काम नहीं है। इस आर्टिकल में हमने आगे आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताया है जिनकी मदद से आपको बहुत ही कम समय आप आपने YouTube Channel पर आसानी से पर 1000 Subscriber और 4000 Watch Hour पूरे कर सकते सकते है और अपने मोनेटाइजेशन अनेबल हो करके पैसे कमा सकते है। तो चलिए तो अब बिना देर किए उन सभी तरीकों के बारे।

अपने Niche का चुनाव करें

दोस्तों अपने YouTube Channel पर Subscriber बढ़ाने के लिए आप एक Specific Niche का चुनाव करें और उसी Niche यानि टॉपिक से रिलेटिड वीडियो बनाए।

जब आप किसी एक Specific Niche यानि टॉपिक के ऊपर वीडियो बनाते है तो लोग आपको Niche यानि टॉपिक में विशेषज्ञ समझते है और आपके द्वारा बनाई गई वीडियो को देखना पसंद करते है।

इसलिए YouTube Channel शुरू करने से पहले ही यह सुनिश्चित कर लीजिए की आपको किस Niche यानि टॉपिक पर Videos बनानी है फिर आप उस टॉपिक से संबंधित ही videos बनाए और अपने YouTube Channel पर अपलोड करें।

High Quality वाला Content बनाये

यह सबसे महत्वपूर्ण चीज है जो आप कर सकते हैं। यदि आपका कंटेंट लोगों को पसंद नहीं आता है, तो वे आपके वीडियो को नहीं देखें और बीच ही उसे छोड़ कर चले जायेंगे और आपके चैनल को भी सब्सक्राइब नहीं करेंगे। इसलिए, सुनिश्चित करें कि आप जो भी वीडियो बनाते हैं उसमें वह Value Provide करे जो viewers चाहते है। High Quality वाला Content बनाने के लिए इन महत्त्वपूर्ण बातों का ध्यान रखें:

  • आपके वीडियो की आवाज यानी की ऑडियो और वीडियो क्वालिटी एकदम अच्छा होना चाहिए।
  • आपके वीडियो की स्टोरी यानी की स्क्रिप्ट अच्छी होनी चाहिए, जो इंगेजिंग होने के साथ साथ इनफॉर्मेटिव हो।
  • आपके वीडियो का एडिटिंग अच्छा होना चाहिए, जो कि वीडियो देखने में एकदम प्रोफेशनल लगे।
  • आपकी वीडियो का कंटेंट एकदम यूनिक और ओरिजिनल होना चाहिए।

निश्चित समय पर वीडियो अपलोड करें

दोस्तों YouTube पर Subscriber बढ़ाने के लिए आपको अपने YouTube Channel पर वीडियो अपलोड करने का एक समय फिक्स करना होगा। जैसे की मान लीजिए आप हफ्ते में सोमवार और शुक्रवार को सुबह 9 बजे वीडियो अपलोड करते है तो आप हर हफ्ते इसी समय पर अपना वीडियो अपलोड करें।

निश्चित समय पर वीडियो अपलोड करने पर YouTube खुद आपके वीडियो को लोगो तक पहुंचाएगा जिससे आपके वीडियो पर व्यू तो आएंगे ही आएंगे और आपके सब्सक्राइबर भी बढ़ेंगे।

YouTube Shorts बनाएं

YouTube Shorts यूट्यूब एक नया फ़ीचर है जो आपको 60 सेकंड के छोटे वीडियो बनाने की अनुमति देता है। वर्तमान समय में Shorts Video को बहुत लोकप्रियता मिल रही है, और YouTube खुद Shorts Video प्रमोट कर रहा है। इसलिए आप अपने Niche यानी की टॉपिक से संबंधित Short Videos बनाएं।

अगर आपकी Shorts Video वायरल हो जाती है तो बहुत ही कम में आपके YouTube Channel पर सब्सक्राइबर की संख्या बहुत ही अधिक हो जाएगी। दोस्तों इस आपसे कोई यह सवाल करे की YouTube Par Aapne Subscriber Kaise Badhaye तो इससे अच्छा तरीका कोई भी नहीं है।

अगर आपने हाल ही में नया यूट्यूब चैनल शुरू किया है तो आप YouTube Shorts जरूर बनाएं कुछ ही दिनों में आपको इसका रिजल्ट देखने को मिल जाएगा।

अपने वीडियो के लिए आकर्षक Thumbnail का इस्तेमाल करें

दोस्तों यूट्यूब पर कोई भी यूजर वीडियो के थंबनेल को देखकर उसे वीडियो पर क्लिक करता है, क्योंकि यूट्यूब पर थंबनेल एकदम बड़ा-बड़ा और स्पष्ट दिखाई देता है दोस्तों जिन वीडियो का थंबनेल आकर्षक और इनफॉर्मेटिव होता है उन वीडियो पर क्लिक आने की संभावना भी सबसे ज्यादा होती है।

इसलिए आप अपनी YouTube Videos के लिए आकर्षक थंबनेल बनाएं और थंबनेल ऐसा होना चाहिए जो आपके वीडियो के कंटेंट को समराइज करें।

YouTube Video का SEO करें।

दोस्तों SEO यानी Search Engine Optimization आपके वीडियो को सर्च रिजल्ट में टॉप पर दिखाने के लिए किया जाने वाला एक प्रोसेस है। अगर इसे आसान भाषा में समझे तो जब कोई भी यूजर किसी वीडियो को सर्च करने के लिए यूट्यूब के सर्च बार में कीबोर्ड लिखकर सर्च करता है तो यूट्यूब उसकी वर्ल्ड से संबंधित जितने भी वीडियो होती है वह उस यूजर को उसकी स्क्रीन पर दिखा देता है पर यूजर ज्यादातर उन्हीं वीडियो पर क्लिक करते हैं जो सबसे ऊपर दिखाई देती है।

यूट्यूब पर यूजर के द्वारा सर्च किए गए कीवर्ड से रिलेटेड रिजल्ट को दिखाने के लिए YouTube Algorithm टाइटल डिस्क्रिप्शन और टैग का इस्तेमाल करता है।

दोस्तों अगर आप भी चाहते है की आपका यूट्यूब वीडियो यूट्यूब पर सर्च करने पर में टॉप पर दिखाई दे तो इसके लिए आपको अपने यूट्यूब वीडियो का अच्छे से SEO करना होगा।

  • YouTube Video का SEO करने के लिए इन महत्त्वपूर्ण बातों पर रखें:
  • Video बनाने से पहले अच्छे से Keyword Research करें।
  • Main Keyword को वीडियो के टाइटल में जरूर लिखें।
  • डिस्क्रिप्शन में भी मेन कीवर्ड को जरूर डालें।
  • वीडियो से रिलेटिड टैग का इस्तेमाल करें।

दोस्तों यह वह कुछ पॉइंट है जिन्हें आपको SEO करते समय अपने ध्यान में रखना है।

अपने YouTube Channel पर Live Stream करें

दोस्तों Live Stream का मतलब होता है कि आप रियल टाइम अपने व्यूवर्स यानी कि सब्सक्राइबर के साथ जुड़ सकते है और उन से बाते कर सकते है। दोस्तों Live Stream करने का सबसे बड़ा फायदा क्या होता है कि आप अपने सब्सक्राइबर के साथ पर्सनल कनेक्शन बना सकते हैं।

दोस्तों लाइव स्ट्रीम करने के लिए आप अपने Niche से रिलेटिड एक टॉपिक सलेक्ट करें और Live Stream में उसपर बाते करें। यूजर के द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दें और उनसे फीडबैक भी ले ऐसा करने से आपके और आपके सब्सक्राइबर के बीच में एक अच्छी बॉन्डिंग बनी रहेगी।

दूसरे YouTubers के साथ Collaborations करें

अपने Niche से संबंधित दूसरे Youtuber के साथ वीडियो बनाए। Collaborations करने से दो सबसे बड़े फायदे होते है पहला तो दूसरे Youtubers से सीखने को बहुत कुछ मिलता है और दूसरा आप Youtube channel उनकी ऑडियंस तक पहुंचता है। जिससे की वह आपके चैनल पर विजेट करके उसे सब्सक्राइब भी कर सकते है।

Social Media का यूज करें

दोस्तों आज के समय में अधिकतर लोग अपना ज्यादातर समय Social Media प्लेटफॉर्म जैसे Facebook, Instagram, Twitter आदि पर विताते है।

ऐसे मैं आप अपने यूट्यूब चैनल का लिंक या फिर वीडियो का लिंक अपने सभी सोशल मीडिया हैंडल्स पर शेयर जरूर करें और उसके YouTube Channel या Video के बारे में अपने Social Media फॉलोअर या फ्रेंड्स को बताएं। इससे आप फॉलोअर या फ्रेंड्स आपके YouTube Channel पर विजेट करेंगे और उसे सब्सक्राइब भी करेंगे।

Google Ads का इस्तेमाल करें

दोस्तों अगर आप अपने यूट्यूब चैनल पर बहुत ही कम समय में सब्सक्राइबर बढ़ाना चाहते हैं तो आप गूगल एड्स के माध्यम से अपने यूट्यूब चैनल को प्रमोट कर सकते हैं Google Ads गूगल का एक प्लैटफॉर्म है जो आपको अपने वीडियो की पेड प्रमोशन करने की अनुमति प्रदान करता है।

दोस्तों Google Ads का इस्तेमाल करके आप अपनी वीडियो को एक टारगेट ऑडियंस तक पहुंचा सकते हैं और अपने Subscriber बढ़ा सकते है। दोस्तों आप गूगल एड्स पर अपने बजट और गोल को सेट कर सकते है और अपनी वीडियो की परफॉर्मेंस को भी आसानी से ट्रेक कर सकते हैं। Google ads से आपको बहुत ही कम समय में ज्यादा View और Subscriber मिल सकते है पर गूगल एड्स का इस्तेमाल करने के लिए पहले आपके YouTube channel पर 8 से 10 वीडियो अपलोड होनी चाहिए तभी आप Google Ads से अपने Youtube Video को प्रमोट कर सकते है।

Comments और Questions के उतर दें

जब लोग आपके वीडियो पर Comments करते है या फिर आपके कोई Questions पुछते हैं, तो तुरंत और अच्छे से सोच-समझकर उत्तर देना है, दोस्तों इससे पता चलेगा कि आप अपने Subscriber से जुड़े हुए हैं और आप उनकी प्रतिक्रिया की परवाह करते हैं।

Feedback लें और गलतियां सुधारने के कोशिश करें

इसमें आप अपने व्यूजर से वीडियो के बारे में पूछिए कि उन्हें उसमें क्या अच्छा लगा और क्या अच्छा नहीं लगा। Feedback लें दो सबसे बड़े फायदे होते है पहला तो जो व्यूवर आपके जो चाहता है उसे वह क्वालिटी कंटेंट और वेल्यू दें और दूसरा ये की आप अपनी वीडियो में की जाने वाली गलियों को सुधार सकते है। व्यूवर से फ्रीडबैक लेने के लिए आप इन तरीकों को अपना सकते है:

  • आप Comments के माध्यम से Feedback ले और Reply करें
  • आप अपने सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से फीडबैक ले सकते हैं और उन्हें अपनी वीडियो में मेंशन कर सकते है।
  • आप Polls या surveys create कर सकते है और उसके रिजल्ट को एनालाइज कर सकते हैं।

धैर्यवान और सुसंगत रहें

दोस्तों एक सफल यूट्यूब चैनल बनाने में समय और मेहनत दिनों लगती है। आप यह उम्मीद छोड़ दीजिए की आपको रातों-रात बहुत सारे Subscriber मिल जायेंगे। बस बढ़िया कंटेंट बनाते रहें, अपने Youtube Channel को प्रमोट करें और अपने Subscriber के साथ कॉमेंट के जरिए, Qna करके और लाइव स्ट्रीम करके बातचीत करते रहें, और अंततः आपको परिणाम दिखाई देंगे।

FAQ’s: YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye से संबंधित कुछ प्रश्न

YouTube पर Subscriber बढ़ाने के लिए क्या करें?

दोस्तों YouTube पर Subscriber बढ़ाने के लिए आपको इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातों पर अमल करना है। अगर आप ऐसा करते है तो आपके सब्सक्राइबर आवश्यक बढ़ेंगे।

क्या Video की Quality इंपोडेंट है सब्सक्राइबर्स बढ़ाने के लिए?

जी हां, बेहतर वीडियो क्वालिटी और कंटेंट से सब्सक्राइबर प्राप्त करने के चांस बढ़ते हैं।

Youtube SEO कैसे किया जाता है?

विडियो के Titles, Descriptions, Tags, और Captions में Relevant Keywords का इस्तेमाल करें।

1000 सब्सक्राइबर पूरे होने पर कितना पैसा मिलता है?

दोस्तों 1000 सब्सक्राइबर पूरे होने पर आपको किसी भी तरह का कोई भी पैसा नहीं मिलता है। आपको केवल View के पैसे मिलते है।

Youtube पर 1000 सब्सक्राइबर कैसे पूरे करें?

दोस्तों Youtube पर 1000 सब्सक्राइबर कैसे पूरा करे ये कोई मुश्किल काम नहीं है। इसके बार आपको ऊपर आर्टिकल में पूरा विस्तार से बताया है इसके लिए आपको आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा।

निष्कर्ष (Free Me YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye)

दोस्तों आज इस आर्टिकल में हमने आपको YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye इसके बारे में विस्तार से बताया है और मुझे पूरी उम्मीद है कि आप लोग अब अच्छे से जान गए होने की Free में YouTube Par Subscriber Kaise Badhate Hai।

दोस्तों माना की ये थोड़ा सा मुश्किल काम है पर ऐसा भी नहीं है आप इसे नहीं पर पाएंगे। एक बार आपको ट्राई तो करना पड़ेगा। उसके बाद ही आपको रिजल्ट देखने को मिलेगा। दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो और इसमें कुछ सीखने को मिला हो तो इसे इसमें दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

ये भी पढ़े:-

Rate this post

Spread the love

Leave a Comment