WinZO App Se Paise Kaise Kamaye -2023 (एकदम Genuine तरीका)

Spread the love

अगर आप गेम खेलने में रुचि रखते है और गेम खेलकर पैसा कमाना चाहते हैं तो WinZO आपके लिए एकदम से ही ऑप्शन हो सकता है। WinZO एक Paise Kamane Wala App है जिसपर आपको 70+ से ज्यादा गेम्स देखने को मिल जायेगी उनमें से एप अपनी फेवरिट गेम खेलकर पैसे कमा सकते है। पर एक मिनट रुकिए क्या हुआ आप WinZo के बारे में नहीं जानते तो घबराने के कोई बात नहीं इस आर्टिकल में हम आपको WinZo App Kya Hai और WinZO App Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे।

जैसे की इस इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे WinZo App क्या है, WinZo App को कैसे डाउनलोड करें, WinZo App में अकाउंट कैसे बनाएं, WinZo App से पैसे कैसे निकाले, WinZo App में पैसे कैसे ऐड करें इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार दे बताने वाले है तो इस लिए इस आर्टिकल को अंत तक पूरा जरूर पढ़े।

तो चलिए फिर बिना समय गवाएं इस आर्टिकल में आगे जानते है WinZO App क्या है और WinZO Se Paise Kaise Kamaye।

Table of Contents

WinZO App क्या है (What is WinZO App in Hindi)

WinZO Gold App एक तरह का Paise Kamane Wala Gaming Application है जिसमें आपको 70 से भी ज्यादा Games देखने को मिल जाती है जिसे खेलकर आप WinZo App से पैसे कमा सकते है।

WinZo App पर आए दिन कई तरह के कंटेस्ट होते है जिसमें हिस्सा ले और इसके साथ आप इस एप्लीकेशन पर Fantasy Game भी खेल सकते है बिलकुल वैसे ही जैसे MPL और Dream 11 पर खेलते है।

इसके साथ ही WinZo Game App पर कमाए हुए पैसों को Paytm UPI और Bank Transfer के माध्यम से Withdrawal कर सकते है।

महत्वपूर्ण बिंदुविवरण
एप्लीकेशन का नामWinZO Game App
डाउनलोड ऑप्शनWinzo Game Download
Referral Codeorymhrl2
WinZO Game App की ऑफिशियल वेबसाइटhttps://www.winzogames.com/
पेमेंट विड्रॉल मेथडUPI, Paytm, Bank Transfer

WinZo App Download करके Install कैसे करें (How to download and install WinZo App)

दोस्तों WinZo App आपको गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं मिलेगा, लेकिन इसे आप ब्राउजर के माध्यम से डाउनलोड करके इंस्टाल कर सकते है। WinZo App को अपने फोन में डाउनलोड करके इंस्टाल करने के लिए नीचे बताए गए कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करें –

Step 1: WinZo App को डाउनलोड करके इंस्टॉल करने के लिए सबसे पहले अपने डिवाइस में Google को ओपन करें।

WinZO App Se Paise Kaise Kamaye

Step 2: फिर सर्च बार में WinZo लिखकर सर्च करें। सर्च रिजल्ट में सबसे ऊपर आपको WinZo की ऑफीशियल वेबसाइट मिल जाएगी उसे ओपन करें।

WinZO App Se Paise Kaise Kamaye

Step 3: WinZo की ऑफीशियल वेबसाइट पर आने के बाद आपको Download & Now का एक ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करे WinZo App (Winzo Download apk) को डाउनलोड कर लें।

WinZO App Se Paise Kaise Kamaye
WinZO App Se Paise Kaise Kamaye

Step 4: जब WinZo Application डाउनलोड हो जाए, तब इसे अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लें।

WinZo Game App में अकाउंट कैसे बनाएं (How to create an account in WinZo Game App)

दोस्तों जब आप अपने मोबाइल में WinZo App को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेते है तो इसके बाद अगला स्टेप होता है इसमें अकाउंट बनाने का। विंजो एप पर अकाउंट बनाने का पूरा प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप नीचे बताया हुआ है इसे फॉलो करें –

Step 1: WinZo App पर अकाउंट बनाने के लिए WinZo Application को अपने मोबाइल में ओपन करें और अपनी पसंदीदा भाषा चुने और कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करें।

Step 2: अब आप अपने 10 अंकों का मोबाइल नंबर एंटर करें और Send A Code के बटन पर क्लिक करें।

Step 3: अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जायेगा जो अपने आप ही वेरीफाई हो जाएगा।

Step 4: इसके बाद Enter Your Name पर क्लिक करें और अपना नाम Enter करें फिर अपने Avatar को सलेक्ट करें और कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करें।

इस तरह से दोस्तों विंजो एप पर आसानी से आपका अकाउंट बन जाएगा।

WinZo App का इस इस्तेमाल कैसे करें (How to use this WinZo App)

दोस्तों WinZo App को अपने मोबाइल में डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लिए, इसमें अकाउंट भी बना लिया अब हम आगे जानेंगे WinZo App का इस्तेमाल कैसे करें। तो दोस्तों में आपको बता दूं कि विंजो एप का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है, लेकिन आपको किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो इसलिए हमने आपको WinZo App का इस्तेमाल कैसे करे इसके बारे में नीचे पूरा विस्तार से बताया है।

Winzomania – सबसे पहला ऑप्शन आपको देखेंगे को मिलता है Winzomania का। जिसमें आपको ढेर सारी गेम्स देखेंगे को मिल जायेगी। आप जो भी गेम खेलना।चाहते है उस गेम पर क्लिक करके है वो डाउनलोड हो जायेगी फिर आप उस गेम को खेले सकते है।

Worldwar – इस ऑप्शन में WinZo App पर जो भी Contest चल रहे होते वो देखने को मिल जाएंगे। Contest मैं भाग लेने के लिए आपको कुछ मामूली सी फीस लगती है जैसे कि 2, 5 या 10 रूपये इसलिए आपको कुछ पैसे अपने WinZo Wallet में ऐड करने होते हैं। जब आप Contest जीतते है तो उसके बदले में आपको कुछ पैसे भी मिलते है।

दोस्तों जब भी आप कांटेस्ट में पार्टिसिपेट करते हैं तो इसमें आपको टीम बनाकर खेलना होता है आप किस टीम के साथ खेलेंगे एक दोस्त पर निर्भर होता है जिसमें 2 टीमें होती हैं उदाहरण के लिए टीम विराट कोहली और टीम दूसरी महेंद्र सिंह धोनी इन दोनों टीमों में से आपको एक टीम यानी एक कार्ड चुनना होता है।

कंटेस्ट के खत्म होने पर अगर आपकी टीम जीत जाती है तो जीता हुआ पैसा सभी पार्टिसिपेट करने वाले खिलाड़ियों में एक बराबर बंट जाता है। और अगर आपकी टीम कंटेस्ट हार जाती है तो आपको एक भी रुपए नहीं मिलता है दोस्तों इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा हो और आपकी टीम जीत रही हो तब भी आपको पैसे मिल जाते हैं।

Player Exchange – विंजो एप के ऑप्शन में आपको क्रिकेट के जो भी मैच हो रहे है उनका लाइव स्कोर देखने को मिल जाता है और इस ऑप्शन में आप प्लेयरस को छोटे मोटे अमाउंट में खरीद और बेच भी सकते हैं।

Fantasy League – दोस्तों Fantasy League के ऑप्शन में आपको 2 तरह की गेम मिलती है पहली क्रिकेट और दूसरी फुटबॉल। इसमें आपको टीम बनानी होती है जैसे की ड्रीम 11 पर बनाते है, अगर आपकी बनाई हुई टीम अच्छा प्रदर्शन करती है और अच्छा रैंक प्राप्त करती है तो आप इसमें लाखों रुपए कमा सकते हैं।

WinZO Store – WinZO Store में आपको Gaming and Eports, E-commerce and Online, Top Deals, Entertainment, Glossary and Home Essentials, Food and Drink, Fashion and Lifestyle और Travel ये सब ऑप्शन देखने को मिलते हैं जिनमें आपको अच्छा खासा ऑफर मिलता है।

Promotion – इस ऑप्शन में आपको बहुत सारे एप्लीकेशन एंड गेम देखने को मिल जाते हैं जो प्रमोशन के लिए होते हैं आप इन्हें डाउनलोड भी कर सकते हैं।

WinZO App में Game कैसे खेले (How to play game in WinZO App)

दोस्तों विंजो एप मैं गेम खेलना बहुत ही आसान है बस आपको अपने मोबाइल फोन में विंजो एप को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेना है फिर उसके बाद अपना अकाउंट बना लेना है और कुछ पैसे ऐड करके आसानी से गेम खेल सकते है और पैसे कमा सकते है।

अगर आप इस लिंक पर क्लिक करके WinZO App को Download करेंगे तो तो इसमें आपको 550 रूपये का बोनस मिलेगा है। उसके बाद आपको इसमें पैसे ऐड करने की कोई जरूरत नहीं है आप बोनस से मिले हुए पैसों से ही गेम खेल सकते है और पैसे कमा सकते है।

WinZO App Se Paise Kaise Kamaye (How to Earn Money from WinZo App)

दोस्तों जब आप विंजो एप के बारे में अच्छे से समझ चुके हैं यानी इस्तेमाल करना सीख चुके हैं अब आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा कि विंजो एप से पैसे कैसे कमाए।

तो दोस्तों मैं आपको बता दूं बिंदु एप से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं जिनके बारे में हमने आपको नीचे विस्तार से बताया हुआ है आप उन्हें अपना कर विंजो एप से पैसे कमा सकते हैं।

Game खेलकर WinZO App से पैसे कमाए

दोस्तों अगर आप विंजो ऐप को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेते हैं और उसमें अपना अकाउंट बना लेते हैं तो इसके बाद आपको WinZo पर बहुत सारी गेम देखने को मिलेंगी, जिन्हें खेलकर आप पैसा कमा सकते है।

जिनमें कुछ पॉपुलर गेम है – Fruit Samurai, Metro Surfer 2, Basketball, Blackjack Blitz, Dead Kill, Candy Match, Block Smasher और भी कई सारी Games इसमें देखने को मिल जाती है।

Spin To Win से पैसे कमाए

दोस्तों जब भी आप Winzo ऐप को ओपन करते हैं तो आपको एक Spin To Win का व्हील देखने को मिलता है जिसे अगर आप Spin करते है तो इसके आपको पैसे मिलते है।

दोस्तों Spin to Win में आप 2 रूपये से लेकर 1000 रूपये तक कमा सकते है। Spin to Win का व्हील आपको हर रोज एक बार Spin करने को मिलता है।

Fantasy Game खेलकर WinZO App से पैसे कमाए

दोस्तों विंजो एप पर कई सारी Fantasy League चलती रहती है जिनमें आप पार्टिसिपेट कर सकते है और अपनी जीते हुए पैसों को सीधा अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

दोस्तों जिस तरह से Dream 11 और My Circle 11 Fantasy App पर टीम बनाई जाती है ठीक उसी प्रकार WinZo App के Fantasy League वाले ऑप्शन में टीम बनानी पड़ती है अगर आपकी टीम जीती है और आप अच्छा रैंक प्राप्त करते हैं तो आपकी कमाई लाखों में होगी।

World War गेम खेलकर WinZO से कैसे कमाए

WinZO App के World War गेम में हिस्सा लेने के लिए आपको कम से कम 2 रूपये की जरूरत होती है, क्योंकि World War गेम में एंट्री 2 रूपये से शुरू होती है।

जैसे ही हमने आपको पहले ही बताया था कि World War गेम में आपको टीम के साथ खेलना होता है और जब आपकी टीम जीत जाती है तो पूरा पैसा पूरी टीम में एक बराबर बांट दिया जाता है।

Refer करके WinZO App से पैसे कमाए

विंजो एप में आप रेफर कर के भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं इसमें आपको एक रेफर पर सो रुपए मिलते हैं। मान लीजिए अगर आपने 1 दिन में 10 बन्दों को रेफर कर दिया तो आप हजार रुपए आसानी से 1 दिन का कमा सकते हैं।

पर हां इस बात का ध्यान रखें जब आपके रेफरल लिंक से 25 लोग WinZo App को डाउनलोड करेंगे तभी आप अपने उन पैसों को अपने बैंक अकाउंट में मंगवा सकते हैं।

WinZO App से पैसे कैसे निकाले (How to withdraw money from WinZO App)

दोस्तों विंजो ऐप पैसे निकालना बहुत ही आसान है इस एप में से आप कम से कम 3 रूपये Withdraw कर सकते है और इसमें आपको Withdraw करने के 3 ऑप्शन मिलते है Paytm, UPI और Bank Transfer।

दोस्तों यदि आप रेफर करके विंजो एप से पैसे कमाते हैं तो पहले आपको कम से कम 25 लोगों को रेफर करना होगा, उसके बाद ही आप उस पैसे को withdraw कर सकते हैं और यदि आप गेम खेल कर पैसा कमाते हैं तो आप कम से कम ₹3 तक withdraw कर सकते हैं।

WinZO App से पैसे Withdraw करने के लिए आपको विंजो एप के होम पेज पर सबसे नीचे वॉलेट का एक ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। इसके बाद इसमें आप Withdrawal के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने जीते हुए पैसे को Withdrawal कर सकते है।

WinZO App में पैसे कैसे ऐड करें (How to add money in WinZO App)

दोस्तों WinZo App में पैसा डालना Add करना भी बहुत ही आसान है। WinZO App में पैसे add करने के लिए आप विंजो एप के होम पेज पर वॉलेट का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें फिर Add Money के ऑप्शन पर क्लिक करके आप इसमें पैसे ऐड कर सकते हैं।

FAQ’s: WinZo Se Paise Kaise Kamaye से संबंधित कुछ सवाल

क्या WinZo App पर Game खेलने के पैसे मिलते है?

जी हां, WinZO App पर गेम खेलने के पैसे मिलते है क्योंकि यह एक Gaming Application हैं।

WinZO App पर गेम खेल कर हम दिन के कितने पैसे कमा सकते है?

आप दिन में 2 से 3 घंटे गेम खेलकर WinZO App से 300 से 400 रूपये तक कमा सकते है।

WinZO App को कैसे डाउनलोड करें?

WinZO App आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं कर सकते इस एप्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

WinZO App आप पैसे किस किस मेथड से विड्रोल कर सकते हैं।

WinZO App पर गेम खेलकर अपने अपने जीते हुए पैसों को Paytm, UPI or Bank Transfer के माध्यम से Withdrawal कर सकते है।

निष्कर्ष

अगर आप गेम खेलने में दिलचस्पी रखते हैं तो आप WinZo App को डाउनलोड कर सकते है और गेम खेलकर पैसे कमा सकते है। इस आर्टिकल WinZo App Kya Hai को पढ़ने के बाद आपको यह तो मालूम होंज्या होगा की WinZo App Se Paise Kaise Kamaye। दोस्तों मैं आशा करता हूं की आपको अपना यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा और इसे पढ़ने में आपको मजा आया होगा। आपसे एक गुजारिक है की इस आर्टिकल को दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ताकि वो भी WinZO Se Paise Kaise Kamaye यह जान पाए धन्यवाद।

ये भी पढ़े-

Rate this post

Spread the love

Leave a Comment