YouTube Channel Kaise Banaye: YouTube वर्तमान में दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो-शेयरिंग प्लेटफ़ॉर्म है। यहां पर आपको हर तरह की वीडियो देखने को मिल जाएगी, चाहे वो Music video, Travel video Sports video, Comedy Video या फिर Educational Video हो। अगर आपके पास भी कोई टैलेंट है और आप उसे दुनिया को दिखाना चाहते हैं तो ऐसे में आपके लिए YouTube एक बेहतरीन ऑप्शन है। यूट्यूब चैनल बनाकर आप ऑनलाइन पैसा तो काम ही सकते हैं इसी के साथ ही लोकप्रियता भी हासिल कर सकते हैं।
YouTube चैनल बनाना बहुत ही आसान है। आप अपने मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर से कुछ ही मिनटों में अपना चैनल बना सकते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको YouTube Channel Kaise Banaye इसका पूरा प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप बताने वाले है अगर आप भी अपना एक YouTube Channel Create करना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक पूरा जरूर पढ़े।
YouTube Channel Kaise Banate Hai यह जानने से पहले यह जान लेते है यूट्यूब क्या है।
YouTube क्या है
यूट्यूब एक ऑनलाइन वीडियो Watching and Sharing प्लेटफार्म है जिसमें आप ऑनलाइन वीडियो देख सकते है, वहीं चाहे तो वीडियो अपलोड भी कर सकते हैं असल में यूट्यूब को 2005 में को Chad Hurley, Steve Chen और Jawed Karim नामक तीन व्यक्तियों ने बनाया था जिसे 2006 में गूगल ने खरीद लिया था।
यूट्यूब पर आप हर तरह के वीडियो अपलोड हैं, जैसे कि म्यूजिक वीडियो, फिल्में, टीवी शो, एजुकेशनल वीडियो, कॉमेडी वीडियो, स्पोर्ट्स वीडियो और न्यूज वीडियो इत्यादि।
YouTube एक ऐसी video sharing service हैं जिसमें यूजर आसानी video upload, watch, comment और share कर सकते हैं। तो चलिए अब बिना समय गवाएं जानते हैं यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं।
यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं (How to Create Youtube Channel)
अगर आप भी उत्साहित हैं यह जानने के लिए कि यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं तो इसके लिए आपको आगे बताएं गए सभी स्टेप्स को एकाग्रता से पढ़ा होगा।
Youtube Channel बनाने के लिए आपको अलग से अकाउंट बनाने के जरूरत नहीं, अगर आपके पास पहले से ही गूगल अकाउंट यानी कि जीमेल आईडी है तो। उस गूगल अकाउंट का इस्तेमाल करके आप YouTube में साइन इन कर सकते है और उसी Gmail ID से अपना YouTube Channel Create कर सकते है।
हम यह मान कर चलते है की आपके पास पहले से ही एक Google Account यानी की Gmail ID मौजूद है।
एक जरूरी सूचना: अगर आप मोबाइल में अपना यूट्यूब चैनल बनाना चाहते हैं तो मोबाइल में वेब ब्राउज़र ओपन करके उसकी सेटिंग में जाकर डेस्कटॉप मोड को ऑन कर ले इससे आपके मोबाइल में भी यूट्यूब का वेबसाइट डेस्कटॉप की तरह ओपन होने लगेगा।
Step 1: यूट्यूब चैनल बनाने के लिए सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल में किसी भी वेब ब्राउज़र को ओपन करना होगा फिर YouTube की ऑफिशल वेबसाइट www.Youtube.com को सर्च करके और ओपन कर लेना है।
Step 2: अपने डिवाइस में यूट्यूब की ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करने के बाद आपको कुछ इस तरह का इंटरफेस दिखाई दे रहा होगा जैसे कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं। अब वहां पर आपको सबसे ऊपर राइट साइड में Sign in का आइकन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करें और अपने उसी जीमेल आईडी से जो आपके पास मौजूद है उससे Login कर लेना है।

Step 3: एक बार Login होने के बाद आपको ऊपर राइट साइड में जीमेल अकाउंट पर प्रोफाइल फोटो लगी एक आइकन दिखेगा, उस पर क्लिक करना है।

Step 4: क्लिक करने के बाद आपको बहुत से ऑप्शन दिखेंगे, उनमें से आपको Create a Channel के ऑप्शन सलेक्ट करके उस पर क्लिक कर देना है।

Step 5: जैसे ही आप क्रिएट चैनल के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने एक पेज खुलकर आ जाएगा जिसमें आपको अपने Channel का नाम, Handle और Profile Picture यानी की Logo सेट करना होगा। इसके बाद नीचे आपको Create Channel के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

Create Channel के ऑप्शन पर क्लिक करते ही सक्सेसफुली आपका YouTube Channel Create हो चुका है। यदि आपको अपने चैनल को अट्रैक्टिव बनाना है तो आपको कस्टमाइज चैनल पर क्लिक करना होगा जहां पर आपको बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे जिनका इस्तेमाल करके आप अपने चैनल को कस्टमाइज कर सकते हैं।
एक प्रोफेशनल यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं
दोस्तों यहां तक आपने यह तो जान लिया है कि New YouTube Channel कैसे बनाएं। यदि आप अपने YouTube चैनल को और अधिक प्रोफेशनल बनाना चाहते हैं, तो आपको कुछ अतिरिक्त बातों का ध्यान रखना होगा।
YouTube Channel Logo
आपको अपने चैनल के नाम के समरूप YouTube Channel का एक अच्छा सा Logo बनाना होगा। यदि आपको नहीं पता है कि logo कैसे बनाते हैं तो इसके लिए आप यूट्यूब पर Logo बनाने की वीडियो देख सकते हैं वहां पर आपको Logo बनाने से संबंधित ढेर सारी वीडियो देखने को मिल जायेगी।
YouTube Channel Art
जब भी कोई व्यूवर्स किसी के भी चैनल को ओपन करता है तो उसकी नजर सबसे पहले Channel Art पर जाती है तो इसलिए अपने यूट्यूब चैनल का Channel Art अच्छे से डिजाइन करें जिसे देखते ही पता चले कि आपका चैनल किस टॉपिक के ऊपर है। Channel Art रिकमेंड साइज 2560 x 1440 pixels हैं।
YouTube Channel Intro
ज्यादातर सभी प्रोफेशनल यूट्यूब चैनल में एक चैनल इंट्रो जरूर होता है जो वीडियो शुरू होने से पहले हमें दिखाई देता है जो आपने किसी दूसरे की वीडियो में जरूर देखा होगा। इसलिए आप भी एक बढ़िया सा चैनल इंट्रो क्रिएट करें जिसमें आपके चैनल का नाम और लोगों होना चाहिए, हां पर इस बात का ध्यान रखें इंट्रो ज्यादा लंबा नहीं होना चाहिए।
Links
आप अपने यूट्यूब चैनल पर सोशल मीडिया जैसे की फेसबुक इंस्टाग्राम ट्विटर लिंकडइन और वेबसाइट इत्यादि के लिंक जरूर ऐड करें।
YouTube Channel About
अपने चैनल के अबाउट सेक्शन में अपने चैनल के बारे में लिखें जैसे की आपका चैनल किस टॉपिक के ऊपर है आप उस पर किस तरह की videos upload करेंगे और इसी के साथ अबाउट सेक्शन अपना कांटेक्ट नंबर या ईमेल आईडी जरूर ऐड करें।
YouTube Playlist
वीडियो Playlist क्रिएट करें और अपने वीडियो को उन में organize करें। ऐसा करने से व्यूवर्स को आपके कंटेंट को आसानी से एक्सप्लोर करने में मदद मिलेगी।
YouTube Channel Kaise Banaye Video
यूट्यूब चैनल बनाकर उसे पैसे कैसे कमाए
दोस्तों जब एक बार आप अपना यूट्यूब चैनल बना लेते हैं तो उससे पैसे कमाने के लिए आपको मोनेटाइजेशन क्राइटेरिया को पूरा करना होगा। मोनेटाइजेशन क्राइटेरिया को पूरा करने के लिए आपको अपने चैनल पर एक साल में 500 सब्सक्राइबर और 3000 वॉच हॉर्स या 90 दिनों में 3 मिलियन यूट्यूब शॉर्ट व्यू कंप्लीट करने होंगे। जब एक बार आप मोनेटाइजेशन क्राइटेरिया को पूरा कर लेते हैं तो आप अपने चैनल गूगल ऐडसेंस के माध्यम से मोनेटाइज करके पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।
दोस्तों गूगल ऐडसेंस ही एक ऐसा तरीका नहीं है जिसके माध्यम से अपने यूट्यूब चैनल से पैसे कमा सकते है इसके अलावा भी बहुत सारे तरीके हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपने यूट्यूब चैनल से महीने के अच्छे खासे यानी कि लाखों रुपए कमा सकते हैं।
अगर आप यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जानना चाहते हैं इसके लिए मैं आपकोबेक राय देना चाहता हूं की एक बार आप हमारे इस आर्टिकल YouTube Se Paise Kaise Kamaye को जरूर पढ़ें। इसमें आपको यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी
FAQ’s: YouTube Channel Kaise Banaye से संबंधित कुछ प्रश्न
2023 में अपना खुद का एक यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं?
यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं इसका पूरा प्रोसेस आपके ऊपर आर्टिकल में विस्तार से स्टेप बाय स्टेप बताया हुआ है उसे फॉलो करके आप आसानी से अपना YouTube Channel Create कर सकते हैं।
यूट्यूब चैनल का नाम क्या रखे?
दोस्तों आप अपने यूट्यूब चैनल का नाम एकदम यूनिक और कैची रखें जो आपके कंटेंट से रिलेटेड हो।
यूट्यूब चैनल बनाने के लिए कितने पैसे लगते हैं?
यूट्यूब चैनल बनाने के लिए एक भी रुपए नहीं लगता यह बिल्कुल फ्री है।
क्या एक यूट्यूब चैनल से अच्छे पैसे कमा सकते हैं?
जी हां आप एक यूट्यूब चैनल से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, पर ये तब है जब आपका चैनल अच्छा खासा पॉपुलर हो जाए।
निष्कर्ष
मुझे यकीन है की आप लोगों को मेरा यह आर्टिकल YouTube Channel Kaise Banaye पसंद आया होगा मेरी हमेशा से ही यही कोशिश रही है कि मैं अपने पाठकों तक सही और सटीक जानकारी पहुंचा सकूं इसलिए हमने आपको इस आर्टिकल में स्टेप बाय स्टेप पूरा विस्तार से बताएं है कि कैसे आप अपना खुद का एक यूट्यूब चैनल बना सकते हैं।
यदि इस आर्टिकल को लेकर आपके मन में कोई प्रश्न है या आप चाहते हैं कि इसमें हम कुछ अपडेट करें तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते हैं।
दोस्तों अगर आपको हमारा यह आर्टिकल YouTube Channel Kaise Banaye अच्छा लगा हो और आपको कुछ नया सीखने को मिला हो, तो इस जानकारी को अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ जरूर शेयर करें।
ये भी पढ़े:-
- WhatsApp Channel Kaise Banaye
- WhatsApp Channel Kaise Hataye
- Gmail Account Delete Kaise Kare
- Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye