YouTube Shorts Video Viral Kaise Kare ये है 11 जबरदस्त तरीके

Spread the love

नमस्ते दोस्तों, मेरा नाम है Sachin Sharma और Tech Ittila में आप सभी का स्वागत है। दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम आपको YouTube Shorts Video Viral Kaise Kare इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।

दोस्तों वर्तमान समय में ज्यादातर सभी लोग लॉन्ग कंटेंट देखने या पढ़ने के बजाए शॉर्ट कंटेंट देखना या पढ़ना पसंद करते है इसका जीता जागता उदाहरण है Instagram Reel, Google Web Stories, YouTube Shorts जो अभी के समय ट्रेंडिंग में है। क्योंकि अधिकांश लोग अपना आधे से ज्यादा समय इन शॉर्ट कंटेंट पर यूज करने वाले प्लेटफार्म पर बिताना पसंद करते हैं।

दोस्तों अगर आप भी एक शॉर्ट विडियो क्रिएटर है और YouTube Shorts पर वीडियो अपलोड कर रहे है और आपको वीडियो वायरल नहीं हो रही है तो चिंता करने की कोई बात नहीं क्योंकि आज इस आर्टिकल में मैं आपको कुछ ऐसी YouTube Short Video Viral Trick के यानि तरीकों के बारे में बताऊंगा। अगर आप उनको फॉलो करके YouTube Shorts Video बनाते है तो आपकी YouTube Short Video Viral होने के पूरे पूरे चांस है ये मैं दावे के साथ कह सकता हूं इस लिए इस लेख को अंत तक पूरा जरूर करें।

तो चलिए फिर बिना समय गवाएं जानते है YouTube Short Video Viral Kaise Kare.

YouTube Shorts Video Viral Kaise Kare । 11 तरीके यूट्यूब शॉर्ट विडियो वायरल करने के

दोस्तों नीचे में आपको कुछ तरीके बता रहा हूं अगर आप इन्हें फॉलो करके अपनी YouTube Short Video बनाते है तो आपकी Short Video Viral होने के पूरे पूरे चांस है।

Engaging Content बनाए

दोस्तों सबसे पहले यह बात आपको यह पता होना चाहिए की किसी भी वीडियो को वायरल करने में यह सबसे जरूरी होता है। दर्शकों को अंत तक देखने के लिए अपने शॉर्ट्स विडियोज पर रोकना ।

इस लिए आपका कंटेंट एकदम दिलचस्प, मज़ेदार या जानकारीपूर्ण होना चाहिए ताकि जब भी कोई यूजर या व्यूवर आपकी विडियोज पर आए तो उसे पूरा अंत तक देखकर जाए।

Trending Topics पर Videos बनाएं

दोस्तों जब भी आप अपने YouTube Channel के लिए वीडियो बनाए चाहे हो लॉन्ग वीडियो हो या शॉर्ट वीडियो हो यह देखते रहना चाहिए की इंटरनेट की दुनिया में क्या चल रहा है यानी ये ट्रेंड में क्या चल रहा है।

इसलिए हमेशा Latest Trends साथ अप-टू-डेट रहें और Popular Topics से रिलेटेड कंटेंट पर वीडियो बनाएं। इससे आपके वीडियो के सर्च किए जाने और शेयर किए जाने की संभावना काफी जायदा बढ़ जाती है।

आकर्षक Title लिखे

दोस्तों टाइटल एक ऐसी चीज है जो यह सुनिश्चित करता है की वीडियो पर क्लिक करे या ना करें। इसलिए अपनी वीडियो लिए ऐसा लिखे जो व्यूअर्स का ध्यान आकर्षित करे और वीडियो ओपन करने को जिज्ञासा जगाए।

आकर्षक Thumbnail बनाए

दोस्तों थंबनेल जो देखकर ही व्यूअर्स वीडियो को ओपन करते है इसलिए अपनी वीडियो के एक आकर्षक थंबनेल बनाए। जो वीडियो की टॉपिक को सटीक रूप से दर्शाता हो और थंबनेल को देखने में आकर्षक बनाने के लिए चमकीले रंगों, स्पष्ट इमेजेस और बड़े टेक्स्ट का इस्तेमाल करें।

Relevant Hashtag का इस्तेमाल करें

दोस्तों हैशटैग्स वीडियो पर Reach बढ़ाने के लिए एक बहुत ही शानदार तरीका है।अपने को अधिक लोगों द्वारा देखे जाने के लिए हैशटैग एक शानदार तरीका है।

तो इसलिए जब भी आप वीडियो या YouTube Short अपलोड करते समय Relevant Hashtag का इस्तेमाल जरूर करें, इससे आपके शॉर्ट्स उन हैशटैग के सर्च रिजल्ट परिणामों में दिखाई देंगे।

Social Media Platforms पर अपने YouTube Shorts को शेयर करें

दोस्तों अपने YouTube Shorts Video को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे की ट्विटर, इंस्टाग्राम, फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करें करें।

Collaboration करे

अपने Niche से संबधित दूसरे क्रिएटर्स के साथ Collaboration करें इससे आप नई ऑडियंस पहुंचेंगे और अपने शॉर्ट्स को ज़्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने का एक बहुत ही शानदार तरीका है।

प्रतियोगिताएं और उपहार दें। अपने शॉर्ट्स को लेकर उत्साह पैदा करने और लोगों को उन्हें साझा करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए प्रतियोगिताएं और उपहार देना एक शानदार तरीका है।

Music और Sound Effects का उपयोग करें

दोस्तों जब भी आप अपने YouTube Shorts यानि Short Videos बनाए तो Music और Sound Effects का उपयोग जरूर करें क्योंकि वीडियो में Music और Sound Effects का उपयोग करने से Audience Retention बढ़ता है।

Audience Retention बढ़ने से वीडियो के वायरल होने के पूरे पूरे चांस बढ़ जाते है।

Consistency बनाए रखे

दोस्तों हमेशा Consistency बनाएं रखे आप अपने YouTube Channel पर जितने अधिक शॉर्ट्स बनाते हैं, आपके वायरल होने की संभावना उतनी ही ज्यादा होती है। इसलिए आप नियमित रूप से नए शॉर्ट्स वीडियो पोस्ट करते रहे।

धैर्य रखें

किसी भी वीडियो को वायरल होने में समय लगता है। अगर आपकी वीडियो यानि YouTube Shorts Viral नहीं हो रहे है, तो निराश न हों। बस जैसे काम कर एह है वैसे ही काम करते रहे और बढ़िया कंटेंट बनाते रहें। एक न एक दिन आपके शॉर्ट्स वायरल हो जायेंगे और आप फेमस हो जायेंगे।

मस्ती में वीडियो बनाए

दोस्तो वीडियो बनाने में आपको मजा आना चाहिए। यदि आप वीडियो बनाना एक काम की तरह देख रहे हैं और सीरियस होकर वीडियो बना रहे हैं, तो यह आपके वीडियो में साफ साफ दिखाई देगा। इसलिए मजे वीडियो बनाए जिसमें आपको मजा आए।

तो दोस्तों ये कुछ तरीके है जिन्हें आप फॉलो करते है तो आपके YouTube Short Video के वायरल होने के चांस 100 प्रतिशत हो जाते है।

FAQ’s : YouTube Shorts Video Viral Kaise Kare से संबधित कुछ सवाल

  1. YouTube शॉर्ट्स क्या हैं?

    YouTube shorts एक short वर्टिकल वीडियो फॉर्मेट हैं जिसे YouTube के द्वारा लॉन्च किया है इसमें आप 15 सेकेंड से लेकर 60 सेकेंड तक की Short Video बनाकर अपलोड पर सकते है।

  2. मैं अपने YouTube शॉर्ट्स को वायरल कैसे कर सकता हूँ?

    मैं आपको एक बात बता देता हूं कि वीडियो को वायरल करने का कोई मूलमंत्र नहीं है, ऊपर आपको जो जो तरीके बताए है अगर आप इन्हें फॉलो करके अपनी शॉर्ट वीडियो बनाते है तो आपकी वीडियो के वायरल होने के चांस कई गुना बढ़ जाते है।

  3. क्या मैं YouTube Shorts से पैसे कमा सकता हूं?

    जी हां, बिलकुल आप YouTube Shorts Fund, YouTube Shorts Monetize करके और YouTube Shorts के माध्यम से Affiliate Marketing करके पैसे कमा सकते है।

  4. YouTube Shorts में कितने Hashtags का उपयोग करना चाहिए।

    YouTube Shorts में ज्यादा से ज्यादा 3 Hashtag का उपयोग करना चाहिए।

  5. YouTube Shorts अपलोड करने का सही टाइम क्या है?

    दोस्तों आप अपना यूट्यूब शॉट्स वीडियो तब अपलोड कर सकते हैं जब आपकी ऑडियंस सबसे ज्यादा एक्टिव हो यह चेक करने के लिए कि आपकी ऑडियो सबसे ज्यादा कब एक्टिव रहती है। अपने यूट्यूब स्टूडियो में वहा पर एनालिटिक्स के ऑप्शन पर क्लिक करें वहां पर आपको ऑडियंस का एक ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करके आप देख सकते हैं कि किस समय आप की ऑडियंस सबसे ज्यादा एक्टिव रहती है उसमें अपना यूट्यूब शॉट अपलोड करें।

निष्कर्ष

दोस्तों मुझे पूरी उम्मीद है की मैंने आप लोगों को YouTube Shorts Video Viral Kaise Kare बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है और मैं उम्मीद करता हूं कि आप लोग YouTube Short Viral Kaise Kare इसके बारे में अच्छे से समझ गए होंगे।

मेरी मेरे पाठकों से गुजारिश है इस जानकारी को अपने अपने पड़ोसियों, रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ताकि जो लोग YouTube Shorts से माध्यम से फेमस होना चाहते है और पैसे कमाना चाहते है। बस मुझे आप लोगों के साथ की ज़रूरत है ताकि ऐसी ही नई नई जानकारियां में आप तक पहुंचा सकूं।

हमेशा से मेरी यही कोकिश रहती है की मैं आपने पाठकों की मदद करूं इसलिए इस आर्टिकल YouTube Shorts Video Viral Tricks को लेकर आपके मन में कोई भी संदेह है तो आप हमसे पूछ सकते है मैं आपके संदेह को दूर करने की पूरी पूरी कोशिश करूंगा।

आपको हमारा यह आर्टिकल YouTube Short Video Viral Kaise Kare कैसा लगा हमें कमेंट में जरूर बताएं ताकि आपके विचारों के माध्यम से हमें भी कुछ सीखने को मिले और कुछ सुधारने को मिले।

ये भी पढ़े-

1/5 - (1 vote)

Spread the love

1 thought on “YouTube Shorts Video Viral Kaise Kare ये है 11 जबरदस्त तरीके”

Leave a Comment