Email ID Kaise Banaye । सिर्फ 2 मिनट में सीखिए ईमेल आईडी कैसे बनाते है?

Spread the love

Email ID Kaise Banaye अगर आप लोग भी गूगल पर यही सर्च कर सकते है कि मुझे ईमेल आईडी बनाना है जो आज हम आपको Computer और Mobile दोनों पर ही Google Gmail Account बनाना सिखाएंगे।

दोस्तों आज के समय में दुनिया इतनी डिजिटल हो चुकी है कि सभी के पास Email ID (Email Address) होना बहुत ही जरूरी है इसलिए आज इस आर्टिकल के हम विस्तार से जानेंगे की अपना Official Email ID कैसे बनाए? चलिए फिर बिना समय गवाएं इस आर्टिकल की शुरुआत करते हैं जिसका मुख्य टॉपिक है ईमेल आईडी कैसे बनाएं?

ईमेल आईडी कैसे बनाते है यह जानने से पहले यह जाते है Email ID क्या है?

Email ID क्या है? (What is Email in Hindi)

ईमेल का पूरा नाम “इलेक्ट्रॉनिक मेल” है। ईमेल एक इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन मेथड है जिसे अगर आसान भाषा में समझे तो ईमेल का इसेमाल इंटरनेट के माध्यम से मैसेज या डाटा को भेजने या प्राप्त करने के लिए किया जाता है।

ईमेल मैसेज भेजने के लिए आपको ईमेल एड्रेस की जरूरत होती है। ईमेल एड्रेस एक यूनिक आइडेंटिफायर होता है, जो एक तरह से आपकी ऑनलाइन आइडेंटिटी होती है।

ईमेल के माध्यम से आप किसी भी तरह का डॉक्यूमेंट, फाइल, टेक्स्ट, वीडियो इत्यादि चीजों को साथ में अटैच करके दूसरे व्यक्ति के गूगल अकाउंट या ईमेल अकाउंट पर सेंड कर सकते हैं इसके लिए आपको उस व्यक्ति का ईमेल एड्रेस पता होना चाहिए।

आज के समय में एक व्यक्ति के पास ईमेल आईडी होना बहुत ही जरूरी है अगर आपके पास जीमेल अकाउंट नहीं है चिंता करने की कोई बात नहीं। जीमेल अकाउंट बनाने से पहले आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि जीमेल क्या होता है और जीमेल का फुल फॉर्म क्या है? ताकि आपको अपना गूगल अकाउंट बनाते समय किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो।

जीमेल क्या है? (What is Gmail in Hindi)

जीमेल एक ईमेल सर्विस है जो गूगल द्वारा उपलब्ध करवाई जाति है। जीमेल की शुरुआत 1 अप्रैल 2004 में हुई थी और इसके बाद ये धीरे धीरे पॉपुलर हो गया है।

गूगल जीमेल एक वेब-बेस्ड ईमेल प्रोग्राम है जिसे आप किसी भी वेब ब्राउजर में कर एक्सेस सकते हैं।

जीमेल के माध्यम से आप अपने दोस्तों, परिवार वालो और रिश्तेदारों को या आपका कोई बिजनेस तो अपने क्लाइंट्स को ईमेल भेज सकते हैं, और उनके द्वारा भेजे गए ईमेल को पढ़ सकते हैं। ईमेल में आप अटैचमेंट डॉक्यूमेंट, फोटो, वीडियो, आर्टिकल भी भेज सकते हैं।

जीमेल आपको 15GB तक का फ्री स्टोरेज प्रोवाइड करता है जिसमें आप अपने ईमेल, अटैचमेंट, फोटो और वीडियो इत्यादि स्टोर करके रख सकते हैं।

जीमेल का फुल फॉर्म (Gamil Full Form)

हमने ऊपर तो पहचान लिया कि जीमेल क्या होता है अब हम जानेंगे जीमेल का फुल फॉर्म क्या है।

जीमेल का Full Form होता है Google Mail । क्योंकि Gmail को Google के द्वारा ही बनाया गया है।

आइए दोस्तों अब जानते हैं जीमेल आईडी कैसे बनाते हैं ( Create New Email ID)

Email ID कैसे बनाए (New Email Id Kaise Banaye)

आज के समय में सभी के पास ईमेल आईडी होना बहुत ही जरूरी है Google Gmail गूगल की एक फ्री सर्विस है जहां पर आप अपना इमेल आईडी बना सकते हैं तो चलिए फिर बिना समय गवाएं स्टेप बाय स्टेप जानते है Email ID बनाने का पूरा प्रोसेस।

Step-1. Email id बनाने के लिए सबसे पहले अपने डिवाइस में क्रोम ब्राउजर को ओपन करें।

Step-2. फिर गूगल सर्च बॉक्स में gmail.com लिखकर सर्च करें आप इस लिंक पर क्लिक करके सीधा ही जीमेल पर पहुंच जाएंगे।

Step-3. अब आपको कुछ इस इंटरफ़ेस दिखाई दे रहा होगा जैसे कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं। हमें नया Gmail Account बनाना है इसलिए Create Account के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Email ID Kaise Banaye

Step-4. Create Account पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पॉपअप खुलकर आ जायेगा जिसमें आपको तीन ऑप्शन दिए होंगे पहला For myself दूसरा For my child और तीसरा To manage my business.

Email ID Kaise Banaye

इसमें से आपको सबसे पहले For myself के ऑप्शन को चुनना है।

Step-5. अब आपके सामने Create your Google Account का पेज खुलकर आ जायेगा । इस फॉर्म में आपको कुछ डिटेल भरनी होगी।

Email ID Kaise Banaye

First Name – तो सबसे पहले आपको First Name का Box दिखाई दे होगा उसमें अपना First Name भरना है।

Last Name – फिर Last Name वाले बॉक्स में आपको अपना Last Name भरना है।

Username – इस बॉक्स में आपको वो नाम भरना है जिस नाम से आप Email ID बनाना चाहते है।

Password – अब अपना Password क्रिएट करें। इस बात का ध्यान रखें कि आपका पासवर्ड स्ट्रांग होना चाहिए लेकिन आसान भी हो ताकि आपको याद रहे।

Confirm – इसमें फिर से अपना Password भरे और Next पर क्लिक करें।

Step-6. अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा जिसमें आपको Verify your mobile number का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा ।

Email ID Kaise Banaye

तो इसमें अपना मोबाइल नंबर भरे और next के बटन पर क्लिक करे।

Step-7. अब मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उस OTP ko भरकर Verify के बटन पर क्लिक करें।

Email ID Kaise Banaye

Step-8. Verify पर क्लिक करते ही आपके सामने Welcome to Google का पेज खुलकर आ जायेगा।

जिसमें सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर दिखाई देगा जो आपने भरा होगा।

अब आपको एक रिकवरी ईमेल एड्रेस का बुक्स दिखाई दे रहा होगा अगर आपके पास पहले से ही कोई ईमेल आईडी है तो आप इस वक्त में डाल सकते हैं नहीं तो आप इसे छोड़ सकते हैं।

अपना डेट ऑफ बर्थ डालें और अपना जेंडर सलेक्ट करके Next पर क्लिक करें।

Step-9. अब आपके सामने Get more form your number का पेज खुलकर आएगा आप Yes,I’m in पर क्लिक करें।

Email ID Kaise Banaye

Step-10. Yes,I’m in पर क्लिक करने के बाद आपके सामने टर्म एंड कंडीशन का पेज खोलकर आ जाएगा जिसे नीचे स्क्रोल करे और I Agree पर क्लिक करें।

बधाई हो बस इतना सा ही काम था Email ID यानि Gmail id बन चुकी है। अब आप अपनी ईमेल आईडी से किसी को भी मेल कर सकते हैं।

मोबाइल से ईमेल आईडी कैसे बनाएं

अगर आप यह जानना चाहते हैं कि मोबाइल से ईमेल आईडी कैसे बनाएं, तो हम आपको बता दें कि मोबाइल में भी ईमेल आईडी बनाने का सेम ही प्रोसेस है । बस आपको अपने मोबाइल में क्रोम ब्राउजर को ओपन करना है और ऊपर बताए हुए पूरे प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना है।

निष्कर्ष (Email ID Kaise Banaye Hindi Me)

इस आर्टिकल में हमें आपको एकदम आसान भाषा और आसान तरीके से बताया है कि Email ID kaise Banate Hai. अब हमें पूरी उम्मीद है कि आप अपना Email Account Create कर सकते है।

अगर आपके मन में इस आर्टिकल Email ID Kaise Banaye को लेकर कोई भी प्रश्न है या आप हमे कोई सुझाव देना चाहते है तो आप हमें निचे कॉमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें और इस आर्टिकल को अपने सोशल मिडिया हेंडल जैसे Facebook, Instagram, Whatsapp पर शेयर करना न भूले।

ये भी पढ़े

Rate this post

Spread the love

Leave a Comment