क्या आप जानता चाहते है कि Amazon Seller Kaise Bane? तो आप बिलकुल सही आर्टिकल पर आए है आज इस आर्टिकल में हम आपको Amazon Seller Kaise Bane इससे जुड़ी सारी जानकारी जानकारी देने वाले जैसे है Amazon Seller क्या है? अमेजॉन सेलर बनाने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट जरूरी है, अमेजॉन सेलर बनाने के क्या क्या फायदे है और Amazon Seller Account Kaise Banaye, अमेजॉन सेलर बनकर पैसे कैसे कमाए।
तो दोस्तों Amazon Seller Kaise Bane यह जानने से पहले जाते है अमेजॉन सेलर क्या है?
अमेजॉन सेलर क्या है?
Amazon सेलर एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहां पर आप अपने प्रोडक्ट्स को बेच सकते हैं। Amazon Seller एक ऐसा प्रोग्राम है जिसकी शुरुआत Amazon ने की है जिसके माध्यम से आप अपने प्रोडक्ट्स को Amazon पर बेच सकते हैं।
अगर आप अमेज़न सेलर बनते हैं तो आप अमेज़न की वेबसाइट पर अपने प्रोडक्ट्स को लिस्ट कर सकते हैं और कस्टमर्स को अपने प्रोडक्ट्स को खरीदने के लिए उन्हें अमेज़न पर ला सकते हैं। अमेज़न सेलर के माध्यम से आप अपने प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन स्टोर के रूप में दिखा सकते सकते हैं, अपने प्रोडक्ट्स के लिए प्रचार कर सकते हैं और अपने कस्टमर्स के साथ ड्रेक्ट जुड़े रह सकते हैं।
अमेज़न सेलर के जरिए से आप अपने बिजनेस को एक बड़े स्तर तक ले जा सकते हैं और अपने कस्टमर्स के साथ एक लंबा समय तक जुड़े रख सकते हैं।
अमेजॉन सेलर बनने के फायदे
अमेजॉन सेलर बनने के आपको बहुत सारे फायदे मिलते है जोकि कुछ इस प्रकार है –
- जैसे की आप जानते ही है ऐमेज़ॉन कितनी बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी है आप इसमें Amazon Seller बनकर आप अपने प्रोडक्ट को हजारों लाखों लोगों तक पहुंचा सकते है और वो भी घर बैठे।
- अमेजॉन इतनी बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी है कि इसमें किसी भी तरह की धोखाधड़ी होने की संभावना बिल्कुल ना के बराबर है ।
- अमेजॉन में कस्टमर खुद आपके प्रोडक्ट तक आते हैं इसमें आपको अपने प्रोडक्ट का प्रचार करने की कोई जरूरत नहीं होती है।
- इसमें आपके प्रोडक्ट की बिक्री में बढ़ोतरी होती है क्योंकि आपका प्रोडक्ट लाखों लोगों तक पहुंच रहा है।
- Amazon एक बहुत ही बड़ी ई-कॉमर्स और भरोसेमंद कंपनी है जिसमें आप अमेजॉन सेलर बनकर अपने प्रोडक्ट की ब्रांडिंग बड़े स्तर तक कर सकते हैं।
- अमेजॉन सेलर बनकर आप अपने बिजनेस को घर बैठे ऑनलाइन ही आराम से हैंडल कर सकते हैं।
अमेजॉन सेलर बनने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
अगर आप अमेजॉन सेलर बनना चाहते है तो इसके लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट को जरूरत होगी तो बहुत ही जरूरी होते है जो नीचे बनाए गए है
- पैन कार्ड (Pan Card)
- GST नंबर (GST Number)
- मोबाइल नंबर (Mobile Number)
- ईमेल आईडी (Email ID)
- बैंक डिटेल (Bank Details)
- बिजनेस संबंधित जानकारी (Business Related Information)
- बिजनेस का नाम और एड्रेस (Business Name and Address)
Amazon Seller Kaise Bane
दोस्तों इस आर्टिकल का मैंने टॉकिप यही है जिसमे हम जानेंगे Amazon Seller Kaise Bane? नीचे स्टेप बाय स्टेप आपको अच्छे से बताया है कि आप कैसे Amazon Seller बन सकते है । तो इसलिए इस स्टेप्स को अच्छे से और ध्यान से पढ़कर फॉलो करें।
Step 1: अमेजॉन सेलर वेबसाइट पर जाए
दोस्तो अमेजॉन सेलर बनाने के लिए सबसे पहले आपको Amazon Seller का अकाउंट ओपन करना होगा ।
Amazon Seller Account बनाने के लिए आप सबसे पहले Amazon Seller Central वेबसाइट पर जाए। वहां पर आपको Start Selling का एक ऑप्शन दिखाई देखा जैसा की आपको नीचे इमेज में दिख रहा है उस पर क्लिक कीजिए।

Step 2: अमेजॉन में अकाउंट बनाए
अब आपके सामने एक नया खुलकर आ जायेगा जिसमें आपको लॉगिन करने को कहा जाएगा। अगर आपका प्लेस ही Amazon पर अकाउंट है तो आप Username और Password इंटर करे लॉगिंग कर लीजिए ।
अगर आपके पास अमेजॉन अकाउंट नहीं है तो आप नीचे Create your Amazon Account पर क्लिक कीजिए और निम्न जानकारी को इंटर करके अकाउंट बना लीजिए।

Your Name – अपना नाम इंटर कीजिए।
Mobile Number – अपने 10 अंको का मोबाइल नंबर इंटर कीजिए।
Email ID – ईमेल आईडी इंटर करना ऑप्शनल है पर आप हमारी माने तो अपना इमेल आईडी भी इंटर कीजिए।
Password – अब एक स्ट्रॉन्ग पासवर्ड इंटर करे। पासवर्ड ऐसा बनाने कि वो स्ट्रॉन्ग भी हो और आसानी से याद भी रहे।
अब पूरी जानकारी इंटर करने के बाद नीचे Continue के बटन पर क्लिक कीजिए।
Continue पर क्लिक करते ही अगला पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपको OTP Verify करना होता है।
जो मोबाइल नंबर आपने इंटर किया है उस पर एक OTP आपको प्राप्त होगा उस OTP को Enter OTP वाले बॉक्स में इंटर करके OTP को वेरीफाई कर लीजिए।
अब आप अपनी Email ID और Password इंटर करके Amazon में लॉगिन कर लीजिए।
Step 3: अब अमेजॉन सेलर बनने के लिए रजिस्ट्रेशन करे
अमेजॉन सेलर बनने का प्रोसेस अब आपका शुरू होगा यह पूरा प्रोसेस टोटल 4 स्टेप्स में पूरा होगा तो इन स्टेप्स को थोड़ा ध्यान से फॉलो करे।
Amazon Seller बनने के लिए अब आपके सामने Register and Start Selling का पेज ओपन होकर आ जाएगा जैसा की आप नीचे इमेजेस में देख सकते है।

इसमें सबसे पहले आपको अपने बिजनेस नेम को इंटर करना होगा। तो इसमें आप अपने Business का नाम इंटर कीजिए और नीचे Seller Agreement वाले को बॉक्स को टिक कीजिए और नीचे Continue वाले बटन पर क्लिक कीजिए।
Step 4: स्टोर नाम रखे, केटेगरी चुनी और बिजनेस नाम इंटर करे
अब आपके सामने नया पेज खुल जायेगा। जिसमें आपको अपने स्टोर का नाम देना होगा, केटेगरी चुननी होगी और बिजनेस एड्रेस इंटर करना होगा ( बिजनेस एड्रेस वो होगा जहां से अमेजॉन आपके प्रोडक्ट को पिक करेगा)

तो सबसे पहले अपने स्टोर का नाम इंटर कीजिए फिर केटेगरी चुनिए और उसके बाद बिजनेस एड्रेस इंटर कीजिए।
सारी जानकारी इंटर करने के बाद नीचे Continue वाले बटन पर क्लिक कीजिए।
Step 5: Shipping Method सलेक्ट करे
अब आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा जिसमें आपको Shipping Method को सलेक्ट करना होगा। इसमें आपके पास 3 ऑप्शन होते है (पर ये डिपेंड करता है आपके एरिया के ऊपर जैसे की मेरे पिन कोड पर इसमें मुझे 2 ऑप्शन मिले है)

- Fulfilment by Amazon (FBA)
- Amazon Easy Ship
- Self Ship
Fulfilment by Amazon (FBA)
अगर आप इस ऑप्शन के साथ जाते है तो इसमें आपके जो प्रोडक्ट होते है उन्हें आपको अमेजॉन के वेयरहाउस में स्टोर करना होता है जब भी कोई कस्टमर ऑडर करना है तो अब प्रोडक्ट अमेजॉन की टीम के द्वारा पैक करके शिप कर दिया जाता है।
Amazon Easy Ship
Amazon Easy Ship में जो भी प्रॉडक्ट होते है वो सेलर के पास ही स्टोर रहते है । जब भी कोई कस्टमर ऑडर प्लेस करता है तो अमेजॉन लोग आपसे उस प्रोडक्ट को पिक करते है और कस्टमर तक पहुंचाते है, लेकिन इसमें आपको प्रोडक्ट को पैक करके रेडी रखना होता है।
Self Ship
Self Ship में सेलर को खुद ही प्रोडक्ट पैक करके शिप करना पड़ता है।
इनमें से आप कोई भी Shipping Method सलेक्ट कर सकते है हमारी माने तो आप Amazon Easy Ship Shipping Method को सलेक्ट कीजिए और नीचे नेक्स्ट क्लिक कीजिए।
Step 6: 2 Step Verification Ebable करे
अब 2 Step Verification को Ebable कर लीजिए।

Step 7: Tex Details इंटर करे
अब आपको Tex Details इंटर करनी होगी। जिसमें आपको अपना GST Number और Pan Card Number इंटर करना होगा।

तो GST Number और Pan Card Number इंटर कीजिए और नेक्स्ट पर क्लिक कीजिए ।
Step 8: अन्य जानकारी इंटर करे
नेक्स्ट पर क्लिक करते ही आप सीधा डैशबोर्ड पर पहुंच जाएंगे। अब इसमें आपको कुछ ओर जानकारी इंटर करनी होगी कैसे की

- बैंक डिटेल इंटर कीजिए।
- शिपिंग चार्जेस कितना रखना चाहते हैं वो डालिए आप चाहे तो शिपिंग फ्री भी रख सकते हैं।
- अपने हस्ताक्षर करें आप चाहे तो एक खासी पेज पर अपने हस्ताक्षर करके उसे अपलोड भी कर सकते हैं।
- प्रोडक्ट टैक्स कोड (आपके पास है तब इसे इंटर करें अन्यथा से छोड़ दें)
यह सब जानकारी इंटर करने के बाद नीचे Launch Your Business पर क्लिक करें आप सीधा सेलर डैशबोर्ड पर पहुंच जाएंगे।
हर प्रोडक्ट के ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने प्रोडक्ट को लिस्ट कर सकते हैं।
तो यह था वह पूरा प्रोसेस जिसे आप स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके अमेजॉन सेलर बन सकते हैं।
प्रोडक्ट को अमेजॉन सेलर अकाउंट में कैसे लिस्ट करें
सेलर डैशबोर्ड मैं आपको एड प्रोडक्ट का एक ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कीजिए। अब अपने प्रोडक्ट की बेसिक डिटेल जैसे की फोटो उसका प्राइस आदि मार्केटप्लेस में ऐड कीजिए।
बस इतना सा ही काम था आपका प्रोडक्ट अमेजॉन सेलर अकाउंट में ऐड हो चुका है अब जब भी कोई कस्टमर है आपके प्रोडक्ट को खरीदेगा तो उसका सीधा पैसा आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगा।
अमेजॉन सेलर बनकर कैसे कमाए
हमने ऊपर जाना अमेजॉन सेलर कैसे बनते है और अपने प्रोडक्ट को कैसे Amazon Seller Account में अपने प्रोडक्ट को ऐड करे है दोस्तों अब हम जानेंगे अमेजॉन सेलर बनकर कैसे कमा सकते है । आपके द्वारा ऐड किए हुए प्रोडक्ट को अमेजॉन कस्टमर को अपने खर्च के आधार दिखाता है।
जब भी किसी कस्टमर को आप का प्रोडक्ट पसंद आता है और उसे Buy Now फिर जाकर आर्डर प्लेस करता है तब अमेजॉन के कुछ लोग आपसे उस प्रोडक्ट को पिक कर लेते हैं। इसके लिया आपको प्रोडक्ट को पैड करके रेडी रहना होता है ।
जब आपका प्रोडक्ट कस्टमर को डिलीवर हो जाता है तो उसके 7 के अंदर अंदर पैसे सीधे आपके बैंक अकाउंट में आ जाते हैं । इसकी सारी जानकारी आप अपने अमेजॉन सेलर अकाउंट के डैशबोर्ड पर देख सकते हैं।
इस तरह से आप अमेजॉन सेलर बनकर पैसे कमा सकते हैं।
अमेजॉन सेलर के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स
- प्रोडक्ट की साफ सुथरी (Clear) और हाई क्वालिटी इमेज अपलोड करें।
- अपने लिए एक सही केटेगरी को सलेक्ट करें।
- क्वालिटी प्रोडक्ट सेल करें जिससे आपकी अच्छी रेटिंग प्राप्त हो।
- प्रोडक्ट में अच्छे से और सही से कीवर्ड का यूज करें।
- अपने प्रोडक्ट को एकदम रेडी रखे ताकि डिलीवरी में किसी तरह देरी न हो।
- आप फ्री Shipping रख सकते है।
SEO क्या है और कैसे करते है? | ब्लॉग कैसे बनाये? |
Memes Meaning in Hindi | Instagram से पैसे कैसे कमाए |
गूगल से पैसे कैसे कमाए | ChatGPT क्या है? |
FAQ’s : अमेजॉन सेलर बनने से संबधित कुछ प्रश्न
अमेजॉन पर किस तरह का सामान बेच सकते हैं?
आप अमेजॉन पर किसी भी तरह का सामान बेच सकते हैं।
क्या मैं बिना GST Number अमेजॉन सेलर बन सकता हूं?
जी नहीं आप बिना GST के अमेजॉन सेलर नहीं बन सकते है।
Amazon Seller Registration करने के क्या चार्जेज है?
Amazon Seller Registration करने के लिए किसी भी तरह का कोई चार्जेज नहीं है।
सामान की डिलीवरी होने जाने के बाद कितने दिन में पैसा मिलता है?
जब आपका सामान डिलीवर हो जाता है तो 7 दिन के अंदर अंदर आपकी पेमेंट आपको मिल जाती है।
निष्कर्ष
दोस्तों मैं उम्मदी करता हूँ की आप अच्छे से समझ और जन गए होंगे कि Amazon Seller Kaise Bane. अगर फिर भी आपके मन में कोई डाउट है तो आप निचे कमेंट कर सकते है। अगर आपको हमारे द्वारा शेयर की गई यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने सोशल मिडिया प्लेटफार्म जैसे कि Facebook, Instagram आदि पर शेयर करें और इसी तरह नै नै जानकारी के लिए गूगल पर सर्च करे Techittila.com धन्यवाद!
1 thought on “Amazon Seller Kaise Bane? | How to Sell on Amazon”