Memes Meaning in Hindi : आज के समय में कोई भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे की Facebook, Instagram, WhatsApp, Twitter या Telegram या फिर कोई सोशल मीडिया वेबसाइट क्यूं न हो है जगह बहुत सारे Memes देखने को मिल जाते है जिनमें कई तरह के Memes होते है जैसे की Funny Memes, Sed Memes, Informational Memes, Inspiration Memes इत्यादि और आप उन्हें पसंद भी बहुत ज्यादा करते होंगे । लेकिन क्या आप जानते हैं Meme Meaning क्या होता है Meme को हिंदी में क्या कहते है, Meme Kaise Banate Hai?
अगर नहीं तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है आई इस आर्टिकल में हम आपको Meme in Hindi और Memes के बारे में विस्तार से बताएंगे । तो इस लिए इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े ।
Memes Meaning in Hindi
Meme एक भाव या बरताब होता है जो बड़ी ही तेजी से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक पहुंच जाता है जिस तरह Chair का Meaning हिंदी में कुर्सी होता है, Apple का Meaning सेब होता है । पर Meme का कोई ओर Meaning नहीं होता है इसे हिंदी और अंग्रेजी में Meme ही खाते है ।
पिछले कुछ सालों से इंटरनेट पर Memes का काफी दबदबा रहा है और आज भी बहुत फेमस है । कभी-कभी तो लगता है Meme शब्द एक दम नया है और इंटरनेट पर ट्रेंड हो रहा है । दोस्तों पर ऐसा बिल्कुल भी नहीं है Memes कोई नई चीज नहीं है सबसे पहले न का इस्तेमाल 1976 में किया गया था । धीरे धीरे लोग Memes को बहुत ज्यादा पसंद करने लगे और आज के समय में इंटरनेट पर Memes का ही दबदबा है ।
Memes Meaning in Hindi : Meme एक विचार या व्यवहार होता है एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक फैलता है ।
Richard Dawkins नामक एक व्यक्ति ने सन 1976 में अपनी ‘The Selfie Gene’ नाम की एक बुक प्रकाशित की थी उसी बुक में पहली बार Memes प्रयोग हुआ था इसलिए Richard Dawkins को Memes का जनक भी कहा जाता है । Meme शब्द को Mimeme शब्द से लिया गया है जिसका अर्थ होता है
Richard Dawkins के अनुसार जिसका अर्थ होता है विचारों और सांस्कृतिक घटनाओं के प्रसार को समझाने में विकासवादी सिद्धांत (Evolutionary Principles in Explaining The Spread of Ideas and Cultural Phenomena.)
यह अर्थ होता है Original Meme का जोकि Richard Dawkins बताया गया है । लेकिन Ineternet Meme का मीनिंग कुछ और होता है ।
Ineternet Meme सन 1990 में Usenet (World Wide Discussion System) के द्वारा सबसे पहले शेयर किया गया था। कुछ समय बाद Rickrolling Meme नाम का यह वीडियो इंटरनेट पर बहुत ही वायरल हुआ था जिसे 2005 में यूट्यूब पर शेयर किया गया था । इस Meme Video को लोगों ने काफी पसंद किया था और दबाके शेयर किया था । तबसे इंटरनेट पर में Meme का ट्रेंड आ गया ।
Memes के प्रकार (Types of Memes)
वैसे देखा जाए तो Memes के लिए कोई एक ऐसा टॉपिक फिक्स नहीं है आप किसी भी टॉपिक के ऊपर meme बना सकते है, लेकिन कुछ ऐसे टॉपिक है जिनपर शुरुआत से लेकर अभी तक memes बनाते आ रहे है और वह बहुत फेमस टॉपिक है ।
- Classic Memes
- Dank Memes
- Education Mems
- One-Hint Wonder Memes
- Trenders Memes
- Series Memes
Classic Memes
Classic Memes यह एक बहुत ही फेमस memes कटागिरी है इस तरह के Memes में एक इमेज होती है जिसमें एक जन की फोटो होती है और उसके ऊपर Impact Font में Text लिखा होता है ।

Classic Memes को लोगों के द्वारा बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है । दबाके शेयर किया जाता है । इस तरह के memes सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी तेजी से वायरल होते है ।
Dank Memes
इस तरह के Memes बहुत मजेदार होते है क्योंकि इन्हें एक यूनिक आइडिया के साथ बनाया जाता है । इस तरह के Memes ज्यादातर Popular TV show, Viral Content, Movies, Politics और Games पर बनते है ।
Education Mems
इस तरह के memes लोगों के लिए बहुत ही ज्ञानदायक होते है क्योंकि यह Memes Education से जुड़े होते है और इसमें किसी भी। प्रकार की समस्या हो उसका समाधान Memes के जरिए एक बहुत ही फनी तरीके से शेयर किया जाता है ।
One-Hint Wonder Memes
यह Rere Memes होते है इस तरह के Memes सबसे अच्छे से Memes माने जाते है । इस टाइप के Memes को सिर्फ एक बार ही बनाये जाते है आसान तरीके से समझे तो इस टाइप के Memes को सिर्फ एक काम के लिए ही बनाया जाता है । उदाहरण के लिए एक बहुत ही अच्छी सी इमेज के ऊपर कैप्शन लिखकर उसे शेयर कर दिया जाता है ।
Trenders Memes
कुछ ऐसे Memes जो कुछ समय इंटरनेट पर बहुत ही ज्यादा वायरल होते हैं और फिर गायब हो जाते हैं उन्हें Trenders Memes कहते है । इस तरह के मींस काफी तेजी से वायरल होते हैं और सबका ध्यान अपनी ओर खींच लेते हैं ।
Series Memes
जैसे कि नाम से ही पता चल रहा है Series Memes । इस तरह के Memes में एक पूरा कलेक्शन रेडी किया जाता है ।
Meme के फायदे (Benefits of meme)
जैसे कि आपको मालूम ही है meme बहुत ही जल्दी वायरल होते हैं और लोग इन्हें बहुत ज्यादा लाइक, और शेयर करते है । अगर कोई Meme पर अपना Instagram या Facebook Page बनाता है ट्रेंडिंग टॉपिक और वायरल कंटेंट पर meme बनाकर डालते है तो पूरे पूरे चांस हैं कि आपके पेज पर फॉलोअर्स की संख्या काफी तेजी से बढ़ेगी।
आप तो यह जानते हैं meme को मजे के लिए शेयर किया जाता है पर क्या आप जानते हैं यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से पैसे कमाने का मुख्य सोर्स है ।
जब आपके पेज पर फॉलोवर की संख्या बढ़ेगी तो आपके पेज की ब्रांड वैल्यू भी बढ़ेगी जिससे ब्रांड और पेड़ प्रमोशन के लिए आपको डायरेक्ट रिक्वेस्ट आएंगी ।
Meme कैसे बनाएं (How to Make Meme)
हमने ऊपर जाना Memes Meaning in Hindi, Memes के प्रकार, इसके क्या क्या फायदे है अब बारी आती है Meme कैसे बनाएं ।
देखा जाए तो Memes बनाना कोई बड़ी कठिन काम नहीं है आजकल मार्केट में ऐसे बहुत सारे Online Tools है जिनसे आप Memes बना सकते है । आज ऐसे में मैं आपको Free meme Maker tool पर Meme बनाना सिखाएंगे जिसका नाम है Imgflip.com। तो चलिए फिर शुरू सकते है में बनाना ।
स्टेप 1
सबसे पहले Imgflip.com वेबसाइट पर जाइए।
स्टेप 2
जिस फोटो का आप Meme बनाना चाहते है उस फोटो को Unload New Template पर क्लिक करके Upload कर लीजिए ।

स्टेप 3
अगर आप कोई फोटो अपलोड नहीं करना चाहते है तो आप Imgflip में पहले से ही इनविल्ड फोटो होती है जिनका आप इस्तेमाल कर सकते है ।
स्टेप 4
अब फोटो पर text लिखने के लिए आपको 2 Text Box मिल जायेगे, अगर आपको और Text Box की जरूर है तो आप ओर भी add कर सकते हैं आप टेक्स्ट का कलर और एलाइनमेंट चेंज कर सकते है ।

स्टेप 5
अब Text Box में Text add करें Text Add करते ही आपका Memes बनकर तैयार है अब आप Generate Meme पर क्लिक करे । आप चाहे तो आप इस Meme को सीधा Facebook, Twitter, Pinterest, Reddit, WhatsApp और Gmail पर शेयर कर सकते है ।

10 Best Memes Download Website
- Gifbin
- Tenor
- Giphy
- YuckSauce
- Me.Me
- KnowYourMeme
- 9GAG
- Quickmeme
- Memedroid
- MemebaseCheezburger
निष्कर्ष
दोस्तों आज आपने Funny Meme, Dank Memes बहुत देखे होंगे उम्मीद करता हूं कि आप अच्छे से जान गए होंगे Memes Meaning in Hindi क्या होता है और Memes Kaise Banate hai. अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो उसे शेयर करना ना भूले और आपका कोई भी सवाल हो या आप कोई सुझाव देना चाहते हो तो कमेंट जरूर करें ।
ये भी पढ़े –
2 thoughts on “Memes Meaning in Hindi । Meme क्या है और इसे कैसे बनाते है?”