2023 में Blog Kaise Banaye और इससे पैसे कैसे कमाए?

Spread the love

Blog Kaise Banaye? अगर आप इंटरनेट से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है तो ब्लॉग इसका सबसे अच्छा माध्यम है। आप ब्लॉग से महीने के लाखों रूपये कमा सकते है। अगर आप भी ब्लॉगिंग से कैसे कमाना चाहते ही तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है इस आर्टिकल में आप जाएंगे गूगल पर Blog Kaise Banaye यानी Blogger Par Free Blog Kaise Banaye, WordPress Par Blog Kaise Banaye पूरा विस्तार से जानेंगे।

इस आर्टिकल में आपको फ्री और पैसे लगाकर ब्लॉग कैसे बनाए दोनों तरीकों के बारे में बताया है तो इसलिए इस आर्टिकल पर पूरा जरूर पढ़े और ही पूरी उम्मीद है की आप आर्टिकल को पढ़ने के बाद बहुत ही आसानी से अपना खुद का ब्लॉग बना सकते है तो चलिए Blog Kaise Banate hai यह जानने से पहले जानते ही Blog Kya Hota हैं।

Table of Contents

ब्लॉग क्या होता है? (What is a blog in Hindi)

First Blog Kaise Banaye यह जानने से पहले यह समझ लेते है कि ब्लॉग क्या होता है ब्लॉग एक आधुनिक वर्ड है जो ऑनलाइन दुनिया में उपलब्ध जानकारी, विचार और अनुभवों को शेयर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। ब्लॉग एक तरह की lवेबसाइट होती है जो इंटरनेट पर मौजूद होती है और जिसमें लेख, फोटो, वीडियो आदि शामिल होते हैं।

ब्लॉग अन्य सामाजिक मीडिया से भिन्न होता है क्योंकि यह एक वेबसाइट के रूप में मौजूद होता है जो समय के साथ निरंतर अपडेट होता रहता है। ब्लॉग आमतौर पर एक निश्चित विषय के बारे में लिखा जाता है जिसमें ब्लॉगर अपने विचार और अनुभवों को साझा करते हैं।

Blog बनाने से पहले Blogging के लिए कौन से टॉपिक का चुनाव करें?

ब्लॉग बनाने से पहले आपको यह सुनिश्चित करना होता है कि आप किस टॉपिक पर अपना ब्लॉग बनाना चाहते हैं । आज के समय में Blogging के लिए सबसे Trending Topic List यह है। अगर आप इन में से किसी भी Topic उत्सुक हैं तो आप उसका नाम लिखकर हमें कमेंट में जरूर बताएं ।

Arts & EntertainmentAutos & Vehicles
FinanceInternet & Telecom
TravelFood & Drink
Home & GardenScience
GamesNews
HealthComputer & Electronics
Beauty & FitnessBooks & Literature
Pets & AnimalsBusiness & Industrial
SportsReal Estate
Jobs & EducationReference

सही Domain और Blog Name कौन सा सलेक्ट करें?

ब्लॉग का टॉपिक डिसाइड करने के बाद बारी आती है नए ब्लॉग के लिए सही Domain Name और ब्लॉग का नाम डिसाइड करने की ।

तो ऐसे में आपके लिए ये कुछ टिप्स है सही Blog Name और Domain Name सलेक्ट करने की जिन्हें आप ध्यान से समझे ।

अपने ब्लॉग का Domain Name और Blog Name हमेशा ही छोटा और आसान रखें, ताकि एक बार पढ़ते ही याद रहे।

अपने ब्लॉग का Domain Name सलेक्ट करते समय इस बात का खास ध्यान रखे कि आपके Domain Name में Blog Main Keyword जरूर होना चाहिए।

Domain URL बनाते समय किसी भी तरह कि स्पेशल करैक्टर का इस्तेमाल ना करें।

उदाहरण के लिए – आपने ब्लॉग का टॉपिक सलेक्ट किया है Travel तो आपके ब्लॉग का Domain Name होगा Travelgyani.com और ब्लॉग का नाम होगा Travel Gyani

कई प्रकार के ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म (Different Blogging Platforms)

हमने अपने ब्लॉग का टॉपिक डिसाइड कर लिया डोमेन नेम डिसाइड कर लिया और ब्लॉग नेम डिसाइड कर लिया अब ब्लॉक बनाने से पहले ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के बारे में जानना भी बहुत जरूरी है कई अलग-अलग ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म उपलब्ध हैं, कुछ सबसे लोकप्रिय ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म में शामिल हैं जोकि कुछ इस प्रकार है।

  • Blogger
  • WordPress
  • Medium
  • Tumblr
  • Ghost

Blogger

ब्लॉगर एक बहुत लोकप्रिय ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है जो उपयोग करने के लिए निःशुल्क है। Blogger गूगल का ही एक प्रोडक्ट है।

WordPress

वर्डप्रेस दुनिया में सबसे लोकप्रिय ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है, और इसका उपयोग दुनिया भर में लाखों ब्लॉगर्स द्वारा किया जाता है। यह एक ओपन-सोर्स प्लेटफॉर्म है, जिसका मतलब होता है कि यह उपयोग करने के लिए स्वतंत्र है और अधिक समायोजन योग्य है। WordPress में आप अपने लिए ब्लॉग बनाने के लिए हज़ारों टेम्प्लेट और प्लगइन्स इस्तेमाल कर सकते है।

Medium

Medium एक ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है जो गुणवत्तापूर्ण सामग्री पर केंद्रित है। यह उपयोग करने के लिए बिलकुल फ्री है, और यह उन ब्लॉगर्स के लिए बहुत अच्छा है जो व्यापक दर्शकों तक पहुँचना चाहते हैं। हालाँकि, यह वर्डप्रेस की तरह अनुकूलन योग्य नहीं है।

Tumblr

Tumblr आज के समय के खासकर युवा पीढ़ी के दर्शकों के बीच में काफी लोकप्रिय है इसमें दूसरे ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म की तुलना में एक अलग प्रारूप है। अगर आप Tumblr पहली बार विजेट करते है तो आपको इसका उपयोग करना थोड़ा सा कठिन लग सकता है।

Ghost

Ghost एक नया Blogging Platform है जो उन Bloggers के बीच लोकप्रियता हासिल कर रहा है जो एक सरल, अलप्तम प्लेटफॉर्म चाहते हैं जो उपयोग में आसान हो।

ब्लॉगर पर ब्लॉग कैसे बनाएं (Blogger Par Blog Kaise Banaye)

ब्लॉगर गूगल का ही एक प्रोडक्ट है जिसपर आप फ्री में ब्लॉग बना सकते है । तो चलिए फिर स्टेप बाय स्टेप जानते है ब्लॉगर पर ब्लॉग कैसे बनाए।

Step 1. Bogger की वेबसाइट पर जाये

ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाने के लिए सबसे पहले अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में वेब ब्राउजर ओपन कीजिए और सर्च बॉक्स में Bogger.com लिखकर सर्च कीजिए। अब सर्च रिजल्ट में आपको सबसे पहली वेबसाइट दिखाई देगी उसे ओपन कर लीजिए।

Step 2. Create Your Blog पर क्लिक करे

वेबसाइट को ओपन करने के बाद आपको कुछ इस दे दिखेगी जैसे की आपको नीचे इमेज में दिख रही है आपको उसमें CREATE YOUR BLOG का एक ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक कीजिए।

Blog Kaise Banaye

Step 3. Email ID से Blogger पर अकाउंट बनाये

अब आपको इसमें Email सलेक्ट करने के लिए कहा जाएगा आप अपनी जिस भी Email ID से Blogger पर अकाउंट क्रिएट करना चाहते है उस Email ID सलेक्ट कर लीजिए।

Step 4. अपने ब्लॉग का नाम (Title) लिखे

Email ID सलेक्ट करते ही ब्लॉगर पर आपका बन जाएगा । अब आप अपने ब्लॉग का जो भी नाम रखना चाहते है उसे Title Box में लिखकर Next के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए। (जैसा की आपको इमेज में दिखाया गया है)

Blog Kaise Banaye

Step 4. अपने ब्लॉग का URL बनाये

अब आपको अपने ब्लॉग का URL बनाना होगा । URL के जरिए ही यूजर आपके ब्लॉग पर तक आ पाता है । जो URL आप बनाना चाहते है अगर वो URL Name उपलब्ध नहीं है तो आप उससे मेल खाता हुआ URL बनाएं। URL बनाने के बाद Next के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।

Blog Kaise Banaye
Blog Kaise Banaye

फ्री ब्लॉगर में हमेशा ही Subdomain मिलता है जो को कुछ इस तरह से होता है Blogspot.com. आप एक अच्छा टॉप लेवल डोमेन खरीदकर अपने फ्री ब्लॉगर ब्लॉग के साथ कनेक्ट कर सकते है ।

Step 4. अपने ब्लॉग का Display Name लिखे

अगले स्टेप में आपको Display Name देना होगा। यहां पर आप अपने Blog पा नाम लिख सकते है । Display Name रखने के बाद Finish के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए ।

Blog Kaise Banaye
Blog Kaise Banaye

बस इतना सा ही काम था ब्लॉगर पर आपका फ्री में ब्लॉग बनकर तैयार है। अब अपने ब्लॉग में एक अच्छी सी थीम लगाएं और कस्टमाइज करे, जरूरी पेजेस बनाएं और आर्टिकल लिखकर पब्लिश करें।

वर्डप्रेस पर ब्लॉग कैसे बनाएं (WordPress Blog Kaise Banaye)

WordPress पर ब्लॉग बनाना उतना ही आसान है जितना की ब्लॉगर पर । WordPress दुनिया का सबसे पॉपुलर CMS (Contact Management System) हैं। यह एक ओपन सोर्स प्लेटफार्म है जिसपर आप Plugin और अच्छी थीम को मदद से एक बेहतरीन ब्लॉग बना सकते है तो आइए Blog Kaise Banaye Step By Step जानते है ।

Step 1. Domain और Hosting खरीदे

WordPress CMS पर ब्लॉग बनाने के लिए Domain और Hosting दोनों की आवश्यकता होती है । ऐसे में आप Hostinger की होस्टिंग के खरीद सकते है । जिसमें आपको एक साल के लिए फ्री डोमेन मिलता है ।

क्या आप एक वर्डप्रेस वेबसाइट बनाना चाहते है तो आप Hostinger की तरफ जा सकते है Hostinger बहुत ही सस्ते दामों पर अच्छी Web Hosting प्रोवाइड करवाता है | अगर आप Hostinger की वेब होस्टिंग लेते है तो आपको SSL Certificate और एक Domain फ्री मिलता है | अभी Hostinger की बेस्ट डील एक्टिवेट करने के लिए यहाँ पर क्लिक करें |

Step 2. Domain और Hosting को आपस में कनेक्ट करे

Domain और Hosting खरीदने के बाद आपको इन्हें आप में कनेक्ट करना होता है अगर आप दोनों को अलग अलग कंपनी से खरीदते है तो । अगर आप Domain और Hosting एक ही कंपनी से खरीदते है तो इसमें आपको इन्हें कनेक्ट करने की कोई जरूरत नहीं होती है, क्योंकि ये पहले से आपस में कनेक्ट होते है।

Step 3. Hosting में WordPress Install करे

अब होस्टिंग में WordPress को इंस्टाल कर कीजिए।

Step 4. WordPress में Login करे

WordPress इंस्टाल करने के बाद आपने wp admin में Login कीजिए।

Step 5. Theme लगाये और Customize करे

अब अपने ब्लॉग में एक अच्छी सी और लाइटबेट थीम लगाएं और अपने वर्डप्रेस ब्लॉग को कस्टमाइज कीजिए।

Step 6. Plugin Install करे

अब अपने वर्ल्डप्रेस ब्लॉग में जरूरी प्लगइन को इंस्टाल कीजिए।

Step. 7 Page बनाये और आर्टिकल लिखे

अपने वर्ल्डप्रेस ब्लॉग में सभी जरूरी पेजेस बनाए और आर्टिकल लिखना शुरू कीजिए ।

तो देखा आपने कितना आसान है WordPress पर ब्लॉग बनाना । आप भी इसी तरह वर्ल्डप्रेस पर अपना ब्लॉग सेटअप कर सकते है ।

एक सफल ब्लॉगर बनने की लिए कुछ महत्वपूर्ण बातें

अगर आपकी एक सफल ब्लॉगर बनना चाहते हैं तो कुछ बातों को ध्यान में जरूर रखें तभी आप ब्लॉगिंग में सफलता हासिल कर सकते हैं।

  • Blog बनाने के लिए एक सही Niche सलेक्ट करें । एक सही Niche ही आपको ब्लॉगिंग में फर्श से अर्श तक पहुंचा सकता है ।
  • ब्लॉग के लिए आर्टिकल लिखने से पहले अच्छे से Keyword Research करें तभी आर्टिकल लिखें ।
  • हमेशा SEO Friendly और User Friendly आर्टिकल लिखें। SEO Friendly आर्टिकल लिखने के आपका आर्टिकल गूगल में रैंक होगा और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा और आर्टिकल User Friendly होगा तो User बार बार आपके ब्लॉग पर विजेट करेगा ।
  • सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने ब्लॉग को प्रमोट करें।
  • अपने ब्लॉग में एक टाइम लेबल से आर्टिकल पब्लिश करें।
  • टाइम टू टाइम अपने ब्लॉग पर बैकलिंक भी जरूर बनाते रहें।
  • टाइम टू टाइम अपने पुराने आर्टिकल को अपडेट करते रहें।
  • आपके ब्लॉग पर जो भी एरर आए तो ठीक करें।

बस यही कुछ बाते है जिन्हें आपको ब्लॉगिंग में हमेशा याद रखना है ।

ब्लॉग से पैसे कैसे कमाएं (Blog Se Paise Kaise Kamaye)

ब्लॉग से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है जिनसे आप महीने के अच्छे खासे (यानी लाखों ) रूपये अपने ब्लॉग से कमा सकते है तो आइए जानते है फ्री ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए।

  • आप अपने ब्लॉग पर Ads दिखाकर पैसे कमा सकते है।
  • आप अपने ब्लॉग पर Google Adsense की एड्स लगाकर पैसे कमा सकते है । ज्यादातर सभी ब्लॉगर ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए Google Adsense का ही इस्तेमाल करते है।
  • आप अपने ब्लॉग के माध्यम से Affiliate Marketing करके पैसे कमा सकते है।
  • EBook बनाकर आप अपने ब्लॉग के माध्यम से उसे बेचकर पैसे कमा सकते है।
  • आप अपने ब्लॉग पर Guest Post को एक्सेप्ट करके पैसे कमा सकते है।
  • आप अपने ब्लॉग पर Sponser Post लिखकर पैसे कमा सकते है।
गूगल से पैसे कैसे कमाएChat GPT Kya Hai और इसे कैसे यूज करें
Top Best Hindi Blogs in IndiaKeyword Research कैसे करे
Instagram Account Permanently Delete कैसे करेंCaptcha Meaning in Hindi

FAQ’s Blog Kaise Banaye से संबंधित कुछ प्रश्न

  • क्या हम फ्री में ब्लॉग बना सकते है?

    जी हां बिलकुल आप blogger पर फ्री में ब्लॉग बना सकते है।

  • ब्लॉग कितने प्रकार के है?

    ब्लॉग 2 प्रकार के है पर्सनल ब्लॉग और प्रोफेशनल ब्लॉग।

  • ब्लॉग बनाने के लिए डोमेन खरीदना जरूरी है?

    अगर आप ब्लॉगर अपना ब्लॉग बना रहे हैं तो उसमें आपको एक फ्री में blogspot.com नाम का एक Subdomain मिल जाता है । अगर आप चाहे तो एक टॉप लेवल कस्टम डोमेन खरीद कर अपने ब्लॉगर ब्लॉग के साथ जोड़ सकते है । लेकिन आप वर्डप्रेस पर अपना ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको डोमेन और होस्टिंग की आवश्यकता होती है ।

  • WordPress ब्लॉग बनाने के लिए कौन को होस्टिंग खरीदे?

    WordPress ब्लॉग बनाने के लिए आप Hostinger की होस्टिंग के साथ जा सकते है । Hostinger बहुत ही कम दाम में एक अच्छी और सुपर फास्ट होस्टिंग प्रोवाइड करता है । Hostinger में आपको एक साल के लिए फ्री डोमेन भी मिलता है ।

  • मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाए?

    जैसे आपने अपने कंप्यूटर या लैपटॉप को ब्लॉग बनाया है ठीक वैसे ही आप पाने मोबाइल से ब्लॉग बना सकते है । बस अपने मोबाइल में क्रोम ब्राउजर ओपन करके उपर बताए गए स्टेप को फॉलो करना है।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल को अच्छे से पढ़ने के बाद आप अच्छे से जान गए होंगे कि Free Me Blog Kaise Banaye । इस आर्टिकल में हमने स्टेप बाय स्टेप विस्तार के बताया है कि Blog Kaise Banaye जिसे फॉलो करके आप Blogger और WordPress दोनों को आसानी से ब्लाग बना सकते है। अगर आपको फिर भी ब्लॉग बनाने में कुछ समस्या आ रही है तो आप कमेंट जरुर कीजिये |

उम्मीद करता हूं दोनों आपको हमारा आर्टिकल Blog Kaise Banaye अच्छा लगा होगा तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

4.7/5 - (4 votes)

Spread the love

3 thoughts on “2023 में Blog Kaise Banaye और इससे पैसे कैसे कमाए?”

Leave a Comment