Keyword Research Kaise Kare । Keyword Research in Hindi

Spread the love

नमस्कार दोस्तों आप सभी का techittila.com इस नए आर्टिकल में आपका स्वागत है । दोस्तों आज इस आर्टिकल में जानेंगे Keyword Research Kaise kare और साथ ही Keyword Research करते समय कौन-कौन सी बातों का ध्यान रखना चाहिए ।

इसके साथ ही दोस्तों मैं आपको कीवर्ड सर्च के फायदे और बेस्ट Keyword Research Tool के बारे में भी विस्तार से बताऊंगा ।

Keyword क्या होता है ।

दोस्तों जब भी कोई यूजर गूगल या किसी अन्य सर्च इंजन में कोई क्वेरी सर्च करता है तो उसको क्वेरी को ही कीवर्ड कहते हैं । कीवर्ड के द्वारा ही हम यह पता लगा सकते हैं कि कौन सी चीजें ज्यादा सर्च की जाती हैं ।

उदाहरण – Keyword Research कैसे करें? यह एक कीवर्ड है ।

Keyword Research Kaise kare

  • दोस्तों कीवर्ड रिसर्च के द्वारा एक गोल्डन कीवर्ड को ढूंढा जा सकता है जो हमारे ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने में सहायता करता है ।
  • दोस्तों सबसे पहले गूगल में अपने टॉपिक को सर्च करें जैसे मैं ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए कीवर्ड को सर्च करता हूं ।
  • गूगल के द्वारा जो रिलेटेड कीवर्ड बताए गए हैं उन सभी को नोटपैड में लिख ले ।
  • दोस्तों अब आप Semrush में अपने keyword की Search Volume, Keyword Difficulty और CPC को देखें ।
  • दोस्तों अगर आप फ्री में कीवर्ड रिसर्च करना चाहते हैं तो Ubersuggest पर भी आप keyword की Search Volume, Keyword Difficulty और CPC को देख सकते हैं ।

कीवर्ड के प्रकार (keyword types)

दोस्तों की कीवर्ड मुख्य तीन प्रकार के होते हैं ।

  • Head Keyword
  • Short Tail Keyword
  • Long Tail Keyword

Head Keyword

ऐसे कीवर्ड जिसमें केवल एक ही शब्द होता है उन्हें Head Keyword कहते है । जैसे दोस्तों keyword एक Head Keyword है । इस प्रकार के कीवर्ड पर दो तो बहुत अधिक कंपटीशन होता है ।
किसी भी नए ब्लॉगर को इस प्रकार के कीवर्ड पर काम नहीं करना चाहिए ।

Short Tail Keyword

दोस्तों Short Tail Keyword उन keyword को कहते है जिनमें दो या तीन शब्द होते हैं जैसे दोस्तों Keyword Research kya hai यह एक Short Tail Keyword हैं । इस प्रकार के कीवर्ड में भी कंपटीशन हाई होता है।

दोस्तों नए ब्लॉगर को इस प्रकार के कीवर्ड का प्रयोग भी कम ही करना चाहिए ।

Long Tail Keyword

Long Tail Keyword उन कीवर्ड को कहते हैं जिनमें 3 से ज्यादा शब्दों का प्रयोग होता है जैसे Keyword Research Kaise kare in 2023 यह एक Long Tail Keyword हैं ।

दोस्तों Long Tail Keyword एक नए ब्लॉगर के लिए सबसे अच्छा है क्योंकि दोस्तों इस तिरंगे के वर्ड में कंपटीशन बहुत ही कम होता है । दोस्तों Long Tail Keyword के इस्तेमाल से आप आसानी से अपने आर्टिकल को सर्च इंजन में रैंक करवा सकते हैं और अधिक ट्रैफिक पा सकते हैं ।

Keyword Research के लिए Free Keyword Research Tools

Google Keyword Planner

दोस्तों ऑनलाइन Free Keyword Research टूल की लिस्ट में सबसे पहला नाम Google AdWords: Google Keyword Planner का ही आता है ।

दोस्तों इससे आप रिलेटेड कीवर्ड्स मंथली सर्च और कंपटीशन के बारे में भी जान जायेंगे । इसमें आप अपने keyword के CPC रेंज को भी देख सकते है ।

Ubersuggest Keyword Research Tool

दोस्तों यदि आप एक नए ब्लॉगर हैं तो uberstuggest आपके लिए एक अच्छा फ्री कीवर्ड सर्च हो सकता हैं । क्योंकि दोस्तों यह आपको कीवर्ड के साथ CPC और keyword difficulty भी दिखाता हैं ।

दोस्तों यह आपको प्रत्येक कीवर्ड जैसे CPC, कीवर्ड डिफिकल्टी, पैड कीवर्ड, बैकलिंक के साथ कई प्रकार के फीचर भी फ्री में देता है ।

दोस्तों Ubersuggest आपके लिए इंटरनेट पर Free Keyword Research Tools में से एक सबसे अच्छा टूल हो सकता है ।

आज के समय में Ubersuggest की एक पैड टूल हो गया है l लेकिन आप इसमें कुछ हद तक फ्री में यूज कर सकते है ।

Keywordtool.io

दोस्तों हिंदी ब्लॉगर को कीवर्ड रिसर्च Ubersuggest और keywordtool.io की सहायता से ही करना चाहिए । क्योंकि दोस्तों यह हिंदी ब्लॉगर्स के लिए सबसे अच्छा कीवर्ड रिसर्च टूल है इसकी सहायता से दोस्तों आप आसानी से अपने हिंदी ब्लॉग के लिए कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं ।

Wordstream Keyword Research Tools

दोस्तों Wordstream Keyword Research Tools एक बहुत ही अच्छा Keyword Research Tools हैं। जिससे आप आसानी से फ्री में कीवर्ड सर्च कर सकते हैं । दोस्तों इससे आप 30 Keyword को फ्री में सर्च कर से है । परंतु दोस्तों अगर आप चाहे तो इसे खरीद सकते हैं और अनलिमिटेड कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं ।

Google Trends

दोस्तों फ्री कीवर्ड रिसर्च टूल की लिस्ट में अगला टूल गूगल ट्रेंडस है जिसके माध्यम से दोस्तों आप यह जान सकते हैं कि इंटरनेट पर कौन सा टॉपिक सबसे ज्यादा ट्रेंड कर रहा है ।

Keyword Research के फायदे

  • दोस्तों Keyword ब्लॉग/वेबसाइट में ट्रैफिक लाने और सर्च इंजन में अच्छी रैंक प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण है ।
  • कीवर्ड रिसर्च आपके ब्लॉग को जल्दी पापुलैरिटी प्राप्त करने में मदद करता है ।
  • दोस्तों कीवर्ड रिसर्च के द्वारा आपको कीवर्ड के कंपटीशन और सर्च वॉल्यूम का पता चलता है ।
  • दोस्तों अगर आप कीवर्ड रिसर्च करके आर्टिकल लिखते हैं तो आप टारगेट विजीटर्स से कनेक्ट कर सकते है ।
  • आपके पोस्ट सर्च इंजन में रैंक होंगे तो आपकी डोमेन अथॉरिटी और आपके साइड पर बैकलिंक की संख्या भी बढ़ेगी ।

Search Volume, Keyword Difficulty ( SEO Difficulty) and CPC in Hindi

दोस्तों Keyword Research करने से पहले Search Volume, Keyowrd Difficulty और CPC के बारे जानना बहुत ही आवश्यक है इन चीजों की जानकारी के बिना एक केवल ढूंढना बहुत ही मुश्किल होता है ।

Search Volume

किसी भी कीवर्ड के मंथली सर्चस को सर्च वॉल्यूम कहते हैं अर्थात यदि कोई भी कीवर्ड महीने में 5000 बार सर्च किया जाए तो 5000 उस कीवर्ड का सर्च वॉल्यूम है ।

दोस्तों Keyword Research करते समय कीवर्ड का सर्च वॉल्यूम जानना बहुत ही जरूरी है जिसकी वर्ल्ड का सर्च वॉल्यूम ज्यादा होता है ऐसे कीवर्ड पर काम करने से आपके ब्लॉक में अच्छा ट्रैफिक आता है ।

Keyword Difficulty या SEO Difficulty

किसी कीवर्ड पर कंपटीशन को कीवर्ड डिफिकल्टी करते हैं यदि दोस्तों किसी की वर्ड की डिफिकल्टी 20 से 30 के बीच में है तो उस कीवर्ड में कंपटीशन बहुत कम होता है दोस्तों ऐसे कीवर्ड का प्रयोग करके आप अपने आर्टिकल को आसानी से रैंक करवा सकते हैं ।

30 से 60 के बीच के कीवर्ड डिफिकल्टी बाले के वर्ड में मीडियम तथा 60 से ऊपर केवल डिफिकल्टी वाले कीवर्ड पर बहुत ही हाइक कंपटीशन होता है ।

CPC

CPC का Full Form होता हैं Cost par Click ।

दोस्तों अगर हमारे ब्लॉग पर गूगल ऐडसेंस की ऐड हैं तो उस कीवर्ड के आर्टिकल से पर आने वाले क्लिक को सीपीसी कहते हैं ।

नये ब्लॉगर्स के लिए कीवर्ड रिसर्च के दौरान ध्यान रखने वाली बातें

  • Long Tail Keyword का चुनाव करें ।
  • Monthly Search Volume 1000 से कम कीवर्ड को टारगेट करें ।
  • कंपटीशन difficulty 20 से कम हो ।
  • नए कीवर्ड्स पर काम करें ।
  • यूजर्स के सर्च इंटरेस्ट को समझें ।

FAQ’s For Keyword Research

  1. एक नए ब्लॉगर को किस प्रकार के के कीवर्ड पर ध्यान देना चाहिए?

    Long Tail Keyword एक नए ब्लॉगर के लिए सबसे बेस्ट है ।

  2. कितनी CPC के कीवर्ड पर काम करना चाहिए?

    दोस्तों अगर आप नए ब्लॉगर हैं तो आपको सीपीसी पर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहिए आपके लिए 5 से 10 रुपये CPC वाले कीवर्ड बेस्ट है ।

  3. Best Free Keyword Research Tool कौन सा हैं?

    keywordintent.io, Google Related keyword और Ubersuggest सबसे Best Free Keyword Research Tools हैं पर आज के समय में Ubersuggest एक paid tool हो गया है ।

  4. Long Tail Keyword कैसे ढूंढे?

    Answer the public की सहायता से एक Long Tail Keyword खोज सकते हैं ।

निष्कर्ष

दोस्तों मुझे आशा है की आपको हमारा यह आर्टिकल Keyword Research Kaise Kare अच्छा लगा होगा और आप अच्छे से समझ गए होने की Keyword Research kaise karte है |

अगर आपको फिर भी Keyword Research करने के कोई परेशानी आ रही है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है | अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें |

यह आर्टिकल भी आपके ज्ञान के लिए है:-

Rate this post

Spread the love

2 thoughts on “Keyword Research Kaise Kare । Keyword Research in Hindi”

Leave a Comment