हेल्लो दोस्तों, TechIttila में आपका स्वागत है | मैं आपका दोस्तों सचिन शर्मा हाजिर हूँ एक और नये लेख ( Article ) के साथ जिसमें हम आपको बताएंगें Instagram Account Permanently Delete कैसे करें |
तो दोस्तों इंस्टाग्राम पर आपके एक से ज्यादा अकाउंट है और किसी कारणवश उन में से किसी एक Instagram Account Delete करना चाहते है या फिर कुछ समय के लिए सोशल मिडिया से दूर रहना चाहते है | या फिर किसी और वजह से आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट या Deactivate करना चाहते है तो इस लेख पर बने रखे |
Instagram Account को आप दो तरीकों से डिलीट कर दकते है | Temporary और Permanently इन दोनों तरीकों से आपको विस्तार से बताऊंगा | बस आपको हमारे द्वारा बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना है |
Instagram Account Permanently Delete कैसे करें ?
तो दोस्तों सबसे पहले हम आपको Instagram Account Permanently Delete करने के बारे में बताएंगे | क्यूंकि कई लोग ऐसे है जो अपना Instagram Account हमेशा के लिए हटाना चाहते है | तो निचे दिए गए कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करें |
Step 1
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करने के लिए Delete Your Account पर क्लिक करें |
Step 2
Delete Your Account पर क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुलकर आ जायेगा | जैसा आपको निचे Image में दिखाई दे रहा है |

Step 3
अब आपको Why Do You Went To Delete और इसके आगे आपके Instagram Account का होगा | एक आप्शन मिलेगा अब उस पर अकाउंट को डिलीट करने का कारण चुने |

Step 4
जब आप कारण चुन लेगें तो आपको इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड पूछा जाएगा | जो भी आपका इंस्टाग्राम का पासवर्ड है उसे भर दें |

Step 5
जब आप पासवर्ड भर देंगे तो आपको निचे Delete Your Account पर क्लिक करें | क्लिक करते ही आपका Instagram Account Permanently Delete हो जाएगा |

Instagram Account Deactivate कैसे करें ?
दोस्तों जैसा की हमने उपर जाना Instagram Account Permanently Delete Hindi में कैसे करते है | अब हम जानेगे Instagram Account Deactivate कैसे करें |
तो दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दूँ जब आप अकाउंट को Permanently Delete कर देते है तो उसे आप दोबारा ओपन नहीं पर सकते है | पर जब आप Instagram Account को Deactivate कर करेंगे तो उसे आप कुछ समय के बाद Reactivate करके अकाउंट को फिर से ओपन कर सकते है |
Instagram Account Deactivate करने के लिए बस आप हमारे द्वारा बताएं जाने वाले स्टेप्स को फॉलो करें |
Step 1
सबसे पहले आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Chrome Browser या अन्य किसी ब्राउज़र में Instagram ओपन करके Instagram Account में Login करें |
Step 2
जब आप आपने Instagram Account में Login कर लेंगे तो आपको राईट साइड में प्रोफाइल आइकॉन का आप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें |

Step 3
अब Edit Profile पर क्लिक करें |

Step 4
Edit Profile पर क्लिक करने के बाद आपको निचे Submit बटन के पास Temporarily Disable My Account का आप्शन दिखाई देखा उस पर क्लिक करें |

Step 5
अब आपके सामने नया पेज खुलकर आ जायेगा जिसमें आपको दो बॉक्स दिखाई देंगे पहले बॉक्स में Why Are You Disabiling Your Account? में आपको Instagram Account Disable करने के लिए कारण चुनना होगा | कारण चुनने के बाद दुसरे बॉक्स में Instagram Account का Password इंटर करना है |

Step 6
अब आप Temporarily Disable Account पर क्लिक करें | जैसे ही आप Temporarily Disable Account पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने दो आप्शन आ आएंगे Yes और No उनमें से आपको Yes पर क्लिक करना है |

Step 7
तो लीजिये दोस्तों जैसे ही आप Yes पर क्लिक करेंगे तो आपका Instagram Account Disable हो जायेगा |
अगर आप अपने Disable Account को फिर Enable करना चाहते है तो कुछ समय के बाद अपने अकाउंट में लॉग इन करें |
निष्कर्ष
तो दोस्तों उम्मीद है आपको हमारा यह लेख ( Article ) Instagram Account Permanently Delete कैसे करें पसंद आया होगा | और आप अच्छे से जान गए होने इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट या डीएक्टिवेट कैसे करना है |
अगर फिर भी आपको इसमें कोई परेशानी आ रही है तो आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है जल्द से जल्द आपकी परेशानी को दूर लिया जायेगा |
अगर आपको हमारा यह लेख ( Article ) पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करें |
ये भी पढ़े:-
good information , I am totally impress with your amazing content.