Google Docs Kya Hai और इसे कैसे इस्तेमाल कैसे करें?

Spread the love

क्या आपको मालूम है,Google Docs Kya Hai (What is Google Docs), Google Docs को कैसे यूज करते है, Google Docs की विशेषताए क्या है, Google Docs में डक्यूमेंट्स कैसे बनाते है, अगर नहीं तो घबराने के कोई बात नहीं दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम आपको Google Docs के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है ।

दोस्तों यदि आप लिखना बहुत पसंद है या फिर आप काम करने के लिए Microsoft word का इस्तेमाल करते है तो उस आधार पर आपको अपने डॉक्यूमेंट को संभालकर यानी स्टोर करने के लिए कंप्यूटर स्टोरेज या एक्सटर्नल स्टोरेज डिवाइस को आवश्यकता होती है । पर गूगल डॉक्स में ऐसा बिलकुल नहीं है जब आप Google Docs पर काम करते है तो आपके सारे डॉक्यूमेंट क्लाउड स्टोरेज में रहते है ।

Google Docs गूगल का ही प्रॉडक्ट है जिसका इस्तेमाल आप डॉक्यूमेंट बनाने या लिखने या फिर और भी कई तरह के काम करने के लिए कर सकते है । सुनने में आ रहा है की Google Docs, MS Word को जोरदार टक्कर दे रहा है पर इसके इससे आपके निकल रहा है ।

आज के समय में ज्यादातर लेखक, ब्लॉगर, फ्रीलांसर अभी काम करने के लिए Google Docs को ही पसंद कर रहे है और इसका ही इस्तेमाल कर रहे है ।

जिस हिसाब से गूगल के इस प्लेटफार्म को जनता का प्यार मिल रहा है ये प्लेटफॉर्म उतना ही ज्यादा फेमस होता जा रहा है तो इसके लिए आपको Google Docs के बारे में जानकारी होनी चाहिए, क्योंकि आगे आने बारे वाले समय में इसका इस्तेमाल बहुत ही ज्यादा होने वाले है ।

दोस्तों यदि आप Google Docs kya hai, इसका कैसे इस्तेमाल कैसे करें, Google Docs के फीचर्स क्या है, इसके क्या फायदे है आदि के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो What is Google Docs in Hindi आर्टिकल को अच्छे से टाइम लेकर अंत तक पूरा पढ़े ।

Table of Contents

Google Docs Kya Hai ( What is Google Docs)

गूगल डॉक्स एक फ्री वेब आधारित वर्ड एडिटर प्लेटफॉर्म है जिसे गूगल के द्वारा प्रचलित किया जाता है । Google docs में यूज़र ऑनलाइन को भी डॉक्यूमेंट बना सकता है और एडिट कर सकता है । Google Docs का पूरा नाम Google Document है । ये गूगल की सर्विस G Suite का एक भाग है । गूगल डॉक्स के पूरे फीचर और फंक्शन लगभग माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के जैसे हैं ।

गूगल डॉक्स में डॉक्यूमेंट को स्टोर करने के लिए कंप्यूटर स्टोरेज या एक्स्ट्रा एसएसडी या ड्राइव की जरूरत नहीं पड़ती इसका सारा डाटा क्लाउड में सुरक्षित स्टोर हो जाता है ।

जब भी आप गूगल डॉक्स में लॉगइन करते हैं तो आपको 15gb की क्लाउड स्टोरेज मिलती है जिसे देखा जाए तो बहुत होती है अगर आपको 15gb से ज्यादा स्टोरेज की जरूरत है तो आप इसका कुछ चार्जेस पर करके अपनी स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं ।

आप गूगल डॉक्स का इस्तेमाल सभी इंटरनेट चलने वाले डिवाइस पर कर सकते हैं जैसे कि मोबाइल फोन, लैपटॉप कंप्यूटर, आईफोन, टेबलेट आदि क्योंकि इंटरनेट बाले डिवाइस में ही गूगल डॉक्स का इस्तेमाल किया जा सकता है गूगल डॉक्स का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास एक गूगल अकाउंट पर जाने जीमेल आईडी होना जरूरी है अगर आपके पास गूगल अकाउंट यानि जीमेल आइडी नहीं है तो आप गूगल डॉक्स का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं ।

Google Docs का इतिहास (History of Google Docs)

Google Docs को गूगल के द्वारा 9 मार्च 2006 को आम जनता के लिए लॉन्च किया गया था, लेकिन बहुत कम लोग यह जानते है की Google Docs को खुद गूगल के द्वारा नहीं बनाया गया है ।

साल 2005 में Upstartle नामक एक अपनी ने Writely नाम का एक web के लिए Word Editor प्रोग्राम लॉन्च किया था जिसे कुछ ही समय के बाद यानी साल 2006 में Google ने खरीद लिए और उसमें कुछ बदलाब करके Writely नाम को रिप्लेस करके Google Docs के नाम से लॉन्च कर दिया ।

दोस्तों साल 2012 तक इस प्रोग्राम को यूजर के स्मार्टफोन में ऐड कर दिया गया । आज के समय में Google Docs को Microsoft word विल्कप माना जाता है । क्योंकि यूजर अपने स्मार्टफोन से अपने डॉक्यूमेंट के कुछ भी बदलाब कर सकता है । Google Docs आज के समय में 100 से ज्यादा भाषाओं में को स्पोर्ट करता है जिससे आप इसे किसी भी भाषा में यूज कर सकते है ।

Google Docs की विशेषताएं (Features of Google Docs)

Google Docs की बहुत सारी विशेषताएं है जिनसे यूजर को काम करने के बहुत आसानी होती है और अच्छा अनुभन मिलता है । गूगल डॉक्स के कुछ खास फीचर्स के बारे में आपको नीचे पूरी डिटेल से बताया है ।

Google Docs पूरी तरह फ्री है

Google Docs एक फ्री Online Word Editor प्रोग्राम है जिसका इस्तेमाल करने के लिए पैसे नहीं लगते है । Google Docs पर एक यूजर को 15 GB तक की क्लाउड स्टोरेज मिलती है जो बहुत ही ज्यादा होती है ।

क्लाउड आधारी प्रोग्राम है

Google Docs एक क्लाउड आधारी प्रोग्राम है, जिसमें अगर आप कुछ भी लिखते है तो वह लिखा हुआ आपका डाटा ऑटोमेटिकली सेव हो जाता है । आपका सारा डाटा क्लाउड में बिलकुल सुरक्षित रहता है ।

एक से ज्यादा यूजर को सपोर्ट करता है ।

दोस्तों मुझे google Docs की सबसे अच्छी बात यह लगती है की ये एक मल्टी यूजर को सपोर्ट करता है । कुछ ऐसे भी डॉक्युमेंट होते हैं जिनपर काम करने के लिए टिमंकी जरूरत होती है, तो इस कंडीशन में आप डॉक्युमेंट पर काम करने के लिए यूजर को इनवाइट कर सकते है ।

एक से ज्यादा डिवाइस को सपोर्ट करता है

गूगल डॉक्स का इस्तेमाल आप सभी प्रकार के डिवाइस में कर सकते हैं जैसे कि स्मार्टफोन टेबलेट कंप्यूटर और यह सभी में अच्छे से काम करता है ।

अनेकों प्रकार की टेम्पलेट उपलब्ध है

गूगल डॉक्स में अनेकों प्रकार की टेम्पलेट उपलब्ध है । जिनकी मदद से आप आसानी से कठिन से कठिन डॉक्युमेंट को कुछ ही मिनटों में बना सकते है । जैसे धारण के लिए मुझे एक रिज्यूम बनाना है तो मैं रिज्यूम का टेंपलेट लगाऊंगा और उसमें सारी जानकारी भरकर दूंगा, कुछ ही मिनटों में ऑनलाइन रिज्यूम बनकर तैयार है ।

गूगल डॉक्स पर ऑफलाइन भी काम कर सकता है

आप गूगल डॉक्स पर ऑनलाइन काम करने के साथ-साथ ऑफलाइन भी काम कर सकते हैं आप बिना इंटरनेट के भी गूगल डॉक्स में एक्सेस कर सकते है ।

Add On का प्रावधान मिलता है ।

दोस्तों Google Chrome Store में ऐसी बहुत सारी extension मौजूद है जिनको आप अपने डिवाइस में इंस्टॉल करके गूगल डॉक्स के फंक्शन को बढ़ा सकते हैं ।

मल्टीपल फाइल फॉर्मेट को सपोर्ट करता है

Google Docs अनोकों फाइल फॉर्मेट को सपोर्ट करता है जैसे की . docs, .word, .text, .pdf इत्यादि।

गूगल सर्च की सुविधा

Google Docs के अंदर पहले से ही गूगल सर्च की सुविधा मौजूद हैं जिससे आप अपने डॉक्यूमेंट के अंदर गूगल सर्च करके इमेज, वीडियो, ग्राफिक, म्यूजिक और टेक्स्ट आदि को ऐड कर सकते है ।

इस्तेमाल करने के आसान है

गूगल डॉक्स को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है आप इसमें आसानी से किसी भी प्रकार के डॉक्यूमेंट को बना सकते हैं आज के समय में फ्रीलांसर ब्लॉगर राइटर सभी गूगल डॉक्स को अपनी पहली पसंद मानते हैं ।

गूगल डॉक्स का इस्तेमाल कैसे करें? (How to use google docs)

आप किसी भी इंटरनेट वाले डिवाइस में गूगल दो इस्तेमाल कर सकते हैं आप अपने कंप्यूटर के साथ-साथ स्मार्टफोन और टेबलेट में भी गूगल डॉक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं नीचे हमने तीन प्रमुख तरीकों के बारे में विस्तार से बताया है को पढ़कर आप आसानी से google Docs आप इस्तेमाल करते हैं ।

  • Google Docs Official Website
  • Google Docs App
  • Google Drive

Google Docs Official Website

Google Docs की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाकर आप विभिन्न तरीकों से गूगल डॉक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए आपके पास एक ईमेल आईडी होना बहुत जरूरी है

  • सबसे पहले आप अपने डिवाइस के क्रोम ब्राउजर में जीमेल आईडी से लॉगइन कर लीजिए।
  • इसके बाद क्रोम ब्राउजर के गूगल सर्च बार गूगल डॉक्स लिख कर सर्च कीजिए ।
  • सर्च करते ही आपको पहले नंबर पर गूगल डॉक्स की ऑफिशियल वेबसाइट दिखाई देगी उस पर क्लिक करके ओपन कर लीजिए ।
  • अब Google Docs की ऑफिशियल वेबसाइट ओपन हो जायेगी अब आपको Go To Docs का एक ऑप्शन दिखा देखा उस पर क्लिक दीजिए ।
Google Docs Kya Hai
Google Docs Kya Hai
  • अब आप इसमें एक Blank Sheet या template को चुनकर Google Docs में काम कर सकते है ।

Google Docs App

दोस्तों अगर आप अपने स्मार्टफोन में गूगल डॉक्स का इस्तेमाल करना चाहते हैं इसके लिए आपको गूगल डॉक्स एप्लीकेशन को अपने फोन में इंस्टॉल करके डाउनलोड करना होगा । जिससे आप बहुत आसान तरीके से मोबाइल फोन में डॉक्यूमेंट बना सकते हैं Google Docs App से से डॉक्यूमेंट कैसे बनाते हैं नीचे स्टेप बाय स्टेप विस्तार से बताया है जिस प्रोसेस को आप फॉलो करें ।

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन में प्ले स्टोर को ओपन करें और सर्च बार में Google Docs लिखकर सर्च कीजिए ।
  • अब आपको गूगल डॉक्स की ऑफिशियल एप्लीकेशन दिख जाएगी उसे अपने फोन में डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लीजिए ।
  • गूगल डॉक्स एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करने के बाद ओपन कीजिए और अपनी जीमेल आईडी से उसमें साइन इन कर लीजिए ।
  • बस इतना करने के बाद अब आप आसानी से अपने फोन में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं ।

Google Drive

क्या आप जानते हैं कि आप गूगल ड्राइव की मदद से ही गूगल डॉक्स को यूज कर सकते हैं अगर नहीं, तो नीचे स्टेप बाय स्टेप पूरा विस्तार से बताया है कि आप कैसे गूगल ड्राइव की मदद से गूगल डॉक्स को यूज कर सकते हैं ।

  • सबसे पहले अपने डिवाइस में क्रोम ब्राउज़र को ओपन कीजिए ।
  • इसके बाद आपको ऊपर राइट तरफ अपनी प्रोफाइल के पास 9 डॉट दिखाई दे रहे होंगे उस पर क्लिक कीजिए ।
  • 9 डॉट पर क्लिक करने के बाद गूगल ड्राइव को ओपन कीजिए ।
  • गूगल ड्राइव ओपन करने के बाद लेफ्ट साइड ऊपर साइड बार में न्यू बटन के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए ।
  • न्यू बटन के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको नीचे गूगल डॉक्स का एक ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कीजिए ।
  • इसके बाद आप Blank Document या Template का चुनाव करके गूगल डॉक्स कर काम कर सकते है ।

गूगल डॉक्स किस तरह सीखें (Google Docs Kaise Sikhe)

अगर आपने कभी फल कंप्यूटर या लैपटॉप में MS Word का इस्तेमाल किया है तो आप बड़ी ही आसानी से बिना किसी परेशानी के Google Docs का इस्तेमाल कर सकते है, आज लेकिन आज तक आपने MS Word का इस्तेमाल नहीं किया है तो आपको गूगल डॉक्स को सीखने को जरूर है ।

आप Google Docs को ऑनलाइन विडियोज देखकर, आर्टिकल पढ़कर सिख सकते है । अगर आप Google Docs सीखना चाहते है तो इसके लिए कुछ चुनिंदा बेस्ट पेल्टफ़ॉर्म है जिनके बारे में आपको नीचे बताया है ।

आर्टिकल पढ़कर Google Docs सीखे

आज के समय में इंटरनेट ऐसी बहुत सी वेबसाइट है जिन्होंने Google Docs के बारे में आर्टिकल लिखे हुए होते है आप उन आर्टिकल को पढ़कर एक एक स्टेप को फॉलो करके गूगल डॉक्स सीखे और इसका इस्तेमाल कर सकते है ।

YouTube Video देखकर

दोस्तों आज के समय में अगर आप कुछ सीखना चाहे तो यूट्यूब से बड़ा टीचर कोई नहीं है जिसमें बहुत सारी नॉलेजेबल वीडियोस मौजूद है आप यूट्यूब पर सर्च करेंगे गूगल डॉक्स तो आपको ढेर सारी वीडियो देखने को मिल जाएगी आप उन वीडियो को देखकर गूगल डॉक्स कुछ सीख सकते हैं इसका इस्तेमाल कर सकते हैं ।

Google Help Center से Google Docs सीख सकते है

Google Help Center मे आपको गूगल डॉक्स से जुड़ा आर्टिकल देखने को मिल जाएंगे आप उन्हें पढ़ कर गूगल डॉक्स का इस्तेमाल कैसे करते हैं यह सीख सकते हैं ।

Paid Course

दोस्तों ऐसे कुछ लोग हैं जो गूगल डॉक्स के उस्ताद हैं और वह लोग अपना कुछ बनाकर भी भेजते हैं आप इन्हें अजमा सकते हैं दोस्तों यह कोर्स आपको ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से मिल जाएंगे ।

MS Office

अगर आपने एमएस ऑफिस सीख लिया तो समझो आपने गूगल डॉक्स को भी सीख लिया क्योंकि गूगल डॉक्स के सभी फंक्शन लगभग एमएस ऑफिस की तरह ही है । इसलिए आपने एमएस ऑफिस सीख लिया तो अब आसानी से गूगल डॉक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं ।

FAQ:s गूगल डॉक्स से संबंधित जुड़े कुछ प्रश्न

  • गूगल डॉक्स क्या है?

    गूगल डॉक्स एक फ्री वेब आधारित वर्ड एडिटर प्लेटफॉर्म है जिसे गूगल के द्वारा प्रचलित किया जाता है । Google docs में यूज़र ऑनलाइन को भी डॉक्यूमेंट बना सकता है |

  • गूगल डॉक्स का मालिक कौन है?

    गूगल डॉक्स का मालिक गूगल कंपनी है ।

  • गूगल डॉक्स का पूरा नाम क्या है?

    Google Docs का पूरा नाम Google Document है ।

  • गूगल डॉक्स को कब लांच किया गया?

    गूगल डॉक्स को गूगल के द्वारा 9 मार्च 2006 को लांच किया गया था ।

  • क्या गूगल डॉक्स, माइक्रोसॉफ्ट वर्ड का सबसे अच्छा अल्टरनेटिव है?

    जी हां, गूगल डॉक्स माइक्रोसॉफ्ट वर्ड का सबसे अच्छा अल्टरनेटिव है ।

  • क्या हम गूगल डॉक्स को मोबाइल में इस्तेमाल कर सकते हैं?

    जी हां बिल्कुल आप गूगल डॉक्स को अपने स्मार्टफोन में इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए आपको गूगल डॉक्स की एप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करके इंस्टॉल करना होगा और उसमें शामिल करना होगा ।

निष्कर्ष

तो दोस्तों इस आर्टिकल में हमने जाना Google Docs Kya Hai, गूगल डॉक्स का इतिहास, गूगल डॉक्स को कैसे इस्तेमाल करें गूगल डॉक्स को कैसे सीखें, गूगल डॉक्स में डॉक्यूमेंट कैसे बनाएं

तो दोस्तों बस आज के लिए इतना ही उम्मीद करता हूं कि आप इस आर्टिकल को पढ़कर गूगल डॉक्स के बारे में अच्छे से जान गए होंगे अगर फिर भी आपके मन में गूगल डॉक्स से संबंधित कुछ प्रश्न है तो तो आप कमेंट कर सकते हैं । अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ।

ये भी पढ़े

Rate this post

Spread the love

Leave a Comment