Google Mera Naam Kya Hai | OK Google मेरा नाम क्या है |

Spread the love

क्या आपने गूगल से कभी ये पूछा Google Mera Naam Kya Hai और पूछा भी होगा तो गूगल से आपको इसका सही जबाव नहीं मिल रहा होगा. नमस्ते दोस्तों मेरा नाम सचिन शर्मा है तो Techittila में आप सभी का स्वागत है. दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम आपको गूगल से अपना नाम पूछने का सही तरीका बताएंगे.

दोस्तों आज के समय के टेक्नोलॉजी इतनी एडवांस हो चुकी है की आप गुगल बाबा से कोई भी सवाल पूछते है तो गूगल बाबा तुरंत उसका जबाव आपको देता है. दोस्तों गूगल अपने यूजर का एक्सपीरियंस अच्छा करने के लिए नए नए प्रोडक्टस मार्किट में लाता रहता है इसी में से एक प्रोडक्ट है Google Assistant.

दोस्तों google Assistant गूगल का एक ऐसा फीचर है जिससे आप किसी भी तरह के प्रश्नों बोलकर पूछ सकते है, अगर आपके पास बात करने के लिए कोई भी नहीं है और आप अपने आप को अकेला महसूस कर सकते है तो आप Google Assistant से बात कर सकते है, किसी भी कर की कहानियां, चुटकले, गाने सुनने के लिए Google Assistant से बोल सकते है.

दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे Google Assistant Kya hai, Google Assistant ko kaise Setup kare और गूगल Mera Naam Kya Hai कैसे इसे सही तरीके से पूछते है । तो इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा अंत पढ़े.

Google Mera Naam Kya Hai (गूगल मेरा नाम क्या है)

जब भी आप गूगल से यह पूछते है गूगल मेरा नाम क्या है तो यह सबाल आप गूगल असिस्टेंट से पूछते है न को गूगल से. दोस्तों Google Assistant के पास आपकी सारी जानकारी मौजूद होती है जोकि गूगल के पास एकदम सुरक्षित रहती है.

दोस्तों बस आपको अपने Google Account के जरिए Google Assistant में साइनअप करना होता है और इसे सेटअप करना होता है. फिर आप Google Assistant से किसी कोई भी प्रश्न पूछ सकते है. दोस्तों Google Assistant से आपके द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उतर देने की पूरी पूरी कोशिश करता है.

Google को आपका नाम कैसे पता है

क्या आप भी दुबिधा में पड़ गए की गूगल को आपका नाम कैसे पता है । तो इसमें चौंकने वाली कोई बात नहीं है जैसे कि हमनें आपको पहले बताया गूगल असिस्टेंट में साइनअप करने के लिए यानी अकाउंट बनाने के लिए एक गूगल अकाउंट यानी जीमेल आईडी चाहिए जरूर होती है । जब आप जीमेल आईडी क्रिएट करते है तो उस समय गूगल आपसे कुछ पर्सनल जानकारी मांगता है जैसे की अपना नाम, मोबाइल नंबर, जेंडर आदि.

Google Assistant गूगल का ही एक प्रोडक्ट है इसलिए जब आप जीमेल आईडी क्रिएट करते समय जो नाम देते है, Google Assistant से पूछने पर गूगल मेरा नाम क्या है Google Assistant आपको भी नाम बताता है ।

जानिए किस तरह गूगल आपका नाम बताएगा

कुछ उदाहरण देकर आपको बताए है को कैसे गूगल आपका नाम बताएगा

उदाहरण – जैसे की मैंने गूगल से पूछा गूगल मेरा नाम क्या है जबाव में आएगा आपका नाम सचिन शर्मा है जैसे की आपको नीचे इमेज में दिखाई दे रहा है ।

जो नाम आपके जीमेल बनाने समय वहा दिया होगा आपको ये भी नाम दिखायेगा ।

अगर आप Google Assistant से पूछते है Google Mera Naam Kya Hai तो यह जबाव में आपको सही नाम बता देगा ।

Google Assistant क्या है

Google Assistant गूगल द्वारा विकसित एक Virtual Assistant है जो प्रश्नों के उत्तर देने और उपयोगकर्ताओं के लिए कार्य करने के लिए प्राकृतिक भाषा प्रसंस्करण का उपयोग करता है।

इसका उपयोग मोबाइल उपकरणों, स्मार्ट स्पीकर और अन्य उपकरणों पर किया जा सकता है। Google Assistant का उपयोग स्मार्ट उपकरणों को नियंत्रित करने, फ़ोन कॉल करने, संदेश भेजने, रिमाइंडर सेट करने, संगीत चलाने, इंटरनेट पर खोज करने और बहुत कुछ करने के लिए किया जा सकता है।

यह अन्य Google सेवाओं जैसे कि गूगल मैप्स के साथ एकीकृत है और ट्रैफ़िक अपडेट और मौसम पूर्वानुमान जैसी वास्तविक समय की जानकारी प्रदान कर सकता है। Google Assistant के पीछे की तकनीक को समय के साथ बेहतर बनाने और उपयोगकर्ता के प्रश्नों का अधिक सटीक उत्तर देने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

Google Assistant से क्या क्या पूछ सकते है

गूगल असिस्टेंट से आप किसी भी तरह का सवाल पूछ सकते है जैसे की

  • गूगल मेरा नाम क्या है
  • गूगल मेरी उम्र क्या है
  • आपका नाम क्या है
  • गूगल मेरा पूरा नाम क्या है ।
  • गूगल एक मजेदार चुटकुला सुनाओ
  • गूगल मेरे दोस्त का क्या नाम है
  • ओके गूगल मेरे दोस्त राजीव को कॉल लगाओ
  • गूगल मेरा जन्मदिन कब है
  • आज का मौसम कैसा रहेगा
  • ओके गूगल तुम्हारा नाम क्या है
  • हे गूगल मेरे भाई का नाम क्या है इत्यादि।

ऐसे बहुत सारे सवाल गूगल असिस्टेंट से पूछ सकते है ।

Google Assistant को सेटअप कैसे करें

दोस्तों Google Assistant को सेटअप करना बेहद ही आसान है, अगर आपको गूगल असिस्टेंट को सेटअप करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो आप दिए बताएं गए स्टेप को फॉलो कीजिए.

स्टेप 1

सबसे पहले अपने मोबाइल फोन के Google Play Store पर जाइए और वहां से Google Assistant की एप्लीकेशन को इंस्टाल कर लीजिए ( मैंने अपने मोबाइल में फोन में पहले ही google Assistant की ऐप इंस्टाल कर लिए है इसलिए आपको नीचे images में Install की जगह ओपन दिखाई दे रहा है)

Google Mera Naam Kya hai
Google Mera Naam Kya hai

स्टेप 2

Google Assistant इंस्टाल होने के बाद इसे ओपन कीजिए अब आपको नीचे Get Started का ऑप्शन दिखाई देखा ऊपर कर क्लिक कीजिए.

स्टेप 3

अब Google Assistant आपसे कुछ परमिशन मांगता है आप इसे Turn On करके इसको परमिशन दे दीजिए.

स्टेप 4

अब इसमें आपको अपनी आवाज को मैच करवाने के लिए 2 बार ok Google और Hey Google बोलना होता है. इतना करने के बाद Continue पर क्लिक कर दीजिए.

बस इतना सा ही काम था अब आप Google Assistant से किसी भी तरह सवाल पूछ सकते है यह आपके सभी सवालों का जबाव देगा.

Google Assistant की भाषा कैसे बदलें

दोस्तों जब आप पहली बार इंस्टाल करते है तो ये बाय डिफॉल्ट इंग्लिश भाषा में ही सेट होता है लेकिन आप इसे बड़ी ही आसानी से हिंदी भाषा सेट कर सकते है आप भी अपने Google Assistant को हिंदी भाषा में सेट करना चाहते है तो नीचे बताएं गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए.

स्टेप 1

सबसे पहले अपने फोन में Google Assistant ऐप को ओपन कीजिए । फिर ऊपर पानी प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक कीजिए.

स्टेप 2

अब थोड़ा सा नीचे कीजिए वहां आपको Language का एक ऑक्शन दिखाई देखा उस पर क्लिक कीजिए.

Google Mera Naam Kya hai
Mera Naam Kya hai

स्टेप 3

अब आप अपनी भाषा को हिंदी में बदल लीजिए.

Google Mera Naam Kya hai
Google Mera Naam Kya hai

अब आप जब भी Google Assistant से कोई को प्रश्न पूछेंगे तो बह आपको जबाव हिंदी भाषा में देगा.

FAQ’s For Google Mera Naam Kya hai

  1. गूगल मेरा नाम क्या है?

    अपने मोबाइल फोन में Google Assistant को एक्टिवेट करें और गूगल असिस्टेंट से पूछे गूगल मेरा नाम क्या है इसके बाद गूगल असिस्टेंट आपको अपना नाम क्या देखा.

  2. गूगल मेरी जन्मतिथि क्या है?

    जब आप गूगल असिस्टेंट से पूछते है गूगल मेरी जन्मतिथि क्या है तो जो आपके द्वारा गूगल अकाउंट में सेट की गई जन्मतिथि होगी Google Assistant उस आधार pR आपकी जन्मतिथि बता देगा.

  3. Google Assistant क्या हैं?

    Google Assistant गूगल द्वारा विकसित एक आभासी सहायक है, जिसे वॉयस कमांड या लिखित पाठ के माध्यम से कार्य करने और उपयोगकर्ताओं के प्रश्नों का उत्तर देने के लिए डिज़ाइन किया गया है.

  4. Google Assistant मार्किट में कब आया?

    Google Assistant मार्किट में 2016 में आया था.

  5. Google किस देश की कंपनी है?

    Google एक अमेरिकी कंपनी है जो इंटरनेट से संबंधित सेवाओं और उत्पादों में विशेषज्ञता रखती है.

निष्कर्ष

दोस्तों मुझे पूरी उम्मीद है की मैंने इस आर्टिकल में आपको Google Mera Naam Kya Hai पूछने का सही तरीका, Google Assistant क्या है, Google Assistant को कैसे सेटअप करें इसके बारे में एक एक बात विस्तार से बताई है और मुझे पूरा यकीन है कि आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा और आप अच्छे से समझ गए होंगे की गूगल Mera Naam kya hai इसे पूछने का तरीका क्या है.

दोस्तों अगर आपको हमारा यूज आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिए.

ये कुछ चुनिंदा आर्टिकल आपके लिए आप इन्हें भी पढ़े

Rate this post

Spread the love

2 thoughts on “Google Mera Naam Kya Hai | OK Google मेरा नाम क्या है |”

Leave a Comment