Top Best Hindi Blogs in India । भारत के उत्तम हिंदी ब्लॉगर कौन है?

Spread the love

क्या आप जानना चाहते है कि भारत के Best Hindi Blogs 2023 कौन है? नमस्ते दोस्तों मेरा नाम है सचिन शर्मा और Tech Ittila में आपका स्वागत है. आज हम इस लेख में बात करेंगे Best Hindi Blogs और Best hindi Blogger कौन है.

दोस्तों यह सवाल सभी के मन में जरूर आता है जो लोग नए ब्लॉगर है या ब्लॉगिंग शुरू करना चाहते है. आज के समय में इंटरनेट पर लाखों Popular Hindi Blogs हैं और यह बता पाना बहुत ही मुश्किल का काम है की कौन सा Blog सबसे अच्छा हैं.

दोस्तों मुझे Blogging के क्षेत्र के काम करते हुए 4 साल से 5 साल हो गए है और अभी भी मैं Blogging के बारे में काफी कुछ सीख रहा हूं. दोस्तों इन 4 से 5 सालों में जितना समय मैंने ब्लॉगिंग पर काम किया है. मैं इतना तो जान चुका हूं की कौन सा Best Hindi Blogs in India हैं और कौन अच्छी और काम आने वाली जानकारी शेयर करता है.

तो दोस्तो मेरे मन में एक ख्याल आया क्यूं न आप लोगों को भी इस आर्टिकल के जरिए भारत की Best Hindi Blogs Website के बारे में बताएं. जिन लोगों ने अपने अपने क्षेत्र में अच्छा काम किया है और अपनी मेहनत सेउपयोगी जानकारी लोगों तक पहुंचाई है.

अगर दोस्तों आपको नहीं पता है की Hindi Blog Kya Hota Hai या Hindi Blog kya हैं तो Best Hindi Blog और Best hindi Blogger कौन है. यह जानने से पहले जानते है Hindi Blog क्या है.

Hindi Blog क्या है? (What is Hindi Blog?)

Hindi Blog वह ब्लॉग होता है. जो हिंदी भाषा में लिखे गए होते है. हिंदी ब्लॉग में कंटेंट उन लोगों को मध्य नजर रखते हुए लिखा जाता है जो लोग हिंदी भाषा को अच्छे से समझते है. दोस्तों वैसे इंटरनेट में पर बहुत सारे इंग्लिश ब्लॉग है, पर ज्यादातर लोग इंग्लिश को पढ़ और समझ नहीं सकते है.

दोस्तों आज के समय में सभी लोगों के पास स्मार्टफोन है और ज्यादातर लोग हिंदी भाषा पढ़ने वाले और समझने वाले लोग इंटरनेट के साथ जुड़े हुए है ऐसे में लोगों को छोटी सी छोटी समस्या हो तो वे हिंदी ब्लॉग के माध्यम से अपनी समस्या का हल खोजकर उससे छुटकारा पा सकते है.

10 Best Hindi Blogs in India 2023

तो चलिए दोस्तों समय आ चुका है Best Hindi Blog List के बारे में जानने का और उन महान हस्तियों का जिन्होंने अपना सबसे कीमती समय Blogging को दिया है और आज भारत में Blogging नेक्स्ट लेवल तक पहुंचा दिया है.

1. HindiMe

दोस्तों जब भी आप इंटरनेट पर टेक्नोलॉजी या इंटरनेट से जुड़ी कोई भी टॉपिक सर्च करते है तो नंबर वन पर आपको hindime.net वेबसाइट देखने को मिलेगा. यह एक बहुत ही पॉपुलर हिंदी ब्लॉग है . Hindime.net के संस्थापक Chandan Prasad Sahoo जी हैं और सह संस्थापक Prabhanjan Sahoo जी हैं. उन्होंने इस Blog को February 2016 को स्टार किया था. इस ब्लॉग पर Technology, Blogging, SEO और Money Making आदि जानकारी आपके साथ आर्टिकल के जरिए शेयर की जाती है.

संस्थापक/मालिकChandan Prasad Sahoo
सह संस्थापकPrabhanjan sahoo
ब्लॉग केटेगरीLatest Technology Information, Blogging, SEO, Money Making, Inspiration, Education
किस वर्ष में प्रारंभ किया गया2016
आय स्रोतAdsense, Affiliate Marketing

2. HindiBlogger

Hindiblogger.com के संस्थापक Rahul Yadav जी हैं. जिन्होंने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत 2015 में की. इसी बीच राहुल जी को ब्लॉगिंग में कई उतार चढ़ाव देखने को मिले. लेकिन आज के समय में राहुल यादव जी एक सफल ब्लॉगर है और अनेकों वेबसाइट के मालिक हैं.

संस्थापक/मालिकRahul Yadav
सह संस्थापक—–
ब्लॉग केटेगरीTechnology, Blogging, Money Making,
किस वर्ष में प्रारंभ किया गया2015
आय स्रोतAdsense, Affiliate Marketing

3. Techyukti

Techyukti.com के संस्थापक सतीश कुशवाहा जी है जो आज के समय में एक बहुत ही पॉपुलर Youtuber हैं जिनका Satish K Videos के नाम से YouTube Channel हैं. Satish Kushwaha ने techyukti ब्लॉग की शुरुआत 2016 में की थी. जिसमें आपको Technology & Internet, Youtube Tips, Blogging, Make Money Online आदि के बाते में जानकारी मिलती है.

संस्थापक/मालिकSatish Kushwaha
सह संस्थापकShailesh Choudhary
ब्लॉग केटेगरीTechnology, Blogging, Internet, Computer,Money Making,
किस वर्ष में प्रारंभ किया गया2016
आय स्रोतAdsense, Affiliate Marketing

4. Techyatri

Techyatri.com के संस्थापक Rahul Rajput जी हैं और सह संस्थापक Shailendra Rajput जी और Raj Rajput जी हैं. Techyatri ब्लॉग पर आपको Technology, Blogging, Internet, Make Money आदि जानकारी पूरे विस्तार से मिलती है. एक बात बताए तो हिंदी ब्लॉगिंग को इस मुकाम पर पहुंचने में इनका बहुत ही योगदान है.

संस्थापक/मालिकRahul Rajput
सह संस्थापकShailendra Rajput और Raj Rajput
ब्लॉग केटेगरीTechnology, Blogging, Internet, Computer,Money Making,
किस वर्ष में प्रारंभ किया गया2020
आय स्रोतAdsense, Affiliate Marketing

5. Techshole

techshole.com के संस्थापक है रणजीत सिंह जी. टेकशोल एक Best Hindi Technology Blog है जिसमें Blogging, Make Money, Tech Tips, SEO, Apps Review, Internet और कंप्यूटर आदि की पूरी जानकारी मिलती है. रणजीत सिंह जी ने Techshole ब्लॉग को 2019 में बनाया था.

संस्थापक/मालिकRanjit Singh
सह संस्थापक—–
ब्लॉग केटेगरीTechnology, Internet, Blogging, Money Making,
किस वर्ष में प्रारंभ किया गया2019
आय स्रोतAdsense, Affiliate Marketing

6. TechIttila

techittila.com के संस्थापक है सचिन शर्मा. Techittila एक Purely Technology Best Hindi Blog हैं. जिसमें Technology Information, Internet Information, Make Money, SEO, Blogging आदि के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से दी जाती है. सचिन शर्मा जी हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के रहने वाले है हमने TechIttila ब्लॉग को 2022 में बनाया था. अभी यह ब्लॉग कुछ ही महीने पुराना है पर हमे अपने ऊपर वीश्वास है की हम इस पर काम करके इसे के सफल हिंदी ब्लॉग बनायेंगे |

संस्थापक/मालिकSachin Dharma
सह संस्थापक—–
ब्लॉग केटेगरीTechnology, Internet, Blogging, SEO, Money Making,
किस वर्ष में प्रारंभ किया गया2022
आय स्रोतAdsense

7. MyBigGuide

Mybigguide.com के संस्थापक Abhimanyu Bharadwaj जी है. जो की एक पॉपुलर Hindi Blogger हैं. Abhimanyu Bharadwaj जी ने MyBigGuide ब्लॉग को 2014 में बनाया था. MyBigGuide ब्लॉग पर आपको टेक्नोलॉजी से संबंधित सारी जानकारी प्रदान की जाती है. इस हिंदी ब्लॉग की सबसे अच्छी बात यह है जिसमें कंप्यूटर से जुड़ी बहुत सारे कोर्सेज भी मिल जाते हैं.

संस्थापक/मालिकAbhimanyu Bharadwaj
सह संस्थापक—–
ब्लॉग केटेगरीTechnology Information Computer Guides, Tips and Tricks
किस वर्ष में प्रारंभ किया गया2014
आय स्रोतAdsense, Affiliate Marketing, Course Selling

8. Support Me India

Supportmeindia.com के संस्थापक जुमेदीन खान जी है. जिन्होंने इन ब्लॉग को 2015 में बनाया था. इस Best Hindi Blog पर जुमेदीन खान जी हिंदी पढ़ने और समझने वाले लोगों के लिए, Blogging, Online Paise Kaise Kamaye आदि संबंधित जानकारी शेयर करते हैं.

संस्थापक/मालिकJumedeen Khan
सह संस्थापक—–
ब्लॉग केटेगरीTechnology, Internet, Blogging, SEO, Make Money Online, Business Ideas
किस वर्ष में प्रारंभ किया गया2015
आय स्रोतAdsense, Affiliate Marketing

9. Deepawali

Deepawali.co.in के संस्थापक Pavan Agrawal जी है जो आज के समय के एक जाने माने Youtuber भी है जिनका Youtube पर Learn and Earn With Pavan Agrawal के नाम से YouTube Channel हैं. Deepawali एक ऐसी वेबसाइट है जो हिंदी पाठकों के लिए विभिन्न प्रकार की जानकारी देती है. Pavan Agrawal जी ने Deepawali Blog को 2013 में बनाया था.

संस्थापक/मालिकPavan Agrawal
सह संस्थापक—–
ब्लॉग केटेगरीMixed Content
किस वर्ष में प्रारंभ किया गया2013
आय स्रोतAdsense, Affiliate Marketing

10. AchhiKhabar

AchhiKhabar.com के संस्थापक है Gopal Mishra जी. जिन्होंने इस ब्लॉग की शुरुआत 2011 में की थी. AchhiKhaber एक Best Hindi Inspiring Blog हैं जिसमें आप Hindi Quotes, Motivational Story, Self Improvement, जीवनी आदि के बारे में पढ़ सकते है. Hindi Blogging Industry में इसका बहुत योगदान रहा है.

संस्थापक/मालिकGopal Mishra
सह संस्थापक—–
ब्लॉग केटेगरीMotivational Story, Quotes, Self Improvement
किस वर्ष में प्रारंभ किया गया2011
आय स्रोतAdsense, Affiliate Marketing

11. Hindi Me Help

Hindimehelp.com ब्लॉग के संस्थापक है Rohit Mewda जी. जिन्होंने इस ब्लॉग को 2014 में बनाया था. हिंदी पाठकों के लिए Rohit Mewda जी अपने ब्लॉग में Blogging, SEO, Online Paise kaise kamayen उपयोगी जानकारी सांझा सकते है हिंदी ब्लॉगिंग जगत में इसका बहुमूल्य योगदान है.

संस्थापक/मालिकRohit Mewda
सह संस्थापक—–
ब्लॉग केटेगरीTechnology, Internet, Blogging, SEO, Make Money Online
किस वर्ष में प्रारंभ किया गया2014
आय स्रोतAdsense, Affiliate Marketing

Best Hindi Blog बनाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातें (Make A Best Hindi Blog)

दोस्तों अगर आप भी एक अच्छा और सफल हिंदी ब्लॉग बनाना चाहते है तो इसके लिए कुछ महत्वपूर्ण बातें है जिन्हें आपको फॉलो करना होगा.

  • दोस्तों सबसे पहले यह जाने की हिंदी में ब्लॉग कैसे बनाएं.
  • एक सफल ब्लॉगर बनना है तो सही दिशा में काम करें.
  • अपने ब्लॉग के लिए एक अच्छा और Niche बेस्ड डोमेन नेम का चुनाव करे और उसे खरीदें.
  • अपने ब्लॉग के लिए वर्डप्रेस CMS का चुनाव करें.
  • एक अच्छी और सुपर फास्ट होस्टिंग का चुनाव करें और उसे खरीदें. जैसे की HOSTINGER मैं भी पर्सनली पिछले 4 सालों से होस्टिंगर की होस्टिंग को यूज करता हूं और मैं इससे बहुत खुश हूं.
  • अपने ब्लॉग में एक अच्छी और Mobile Friendly और SEO Friendly थीम लगाएं.
  • अपने ब्लॉग को Google Search Console में Submit करें.
  • अपने ब्लॉग का Sitemap क्रिएट करें और उसे Google Search Console डालें.
  • अच्छे से Keyword Research करना सीखें और अच्छे SEO Friendly Article लिखना सीखें.
  • अपने ब्लॉग पर एक अच्छा ब्लॉग पोस्ट करें और उसे गूगल में रैंक करवाएं.
  • अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर ट्रैफिक लाएं.
  • अपने ब्लॉग को Google News में जरूर सबमिट करें.

हिंदी ब्लॉग को रैंक कैसे करवाएं? (How to get Hindi blog ranked?)

दोस्तों आज के समय में हिंदी ब्लॉग को रैंक करना कोई बच्चों का खेल नहीं, की हिंदी में ब्लॉग बनाया उसमें आर्टिकल डाला और वह रैंक होने लग पढ़ा. ये सब सोचने में ही अच्छा लगता है लेकिन दोस्तों आपको पता तब चलेगा जब आप खुद अपना एक ब्लॉग बनाएं और उसे रैंक करवाएंगे. तो आइए जानते है की आप लोग एक नए हिंदी ब्लॉग को रैंक करवा सकते है.

Quality Content

दोस्तों हमेशा क्वालिटी कंटेंट पर ध्यान दें हाई क्वालिटी कंटेंट और यूनिक कंटेंट लिखे तभी तो बोलते है कंटेंट इज दी किंग. अगर आपके कंटेंट के बिलकुल भी दम नहीं है और यूजर आपके ब्लॉग पर आया और उसे मजा नहीं आया तो वह यूजर तुरंत आपकी वेबसाइट को छोड़कर चला जायेगा. इसलिए आप जब भी अपने ब्लॉग के लिए कंटेंट लिखे तो वह थोड़ा हट के होना चाहिए जिससे यूजर को पढ़ने में मजा आए.

User Engagement

दोस्तों आप अपने ब्लॉग के लिए ऐसा कंटेंट लिखे की जब कोई यूजर आपके ब्लॉग पर आए तो उसे उस कंटेंट को पढ़कर मजा आए और जिसके लिए वह आपके ब्लॉग बार आया है उसे भी मिल जाए. जिससे वह आपके लिए कॉमेंट के कुछ न कुछ जरूर लिखेगा या आपको को सुझाव देखा हो तो सुझाव देगा और वह यूजर बार बार आपके ब्लॉग पर आयेगा. इसे यूजर के साथ इंगेजमेंट बना रहता है.

समय समय पर Update करें

दोस्तों समय समय पर अपने ब्लॉग के कंटेंट को अपडेट करते रहना चाहिए जिससे पोस्ट आपकी रैंकिंग बरकार रहे. दोस्तों कुछ ऐसे भी लोग है तो अपने ब्लॉग पर कंटेंट अच्छा डालते है और वह रैंक भी करते है पर वह लोग अपने कंटेंट को अपडेट नहीं करते है जिससे एक समय के बाद उनकी रैंकिंग उस पोस्ट से धीरे धीरे नीचे जाने लगी है. तो ऐसा बिलबुल भी नहीं करना है इसलिए समय समय पर अपने कंटेंट को अपडेट करें.

User Experience

दोस्तों यह तो आपके लिए बहुत ही जरूरी है । अपने ब्लॉग अच्छे से डिजाइन करे और एकदम आसान लेआउट रखे जिससे की जब भी यूजर आपके ब्लॉग पर आए तो उसे अच्छा User Experience मिले. जिससे वह यूजर बार बार आपके ब्लॉग पर आने के लिए सोचेगा ।

अपने ब्लॉग अच्छे से Mobile Friendly बनाएं । अगर आपका ब्लॉग Mobile Friendly होगा तो वह गूगल सर्च इंजन में अच्छी रैंकिंग प्राप्त करेगा ।

हिंदी ब्लॉग पर पैसे कितने कमाए जा सकते है?

दोस्तों ये बता पाना तो बहुत मुश्किल है, क्योंकि किसी भी ब्लॉग की कमाई फिक्स नहीं होती है. ब्लॉग की कमाई ब्लॉग पर आने वाले पाठकों पर निर्भर होती है.

दोस्तों ये कुछ चुनेंदे ब्लॉग साइट प्लेटफार्म है को ब्लॉगिंग के लिए सबसे बेस्ट है

WordPress.orgWordPress.com
Blogger.comMedium.com
Tumblr.comWix.com

ब्लॉग कितने तरह के होते है? (How many types of blogs are there?)

दोस्तों ब्लॉग तो अनेकों प्रकार के होते है, लेकिन हमने आपको नीचे सबसे महत्वपूर्ण ब्लॉग के प्रकारों के बारे में बताया है.

Food BlogsTreval Blogs
Tech BlogsFinance Blogs
Fitness BlogsElectric vehicles Blogs
Photography BlogsBeauty Blogs
Biography BlogsParsonal Blogs
Crypto BlogsSports Blogs

FAQ’s For Top Best Hindi Blogs

  1. भारत का नंबर वन ब्लॉगर कौन है?

    दोस्तों भारत का नंबर वन ब्लॉगर Amit Agarwal जी और Hersh Agarwal जी है.

  2. हिंदी के टॉप ब्लॉग कौन से है?

    दोस्तों हिंदी के टॉप ब्लॉग में बहुत सारे ब्लॉग शामिल है, ऐसे में कोई एक नहीं है तो टॉप पर हो लेकिन दोस्तों कुछ ऐसे भी ब्लॉग है तो अपनी श्रेणी में टॉप पर है.

  3. क्या हिंदी ब्लॉगर पैसे कमाते है?

    जी, हां हिंदी ब्लॉगर पैसे कमाते है और हो सफल हिंदी ब्लॉगर है वो महीने का लाखों रूपये कमाते है.

  4. बेस्ट टेक्नोलॉजी हिंदी ब्लॉग कौन सा है?

    Techittila.com भारत का Best Technology Hindi Blog हैं.

  5. ज्यादा पढ़ा जाने वाला हिंदी ब्लॉग कौन सा है?

    दोस्तों सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाले हिंदी ब्लॉग Hindime.net और Deepawali.co.in है.

निष्कर्ष

दोस्तों मुझे पूरी उम्मीद है की मैंने इस आर्टिकल में आपको Best Hindi Blogs या Best Hindi Blogger in India के बारे में एक एक बात बताई है और अब आप अच्छे से इंडिया के Best Hindi Blogs के बारे में जान गए होनें.

दोस्तों आज के समय में कंपीटिशन इतना बढ़ गया है की हिंदी ब्लॉग को रैंक करवा पाना बहुत मुश्किल है । अगर दोस्तों आपके कंटेंट में दम है और आपका आर्टिकल एकदम यूनिक है और आपने अपना आर्टिकल यूजर को ध्यान में रखते हुए लिखा है तो आपका आर्टिकल जरूर रैंक होगा.

दोस्तों आगे आने वाले समय में जो जो ब्लॉग अच्छा करेंगे उस आधार से ऊपर दी गई लिस्ट में आपको बदलाब देखने को मिलेगा. दोस्तों आपको हमारा यह आर्टिकल Best Hindi Blog कैसा लगा कॉमेंट में जरूर बताएं और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें.

ये भी पढ़े –

Rate this post

Spread the love

1 thought on “Top Best Hindi Blogs in India । भारत के उत्तम हिंदी ब्लॉगर कौन है?”

Leave a Comment