Computer क्या है? What is Computer in Hindi

Spread the love

हेल्लो दोस्तों, Techittila में आपका स्वागत है आज में आपको Computer की बेसिक जानकारी दूंगा | जैसे की Computer क्या है? What is Computer, कंप्यूटर की परिभाषा क्या है, कंप्यूटर का पूरा नाम क्या है, कंप्यूटर कितने प्रकार के है और ये कैसे काम करता हैं | दोस्तों जैसा की आपको पता होगा दुनिया दिन प्रतिदिन डिजिटल होती जा रही हैं | Computer जैसे Electronic Device का प्रयोग बढ़ रहा हैं | Computer हमारी जिन्दगी का खास हिस्सा बन चूका है जिसे स्कूल , कॉलेज , ऑफिस के कामों में रोजाना इस्तेमाल होता है |

आज कल कही भी नोकरी करनी हो तो Computer का ज्ञान बेसिक है इसलिए सभी को कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए |

तो आइये जानते हैं | Computer की बेसिक को जैसे की Computer क्या है? What is Computer in hindi, कंप्यूटर की परिभाषा क्या है, कंप्यूटर का पूरा नाम क्या है, कंप्यूटर कितने प्रकार के है और ये कैसे काम करता हैं |

कंप्यूटर क्या हैं? What is Computer

Computer एक ऐसी मशीन है यूजर के द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार स्पादित करता हैं | Computer के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो यूजर के द्वारा किए गए इनपुट को प्रोसेस कसके जो रिजल्ट आता है उसे आउटपुट के रूप में यूजर तक पहुंचाता या दिखता है | कंप्यूटर में आप अपने डाटा या जरूरी डॉक्यूमेंट को स्टोर करके रख सकते हो ताकि जरूरत पड़ने पर उस डाटा या डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल कर सके |

Computer शब्द का उत्पति अंग्रेजी के Compute शब्द से हुई थी Compute का अर्थ हिंदी में “गणना करना” |

कंप्यूटर का पूरा नाम क्या है Full Form Of Computer

आपकी जानकारी के लिए बता दे की तकनीकी रूप से कंप्यूटर की कोई भी फुल फॉर्म नही है, पर लोगो ने इसकी Full Form को बताया है जो की बहुत लोकप्रिय हैं |

  • C – Commonly
  • O – Operated
  • M – Machine
  • P – Particularly
  • U – Used For
  • T – Technical
  • E – Educational
  • R – Research

अगर हिंदी में Full Form Of Computer को समझे तो ये कुछ इस प्रकार है |

  • सी – आमतोर पर ( Commonly )
  • ओ – संचालित ( Operated )
  • एम – मशीन ( Machine )
  • पी – विशेष रूप से ( Particularly )
  • यू – प्रयुक्त ( Used For )
  • टी – तकनीकी ( Technical )
  • इ – शैक्षणिक ( Educational )
  • आर – अनुसंधान ( Research )

आमतोर पर संचालित मशीन विशेष रूप से प्रयुक्त तकनीकी शैक्षणिक अनुसंधान |

कंप्यूटर की परिभाषा क्या हैं? Computer Definition in Hindi

Computer एक Electronic Device है जो हमारे द्वारा किए गए Input को Process करके जो भी रिजल्ट आता हैं उस रिजल्ट को Output के जरिए हमे दिखता हैं |

कंप्यूटर का आविष्कार किसने किया | Father of Computer in Hindi

Computer का आविष्कार दुनिया में बड़े आविष्कारो में से एक है कंप्यूटर के जनक Charles Babbage थे | लेकिन Charles Babbage ने ही Analytical Engine के रूप में सिस्टम को सन 1837 में दुनिया के सामने लेकर आए थे |

हार्डवेयर और सॉफ्टवेर

Hardware

कंप्यूटर एक ऐसी मशीन है जिस पर कार्य करने के लिए कई तरह के उपकरणों की आवश्यकता होती है जिससे Computer पर कार्य करना बहुत आसान हो जाता है कंप्यूटर के उन उपकरणों को Hardware और Software के नाम से जाना जाता है | इनके बिना कंप्यूटर पर काम करना कठिन होता है Hardware में माउस, कीबोर्ड, प्रिंटर, स्पीकर इत्यादि आते है जिनके बारे में आपको निचे विस्तार रूप से बताया गया हैं | Computer का पूरा सिस्टम कुछ इस तरह से होता है जैसे आपको निचे इमेज में दिखाया गया हैं |

Software

सॉफ्टवेयर की बाते करे तो ये कंप्यूटर का वो अहम हिस्सा है जो हार्डवेयर को बताता है की यका करना है और कैसे करना है | उदाहरण के तो देखे तो तो Software में वेब ब्राउजर और गेम्स इत्यादि शामिल है जिन्हें यूजर के जरिए माउस और कीबोर्ड के द्वारा निर्देश दिया जाता हैं, जो की एक हार्डवेयर है |

जो आपने उपर कंप्यूटर की इमेज देखी उसमे Monitor, Keyboard, Mouse, CPU ( Central Processing Unit), Printer, Speakers इत्यादि सभी पार्ट्स को मिलाकर एक Desktop Computer का Full Setup बनता हैं |

System Unit

System Unit एक बोक्स की तरह होता है जिसमें कंप्यूटर को ठीक तरह से चलाने और उस पर काम करने के लिए यंत्र लगे होते है | सिस्टम यूनिट को CPU भी कहते है जिसमे Motherbord, RAM, Hard Disk, Processor आदि यंत्र होते है System Unit या CPU को कंप्यूटर केस भी कहते है |

CPU के पास सारे यंत्र की जानकरी रहती है जब भी कंप्यूटर पर कोई इनपुट देते है तो वह उस दिए गए इनपुट को प्रोसेस करके हमे को रिजल्ट या आउटपुट देता है | आसान भाषा में कहें तो CPU को Processor भी कहते हैं |

Motherboard

Motherboard की बात करे तो ये कंप्यूटर का वह भाग होता है जिससे सारे उपकरणों को कनेक्ट किया जाता है Main Circiut Board को ही Motherboard कहते हैं |

CPU ( Central Processing Unit )

जिस तरह इंसान आपने दिमाग से सोचता है और सोचकर कार्य करता है वैसे ही CPU ( Central Processing Unit ) को कंप्यूटर का दिमाग कहा जाता है | जो Main Circiut Board यानि Motherbord के अंदर होता हैं |

RAM

RAM का पूरा नाम Random Acess Menory है यह एक सॉर्ट टर्म स्टोरेज होती है | अगर हम आसान भाषा में समझे तो हम कंप्यूटर में किसी भी सॉफ्टवेर का प्रयोग करते है तो उसे Storage में Store कर लेता हैं |

Storage Device

( HDD ) Hard Disk Device और ( SSD ) Solid State Device ये दो तरह की स्टोरेज है जिसे कंप्यूटर या लैपटॉप में इस्तेमाल किया जाता है जिसमेबड़ी मात्रा में डाटा को स्टोर करके रख सकते है ताकि जरूरत पड़ने पर हम उसका इस्तेमाल कर सके |

Monitor

Monitor हमारे कंप्यूटर का वो भाग होता है जो Input किए गए निर्देशों के परिणाम को स्क्रीन पर दिखता है मॉनिटर टीवी की तरह होता है पर जैसे जैसे दुनिया डिजिटल और आधुनिक होती जा रही है वैसे ही दुनिया नई नई टेक्नोलॉजी आ रही है अब Monitor की जगह LED और LCD Monitor ने ले ली है |

Keyboard

Keyboard हमारे कंप्यूटर का वह हिस्सा है जिससे हम कंप्यूटर को कुंजियो ( Keys ) के जरिए निर्देश देते है इसमें अनेक तरह की कुंजिया ( Keys ) होती हैं |

Mouse

Mouse कंप्यूटर वह उपकरण है जो कंप्यूटर को निर्देश देने के लिए होता है Mouse से किसी भी प्रोग्राम को निर्देश देने या चुनने में आसानी होती हैं |

Speaker

Speaker एक आउटपुट उपकरण है जिसकी मदद से कंप्यूटर या अन्य उपकरण में चलाए गाने और फिल्मो की आवाज या ध्वनी को सुनाई देती हैं |

Printer

Printer भी एक आउटपुट उपकरण है | जिससे कंप्यूटर में विशेष सुचना को कागज के रूप में छापता है | कागज पर छापी हुई सुचना या जानकारी को हार्डकॉपी कहते है और इससे विपरीत सुचना को हम कागज पर नही छाप सकते उसे सॉफ्टकॉपी कहते हैं |

कंप्यूटर के प्रकार :- Types Of Computer in Hindi

जब भी Computer शब्द सुनते है तो हमारे मन में व्यक्तिगत कंप्यूटर या लैपटॉप का ख्याल आता है | पर आपकी जानकरी के लिए बता दे की कंप्यूटर बहुत प्रकार के होते है तो डिजाईन और साइज़ में अलग अलग प्रकार के होते है ATM मशीन से पैसे निकालने से लेकर Calculator से Calculate करने तक सभी एक प्रकार के कंप्यूटर हैं |

Desktop Computer

Desktop Computer को खास तोर पर डेस्क पर रखने के लिए डिजाइन किया गया है जिसमे अलग अलग उपकरणों को जोड़ कर Desktop Computer का फुल सेटअप बनता है जैसे की मॉनिटर, कीबोर्ड, माउस, स्पीकर्स, प्रिंटर, CPU आदि | डेस्कटॉप कंप्यूटर को ज्यादातर स्कूल ऑफिस में काम करने के लिए प्रयोग किया जाता हैं |

Laptop

Laptop एक बैटरी संचालित ( Battery Powered ) कंप्यूटर हैं | जिससे आप लैपटॉप को बड़ी आसानी से कही भी ले जा सजते है चूँकि ये वजन में बहुत हल्के होते हैं |

Tablet

Teblet की बात करें तो इसे हैडहेल्ड कंप्यूटर कहते है जिसे आप हाथ में पकडकर बड़ी आसानी से यूज़ क्र सकते है इसमें माउस और कीबोर्ड नही होता है बल्कि टेबलेट को आसानी से चलाने के लिए टच स्क्रीन का इस्तेमाल करते हैं |

Servers

Servers की बात करे तो ये कुछ इस तरह का कंप्यूटर है जिसमे किसी भी प्रकार की की जानकारी का आदान प्रदान करता है अगर इसे उदाहरण के तोरपर समझे तो जब भी हम इन्टरनेट को कोई भी चीज या वस्तु को खोजने है तो वह सर्वर को स्टोर होती है | जिसके परिणाम स्वरूप उस चीज का रिजल्ट कुछ ही मी. ली. सेकेंडो में मिल जाता हैं |

अन्य प्रकार के कंप्यूटर | Other Types of Computers

स्मार्टफ़ोन ( Smartphone ) कई प्रकार के फ़ोन जिनमे इन्टरनेट और गेम्स खेलने के इलावा अनके प्रकार के कार्य कर सकते है तो उन फ़ोन को स्मार्टफ़ोन कहते हैं |

पहनने योग्य ( Wearable ) कोई भी उपकरण जो हाथ में पहनने योग्य जैसे की स्मार्टवाच, फिटनेस ट्रेकर्स को इस तरह से डिजाइन किया गया है जिसे आप बिना किसी दिक्कत के पूरा दिन हाथ में पहन सकते हैं |

गेम कंसोल ( Game Control )

गेम कंसोल एक तरह का कंप्यूटर है जिसे टीवी व् स्मार्ट टीवी के साथ जोड़ कर विडियो गेम खेल सकते है Ps4, Ps5 और Xbox जैसे गेमिंग कंसोल को PC के साथ अटेच करके शानदार गेमिंग का मजा ले सकते है |

टीवी ( TV )

टी वि भी एक प्रकार का कंप्यूटर है जिसमे आप अनेक प्रकार के एप्लीकेशन शामिल कर सकते है जो टीवी को स्मार्ट टीवी में बदल देते है जिसमे आप ऑनलाइन इन्टरनेट से विडियो स्ट्रीम कर सकते है |

निष्कर्ष

मैं आशा करता हूँ की इस पोस्ट में आपको Computer kya hai ( What is Computer in Hindi ) कंप्यूटर की परिभाषा क्या है? ( Computer Definition in Hindi ) कंप्यूटर का पूरा नाम क्या है? ( Computer Full Form in Hindi ) और इसके कितने प्रकार है? ( Tyes Of Computer in Hindi ) की जानकरी शेयर की हैं |

अगर आपका Computer kya hai ( What is Computer in Hindi ) से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप बे झिजक होकर पूछ सकते है आपको उसका उतर शीघ्र दे दिया जाएगा | और अगर इस पोस्ट में आपको कुछ कमी लगती है तो बो भी आप हमे बता सकते है हम उस कमी को सुधारने की कोशिश करेगें |

अगर आपको Computer kya hai ( What is Computer ) की जानकरी अच्छी लगी हो तो इसे आपने दोस्तों और परिवार जरूर शेयर करें |

आप इन लेख को भी पढ़ सकते है |

Rate this post

Spread the love

2 thoughts on “Computer क्या है? What is Computer in Hindi”

Leave a Comment