Phishing क्या है? इससे कैसे बचें | Phishing Meaning in Hindi

Spread the love

Phishing Attack क्या है? और इससे कैसे बचें | Phishing Meaning in Hind आज हम इस लेख में आपको बनायेंगे की Phishing Attack क्या है? और इससे कैसे बचा जा सके |

जैसा की आपको होगा दुनिया में धोखाधड़ी कितनी हद तक बढ़ चुकी है और बढती जा रही है और दिन प्रतिदिन ऑनलाइन स्कैम बढ़ते जा रहे है | हैकर के द्वारा लोग जाल में फसकर आपने जरूरी और महत्वपूर्ण जानकारी से हाथ धो रहे है |अगर आसान भाषा में समझे तो हैकर के द्वारा चुराई गई जानकारी या हैकर के जाल में फसने को Phishing कहते है |

तो आइये जानते है Phishing क्या है? What is Phishing और इससे कैसे बना जा सकते |

Phishing क्या है? Phishing Meaning in Hindi

फिशिंग शब्द को पढ़कर आपको लग रहा होगा की मछली पकड़ने की बात हो रही है पर इस Fishing शब्द का अर्थ है मछली पकड़ना और Phishing शब्द का अर्च है जालसाजी या ऑनलाइन स्कैम करना |

इस स्कैम में हैकर यूजर को कुछ इस तरह फसाते है की आपको आपके फ़ोन पर मैसेज, इमेल या अन्य की जरिये से ऑफर के मैसेज भजते है | जैसे ही आप उस मैसेज को ओपन करते है तो इसमें एक लिंक दिया रहता है जिसे ओपन करने को कहा जाता है |

Phishing Attack की बात करे तो हैकर यूजर को इस तरह अपने जाल में फासते है | जैसे मान लीजिए आपके हैकर के द्वारा एक इमेल आया इस इमेल को इस तरह से डिज़ाइन किया गया होगा की आपको लगेगा की किसी बड़ी कम्पनी ने आपको इमेल किया है और इसमें आपको लोटरी या कुछ ऑफर के बारे में कुछ इस तरह बताया होगा की आप इस पर विश्वास कर लेगे और आपको वेरिफिकेशन के के लिए लॉग इन करने को कहा जायेगा |

जैसे ही लॉग इन करने के लिए आप यूजरनाम और पासवर्ड डालेगे और वेबसाइट ओपन नहीं होती और आपको ऐरर दिखाएगी | और आपको लगेगा वेबसाइट काम नहीं कर है पर इसी बीच आपका यूजरनाम और पासवर्ड हैकर के पास पहुँच जाता है | और यूजर Phishing Attack में फस जाता है और यूजर को पता भी नही चलता |

Phishing Attack कैसे बचें?

दोस्तों, उपर हमने जाना Phishing kya hai अब हम जाने के जानेगें Phishing से कैसे बचा जा सके | और Phishing Attack से खुद को कैसे दूर रखे |

फिशिंग से बचने के लिए कुछ बहुत ही आसान तरीके है जिन्हें आपनाने से Phishing Attack बचा जा सकता है | जब आपके पास को लिंक मैसेज या अनजान लिक आए तो उस पर क्लिक न करें |

यूजरनाम और पासवर्ड में यूजर की महत्वपूर्ण जानकरी होती है इसे किसी के साथ शेयर न करें |

अगर आपके पास किसी आये हुए लिंक पर लॉग इन करना चाहते है या आवश्यकता पड़ने पर लॉग इन करना चाहते है तो एक डमी अकाउंट बना ले |

किसी भी लिंक को ओपन करके लॉग इन करने से पहले उस लिंक के URL को अच्छे से चेक करे कही URL में कोई गलती तो नही या यूआरएल अजीबोगरीब तो नहीं |

इन सभी बातों का आप अच्छे से ध्यान रखेंगें | तो Phishing में फसने से अपने आपको को बचा सकते है |

निष्कर्ष

मैं आशा आशा करता हूँ की आपको Phishing क्या है? Phishing Meaining in Hindi की सम्पूर्ण जानकारी मील गई होगी | और इससे कैसे बचना है अच्छे से पता चल गया होगा |

अगर आपको हमारे द्वारा Phishing की जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे आपने दोस्तों में शेयर करें |

आप इसे भी पढ़े –

Rate this post

Spread the love

2 thoughts on “Phishing क्या है? इससे कैसे बचें | Phishing Meaning in Hindi”

Leave a Comment