Encryption क्या होता है? Encryption Meaning in Hindi

Spread the love

हेल्लो दोस्तों, techittila.com में आपका स्वागत है | मेरा नाम सचिन शर्मा है हाजिर हूँ मैं आपके लिए एक और नए लेख के साथ जिसमें हम आपको बताएंगे Encryption क्या होता है? Encryption Meaning in Hindi.

आज के इस इंटरनेट के युग में हर छोटी से छोटी चीज ऑनलाइन होती जा रही है | और इंसान ज्यादा से ज्यादा समय फ़ोन, कंप्यूटर के जरिये इंटरनेट पर बताते है | ऐसे में डेटा की चोरी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है | आए दिन हैकर डाटा चोरी करने के नए नए तरीको का इस्तेमाल करते है | डाटा को हैकर के द्वारा चोरी होने से बचाने के लिए End-to-End Encryption तकनीक का प्रयोग किया जाता है जिससे आपका डेटा सुरक्षित रहता है |

इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे Encryption Kya hai और यह कितने प्रकार के होता है | तो आइये बिना देख किये जानते है | Encryption क्या है? Encryption Meaning in Hindi.

Encryption क्या होता है? Encryption Meaning in Hindi

Encryption एक ऐसा प्रोसेस है जिसमे किसी भी प्रकार का डेटा को अलोगोरिथ्म की सहायता से एक कोड में बदल देता है इस सारे प्रोसेस को Encryption कहते है |

जब किसी भी डेटा या अन्य प्रकार की जानकारी को Encrypt कर दिया जाता है तो उस डाटा या जानकारी को हर कोई व्यक्ति या यूजर नहीं पढ़ सकता है |

इस जानकारी को वही व्यक्ति या यूजर देख व् पढ़ सकता है जिसके पास Decryption Key हो |

डाटा या जानकारी को Encryption करने से पहले Plaintext कहा जाता है और वही डाटा को Encryption होने के बाद Ciphertext कहा जाता है |

Encryption और Decryption के इस प्रोसेस को क्र्यप्तोग्रप्टी ( Cryptograpty ) कहते है |

इसमें जब दो व्यक्ति आपस में डाटा या किसी अन्य प्रकार का आदान प्रदान करते है | तो उस डेटा या जानकारी को कोई तीसरा व्यक्ति चुराकर नहीं पढ़ सकता है |

Plaintext क्या है?

Plaintext का मतलव है किसी भी प्रकार की जानकारी या मेसेज जोकि सिंपल भाषा में हो और उसे आसानी से पढ़ा जा सके उसे Plaintext कहते है |

Ciphertext क्या है?

Ciphertext का मतलव है की जानकारी या मेसेज को एन्क्रिप्ट होने के बाद एक कोड में बदल देता है जिसे आसानी से पढ़ा नहीं जा सके | उसे Ciphertext कहते है |

Decryption क्या होता है? Decryption Meaning in Hindi

डिक्रिप्ट एन्क्रिप्ट के बाद की एक ऐसी प्रक्रिया है | जिसमें डाटा या मेसेज जोकि Encrypt File में हो और उसे Plaintext में बदलने के लिए एक Key की सहायता से अनलॉक किया जाता है इसे Decryption कहते है | इस सारी प्रक्रिया में Ciphertext फिर से Plaintext में बदल जाता है इसे Decipher कहते है |

Encryption के कितने प्रकार है?

Encryption के मुख्य रूप से दो प्रकार है |

  • Symmetric Encryption
  • Asymmetric Encryption

तो आइये Encryption के इन दोनों प्रकार को ध्यान से समझते है |

Symmetric Encryption

Symmetric Encryption में डाटा या किसी अन्य प्रकार की जानकारी Encryption और Decryption इन दोनों के लिए सिर्फ एक ही सिंगल Key का उपयोग होता है |

जिसमें एक व्यक्ति के द्वारा जोकि सेन्डर है दुसरे व्यक्ति को एक Key भेजी जाती है वह रिसीवर है | इस Key के माध्यम से ही दूसरा व्यक्ति ( रिसीवर ) डाटा को डिक्रिप्ट कर सकता है |

Asymmetric Encryption

Asymmetric Encryption इस प्रकार में दो Key होती है पहली Key होती है Public Key और दूसरी Key होती है Private Key.

पहली Key को आप किसी के भी साथ शेयर कर सकते है पहली Key यानि Public Key में किसी भी प्रकार की जानकारी Encrypt ही रहती है और Encrypt की कई जानकारी को खोलने के लिए या डिक्रिप्ट करने के लिए आपको Private Key चाहिए होती है |

Encryption के क्या फायदे है? Benefits of Encryption in Hindi

Encryption का सबसे बड़ा फायदा किसी भी प्रकार का डेटा या जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए किया जाता है |

Encryption में आप किसी भी प्रकार की जानकारी एक जगह से दूसरी जगह तक सुरक्षित भेजी जा सकती है |

जो भी आपकी महत्वपूर्ण जानकारी है इसे वही व्यक्ति जान या पढ़ सकता है जिसको आपने अपनी Encryption Key दी होगी या बताई होगी |

इसमें आपकी जानकारी एकदम सुरक्षित हो जाती है जिससे आपका डेटा या किसी अन्य प्रकार की जानकारी को हैकर के द्वारा चोरी करना बहुत मुश्किल है |

निष्कर्ष

तो दोस्तों,मुझे उम्मीद है आपको हमारे मेरे द्वारा बताया गया लेख Encryption क्या होता है? Encryption Meaning in Hindi जरुर पसंद आया होगा |

अगर आपको इस लेख में कुछ समझ न आया हो या लेख से सम्बन्धित आपका कोई प्रश्न है तो आप Comment Box में Comment करके पूछ सकते हो | आपको शीघ्र अति शीघ्र आपके पूछे गए प्रश्न का उतर दिया जाएगा |

अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आए तो आप इसे अपने दोस्तों में शेयर करे | मैं मिलता हूँ आपको एक और नए लेख के साथ |

ये भी पढ़े –

Rate this post

Spread the love

1 thought on “Encryption क्या होता है? Encryption Meaning in Hindi”

Leave a Comment