Google Web Stories क्या है? Google Web Stories in Hindi

Spread the love

हेल्लो दोस्तों, TechIttila में आपका स्वागत है | दोस्तों अगर आप Google Web Stories के बारे में जानना चाहते है तो आप एकदम सही लेख पर आये है | आज के इस लेख में हम आपको Google Web Stories क्या है इसके बारे में विस्तार से बतायेंगे |

दोस्तों जैसा की आपको पता है Google के AI सर्च इंजन है और यह अपने यूजर के अनुभव को और बढ़िया करने के लिए समय समय पर नए नए अपडेट लाता रहता है और नए नए फीचर लांच करता रहता है | अभी कुछ दिन पहले Google ने एक नया फीचर लांच किया है जिसका नाम Google Web Stories है | गूगल के इस नए फीचर की मदद से ब्लॉगर और वेबसाइट के मालिक अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक ला सकते है |

आज के समय में हर Social Media प्लेटफार्म Short Video और Story Create करने का फ़ीचर दे रहे है | लोगों में Short Video और Story Create में ज्यादा रूचि ( Interest ) को देखते हुए Google ने Google Web Stories फीचर को लांच किया है | गूगल वेब स्टोरीज में आपके द्वारा पब्लिश की गई स्टोरी यूजर को Google Images, Google Discover और Google app ने दिखाई देगी |

आप एक नये ब्लॉगर है या आपकी नई वेबसाइट है तो अगर आप इस लेख को अच्छे से समझ कर पढ़ते है तो इसका आपको बहुत फायदा होगा | आप बहुत ही कम समय में गूगल वेब स्टोरीज पर स्टोरी क्रिएट करके आपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक ला सकते हो |

Google Web Stories क्या है? Google Web Stories in Hindi

Google Web Stories को Google द्वारा लांच किया एक नया व् जबरदस्त फीचर है |

दोस्तों आसान भाषा में समझे तो Google Web Stories एक Visual Storytelling Format है | जोकि गूगल के सर्च रिजल्ट में यूजर को दिखाई देगी और जब भी कोई यूजर इस स्टोरी पर क्लिक करेगा तो यह स्टोरी उसके डिवाइज जैसे की मोबाइल, कंप्यूटर लैपटॉप और टेबलेट की स्क्रीन पर Full Format में खुलकर आ जाएगी | जिससे यूजर स्टोरी देखने का मजा ले सकेंगे |

दोस्तों, जैसा की आप सभी जानते है आज के समय में लोगों की Short Video और Story Create में बहुत ज्यादा रूचि ( Interest ) बढ़ती जा रही है इसी को देखते हुए गूगल में Google Web Stories के फीचर को लांच किया है | अगर आप एक ब्लॉगर है या वेबसाइट मालिक है तो आप गूगल वेब स्टोरीज का इस्तेमाल करके बहुत कम समय में अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक ला सकते हो |

Google Web Stories कहाँ दिखाई देगी?

आपके द्वारा गूगल वेब स्टोरीज पर बनाई गई स्टोरी को जब आप पब्लिश करेंगे तो बह स्टोरी यूजर को Google Images, Google Discover और Google App में दिखाई देगी |

Google Web Stories के Plugin को WordPress में कैसे Step by step Install करें

दोस्तों जैसा की हमने ऊपर जाना गूगल वेब स्टोरीज क्या है और इस की मदद से बनाई गई स्टोरी को पब्लिश करकें पर यूजर को कहा दिखाई देगी | यह सब जानने के बाद अगर आप एक वेबसाइट के मालिक है और इसका इस्तेमाल करके आपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक को बढ़ाना चाहते है हो तो इसके लिए आपको अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट में एक प्लगइन को इनस्टॉल करना होगा |

निचे हमने आपको एक एक स्टेप यानि Step By Step पूरा बताया है | इससे आपको गूगल वेब स्टोरीज का इस्तेमाल करना आसान होगा और इस पर आप बिना किसी परेशानी के Web Stories बनाकर उसे पब्लिश कर सकते हो |

हम आपको एक एक स्टेप में प्लगइन को इनस्टॉल करना बतायेंगे और कैसे इसका इस्तेमाल करते है यह भी बताएंगे |

  1. Google Web Stories के Plugin को इन्स्टाल करने के लिए सबसे पहले आप अपने WordPress Dashboard में Login कर लीजिये |
  2. Dashboard में लॉग इन हो जाने बाद आपको एक Plugin का आप्शन दिखाई देखा उस पर क्लिक कर दीजिये |
  3. आपके सामने Plugin का आप्शन खुलकर आ जायेगा | अब सबसे ऊपर आपको एक Add New जा आप्शन दिखाई देखा उस पर क्लिक कीजिये |
  4. क्लिक करने के बाद Add New का आप्शन खुल जायेगा | वहा Search Plugin पर क्लिक करके Web Stories लिखकर सर्च कीजिये |
  5. आपके सामने कुछ प्लगइन आ जायेंगें उस में से सबसे पहले आपको गूगल का Web Stories का प्लगइन दिखाई देगा उसके सामने Install Now दिखेगा उस पर क्लिक करके Plugin को इंस्टाल कर लीजिये |
  6. इन्स्टाल हो जाने के बाद Active पर क्लिक करके प्लगइन को Active कर लीजिये |
  7. लीजिये दोस्तों, हमने आपको Step By Step प्लगिन को कैसे इनस्टॉल करते है अच्छे से बता दिया है | अब हम आपको बताते है की इसका इस्तेमाल या प्रयोग कैसे करते है |
  8. जब आप Web Stories के प्लगइन को इन्स्टाल करके एक्टिव कर लेते हो तो आपको आपने WordPress Dashboard पर आपको एक Stories का आप्शन दिखाई देगा उसपर लीजिये |
  9. अब आपके सामने Web Stories का Dashboard खुलकर आ जायेगा | जिमसे आपको सबसे ऊपर All Stories, Drafts Stories और Publish Stories की सूचि ( List ) मिल जाएगी |
  10. फिर आपको बाए ( Laft ) और Create New Stories, Explore Templates और सबसे लास्ट में Settings का आप्शन मिल जायेगा |
  11. Create New Stories का क्लिक करके आप एक नई स्टोरी बनाकर उसमे अपने हिसाब से Customize कर सकते है |
  12. Explore Templates पर क्लिक करके आपको स्टोरी बनाने कजे लिए बहुत सारी Templates मिल जाएगी जिन्हें आप अपने हिसाब से Customize कर सकते है |
  13. सबसे आखिर में जब आ Settings में क्लिक करते है तो इसमें आप Google Analytics Tracking ID डाल सकते है और Publish Logo add करने का आप्शन मिल जायगा |

तो दोस्तों ये है Step By Step इसे इनस्टॉल करके इस्लेमाल करने के पूरी जानकारी | आप भी Google Web Stories Plugin को अपनी वेबसाइट में इंस्टाल करके बड़ी से आसानी से इस्तेमाल कर सकते हो |

Google Web Stories के फायदे

तो दोस्तों जैसा की हमने ऊपर जाना Google Web Stories क्या है और गूगल वेब स्टोरीज के प्लगइन को वर्डप्रेस वेबसाइट पर स्टेप बय स्पेट कैसे इन्स्टाल करते है | और कैसे इसका इस्तेमाल करते है अगर आप यह अच्छे से समझ चुके है तो आपके लिए यह जानना भी बहुत जरूरी है की गूगल वेब स्टोरीज को यूजर करने के क्या क्या फायदे मिलते है |

गूगल वेब स्टोरीज को यूजर करने के ये फायदे है जोकि कुछ इस प्रकार है |

Fast Content Produce

दोस्तों Fast Content Produce को हम आसान भाषा में समझे तो जैसे आप वर्डप्रेस में एक पोस्ट को 2000 वर्ड का लिखते हो उसी तरह आप वेब स्टोरीज मपर 200 वर्ड का लिखकर फ़ास्ट पब्लिश कर सकते है |

Track करना

Google Web Stories पर आप Google Analytics की ट्रैक ID ऐड करके बड़ी आसानी से ट्रैक कर सकते है |

Traffic को बढ़ाना

गूगल वेब स्टोरीज पर आप अच्छी स्टोरी बनाकर पब्लिश करके बहुत कम समय में ज्यादा ट्रैफिक ला सकते है | जिससे आपकी वेबसाइट गूगल में रैंक होगी |

Fast Loading

गूगल वेब स्टोरीज बहुत कम समय में फ़ास्ट लोड हो जाती है क्यूंकि इसमें स्टोरी कम वर्ड और कम समय की होती है |

Google Web Stories से पैसे कैसे कमाएं

दोस्तों जैसा की आपको पता है बात गूगल वेब स्टोरीज की हो रही है तो यह भी जान लेते है की Google Web Stories से पैसे कैसे कमाए |

तो दोस्तों में आपको बता दूँ गूगल वेब स्टोरीज से पैसे कमाने के कई तरीके है जोकि कुछ इस प्रकार है |

Google Monetization

दोस्तों सबसे पहले तो आप आपनी वेब स्टोरी को Google Stories Ads के जरिये मोनेटाइज कर सकते है यह सब वैसे ही होता है जैसे हम आपने ब्लॉग को मोनेटाइज करते है |

Affiliate Links

दोस्तों हम आपनी स्टोरी को Affiliate Links से मोनेटाइज कर सकते है |

Content Promotion

वेव स्टोरी के जरिये आप आपने कंटेंट को प्रमोट करके बहुत ही कम समय में आपनी वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक ला सकते है |

FAQs ( Google Web Stories क्या है )

  1. Google Web Stories क्या है?

    Google Web Stories एक Visual Storytelling Format है | जोकि गूगल के सर्च रिजल्ट में यूजर को दिखाई देगी और जब भी कोई यूजर इस स्टोरी पर क्लिक करेगा तो यह स्टोरी उसके डिवाइज की स्क्रीन पर Full Format में खुलकर आ जाएगी |

  2. Google Web Stories को यूज़ करना आसान है या कठिन?

    जी हाँ Google Web Stories को यूज़ करना बहुत आसान है |

  3. Google Web Stories से कैसे कैसे कमायें?

    Google Web Stories से आप Google Monetization, Affiliate Links और Content Promotion से अच्छे खासे पैसे कमा सकते है |

  4. क्या Google Web Stories में Affiliate Link लगा सकते है?

    जी हां Google Web Stories में Affiliate Link को लगा सकते है |

  5. क्या Google Web Stories को यूज़ करना फ्री है?

    जी हाँ Google Web Stories को यूज़ करना फ्री है इसके लिए आपको कोई पैसे नहीं देने होते है | बस इसे यूज़ करने के लिए आपको इसका Plugin इन्स्टाल करना होगा |

निष्कर्ष

उम्मीद करता हूँ दोस्तों की आपको Google Web Stories क्या है? इसका कैसे इस्तेमाल करते है? और कैसे इसे इन्स्टाल करते है? हमारे द्वारा बताई गई जानकारी अच्छी लगी होगी और आप अच्छे से समझ चुके होंगे | फिर भी अगर गूगल वेब स्टोरीज से जुडी आप किसी भी प्रकार की जानकारी चाहते है तो आप इसमें निचे कमेंट करके पूछ सकते है |

अगर आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे आपने परिवार वालो और दोस्तों में शेयर करे ताकि उनकों भी गूगल के इस फीचर के बारे में पता चले |

ये भी पढ़िए-

Rate this post

Spread the love

5 thoughts on “Google Web Stories क्या है? Google Web Stories in Hindi”

Leave a Comment