फास्टैग ( Fastag ) क्या है? फास्टैग कैसे काम करता है |

Spread the love

नमस्ते दोस्तों, TechIttila में मैं आपका तहे दिल से स्वागत है क्या आपको पता है की Fastag kya hai ( What is Fastag in Hindi ) और ये कैसे काम करता है | अगर आपको नहीं पता है तो आप इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े इसमें फास्टैग के बारे में विस्तार से बताया गया है |

अगर आप घुमने के शौकिन है और अलग अलग जगह गाड़ी में घुमने जाते है तो आपको पता होना चाहिए की फास्टैग क्या है नहीं तो आपको टोल पर दुगना टैक्स देना पड़ सकता है |

आए दिन टोल प्लाजा पर टोल कलेक्शन सिस्टम पर होने वाले दिक्कत और परेशनियों का हल या समाधान निकलने के लिए राष्ट्रीय हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा भारत में Electrronic Toll Callection Systam को शुरू किया गया है |

तो आइये दोस्तों जानते है फास्टैग क्या है? फास्टैग कैसे काम करता है, फास्टैग के क्या फायदे है, फास्टैग कैसे खरीदे, फास्टैग के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कौन कौन से दस्तावेजो की जरूरत होती है और फास्टैग रिचार्ज कैसे करें |

फास्टैग क्या है? What is Fastag in Hindi

फास्टैग ( Fastag ) एक इलेक्ट्रॉनिक यंत्र है जिसमे रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन ( RFID ) लगा हुआ होता है | यह टोल प्लाजाओ पर पेमेंट करने का एक कैशलेस व् आसान तरीका है |

जैसे ही आप अपने वाहन टोल प्लाजा पर पहुंचते है तो वाहन पर लगा टैग टोल प्लाजा पर लगे सेंसर आपके वाहन के सम्पर्क में आते ही आपका फास्टैग अकाउंट में से उस टोल प्लाजा पर लगने वाला कर ( Tax ) अपने आप ही कट जाता है |

फास्टैग सीधा आपके बैंक अकाउंट से जुड़ा रहता है | और आपके टोल प्लाजा पर बिना रुके टैक्स का भुक्तान हो जाता है |

अगर आपके फास्टैग का बैलेंस ख़त्म हो जाता है तो उसे फिर रिचार्ज करना पड़ता है |

फास्टैग कैसे काम करता है

जैसे की हमने आपको बताया है की फास्टैग इलेक्ट्रॉनिक यंत्र है जो रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन ( RFID ) के आधार पर काम करता है | जब आपका वाहन टोल प्लाजा पर पहुंचता है तो उस पर लगे सेंसर आपके वाहन पर लगे फास्टैग के सम्पर्क में आ जाता है और उस टोल पर लगने वाला टैक्स अपने आप कट जाता है तो टोल प्लाजा कागेट खुल जाता है |

टोल प्लाजा पर काटे गए टैक्स की जानकारी फास्टैग से जुड़े फ़ोन नंबर पर SMS के जरिए मिल जाती है |

टोल प्लाजा पर टैक्स देने का ये बहुत ही आसान तरीका है जिससे समय की बहुत बचत होती है |

फास्टैग के क्या फायदे है?

फास्टैग के बहुत फायदे है फास्टैग एक आधुनिक टोल कलेक्शन टेक्नोलॉजी है | जिसमे टोल टैक्स का लेन देन एकदम डिजिटल रूप से होता है |

फास्टैग से टैक्स कटने और फास्टैग अकाउंट के कम राशि रहने की जानकारी SMS के जरिये मिल जाती है |

फास्टैग की फायदों की बात कर रहे है तो इसका सबसे बड़ा फायदा तो यह है टोल प्लाजा पर गाड़ियों की लम्बी लाइनों से छुटकारा मिलेगा | क्यूंकि फास्टैग के जरिये टोल पर वाहन के बिना रुके टोल टैक्स अपने आप आटोमेटिक कट जाएगा | जिससे समय की बहुत बचत होगी और इंधन की भी बचत होगी |

फास्टैग कैसे खरीदे

तो दोस्तों जैसा की हमने उपर पढ़ा समझा की फास्टैग क्या है? फास्टैग कैसे काम करता है और इसके क्या फायदे है पर अब हम जानेगे की फास्टैग को कैसे खरीदे |

फास्टैग को खरीदना बहुत आसान है भारत सरकार द्वारा कुछ चुनदा बैंको में फास्टैग खरीदने और आवेदन करने की सुविधा है जैसे – की State Bank of India ( SBI ), Asix Bank, ICICI Bank, HDFC Bank इत्यादि |

  • फास्टैग को आप Paytm से भी खरीद सकते है |
  • फास्टैग के लिए आप ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते है |
  • फास्टैग आवेदन के लिए सबसे ज्ररूरी दस्तावेज ( Documents )
  • अपने वाहन का पंजीकरण प्रमाण पत्र ( Registration Card )
  • जो वाहन का मालिक है उसकी पासपोर्ट साईज फोटो |
  • किसी भी प्रकार का KYC Documents जैसे की ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आई डी कार्ड और आधार कार्ड |

फास्टैग रिचार्ज कैसे करें |

फास्टैग को रिचार्ज करना बेहद आसान है फास्टैग को Credit Card/Dedit Card, RTGS और Net Banking के जरिए ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते है फास्टैग में आप कम से कम 100 रुपये से लेकर ज्यादा से ज्यादा 100000 रुपये तक का रिचार्ज कर सकते है या करवा सकते है |

निष्कर्ष

तो दोस्तों उम्मीद करता करता हूँ की आपको Fastag की सम्पूर्ण जानकारी मिल गई होगी | अगर फास्टैग से संबंधित कोई प्रश्न को हो तो निचे बेझिझक कमेंट करके पूछ सकते है |

अगर आपको ये लेख फास्टैग क्या है? What is Fastag in Hindi अच्छा लगे तो आपने दोस्तों में भी इसे शेयर करे ताकि उनको भी फास्टैग की जानकरी मिल सकें |

इसे भी पढ़े –

Rate this post

Spread the love

1 thought on “फास्टैग ( Fastag ) क्या है? फास्टैग कैसे काम करता है |”

Leave a Comment