Google AdSense PIN Verify कैसे करें | Verify Your Address PIN in Google AdSense

Spread the love

दोस्तों, अगर आप जानना चाहते है की Google AdSense PIN Verify कैसे करें | Verify Your Address PIN in Google AdSense तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है | आज हम आपको इस लेख में Google AdSense PIN को कैसे Apply करते है | Google AdSense में PIN Verify कैसे करें और साथ में Google AdSense PIN को मंगवाते समय क्या क्या गलती नहीं करनी है |

Google AdSense PIN कैसे घर पर कैसे मंगवाये और कैसे Verify करते है मैं आपको एक एक स्टेप बाये स्टेप अच्छे से बताऊंगा | दोस्तों अगर इस लेख को पूरा पढ़कर और अच्छे से समझकर आसानी से Google AdSense PIN Apply कर सकते है और Google AdSense में PIN Verify कर सकते है | तो आइये फिर जानते है

Google AdSense Pin क्या होता है? What is Google AdSense Pin

दोस्तों सबसे पहले हम जानते है की Google AdSense Pin क्या होता है तो आपको बता दूँ की PIN की फुल फॉर्म होती है Personal Identification Number. दोस्तों आपने अपने Google AdSense Account में जो Address डाला होता है बह Address ठीक है या नहीं उस Address को Verify करने के लिए Google आपके द्वारा डाले हुए Address पर पिन भेजता है |

Google AdSense Pin कैसे Apply करते है? How to apply Google AdSense Pin

तो दोस्तों अब आइये जानते है Google AdSense Pin कैसे Apply करते है | तो दोस्तों आपके लिए ये जानना बहुत जरूरी है की Google AdSense Pin हर किसी को नहीं मिलता है | अब आप अपने Youtube Channel या Website को Google AdSense से Monetize करते है यानि जब आपको Google AdSense से नया नया अप्रूवल मिलता है | जिससे आपकी एर्निंग होना शुरू हो जाती है | जब आपके Google AdSense Account में 10 डोलर हो जाते है | तब आपको Google AdSense की तरफ से एक Identity Verify करने के लिए Notification आती है |

Step 1

Identity Verify करने के लिए सबसे पहले आप अपने Google AdSense Account में लॉग इन कर लीजिये |

Step 2

लॉग इन हो जाने के बाद आपको अपने AdSense Home पेज पर एक सबसे ऊपर एक Notification आई होगी जिसमे लिखा होगा Your payments are currently on hold. Action is required to release payment. जिसके सामने आपको एक Action बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक कीजिये |

Step 3

क्लिक करते ही आपके सामने Verify Your Identity का एक आप्शन आएगा जिसे आपको Verify Now पर क्लिक कर देना है |

Step 4

जैसे ही आप Verify Now पर पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने Verify Your Identity का पेज खुलकर आ जायेगा जिसमे आपको निचे एक Begin verification का बटन दिखाई देखा उस पर क्लिक कर दीजिये |

Step 5

अब आपके सामने सामने नया पेज खुलकर आ जायेगा जिसमे सबसे पहले आपको अपना Legal Name इंटर करने को कहेगा और फिर निचे आपको चार Document के नाम दिखाई देंगे जैसे की India Passpord, Pan Card, Voter ID, Driving Licence इन में से आपको एक Document फोटो अपलोड करनी होगी |

Step 6

अब आपना नाम इंटर करे इस बात का खास ध्यान रखे की नाम वही इंटर करे जिस Document को आप अपलोड करना चाहते है तो नाम उसमे है |

Step 7

नाम इंटर करने के बाद अब Document अपलोड कर दीजिये ( Document एकदम अच्छी होती चाहिए और उस फोटो में Document के चारो कोने अच्छे दे दिखाई देने चाहिए )

Step 8

Document अपलोड करने के बाद अब निचे Next का आप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दीजिये |

Step 9

अब आपका एक स्टेप पूरा हो चूका है अब दुसरे स्टेप में आपको अपना एड्रेस इंटर करना होगा | जिसमे आपको अपना Address, Town/City, Pin Code और State भरना है |

Step 10

Address को ध्यान से भरे क्यूंकि इसी Address पर Google आपको पिन भेजेगा |

Step 11

Address इंटर करने के बाद निचे Submit पर क्लिक कर दीजिये |

लीजिये आपकी Identity Verify हो चुकी है अब आपको कुछ समय के बाद या 1 से 2 मिनट के अंदर ही Google AdSense की तरह से ईमेल पर मैसेज आ जयेगा की your identity verification successful हो चुकी है और साथ में आपका Google AdSense Pin भी अप्लाई को गया है |

Google AdSense Pin आपने से पहले कुछ जानकारी

दोस्तों, identity verification के 2 से 3 दिन के बाद या जिस दिन Google AdSense आपके पते पर पर पिन को भेजता है तो आपको ईमेल में एक मैसेज आ जाता है और साथ में इसकी जानकारी आपके Google AdSense अकाउंट में आ जाती है |

जिस दिन AdSense आपको पिन भेजता है इसे आपके पास पहुंचने में 2 से 4 हप्तों का समय लगता है अगर आप शहर में रहे है तो आपको पिन थोड़ा जल्दी मिल जायेगा यदि आप गांव में रखते है तो पिन आपके पास कुछ देरी से पहुंचेगा |

10 से 12 दिन के बाद आप अपने पोस्ट ऑफिस में जाकर पोस्टमैन से से पूछ सकते है को Google AdSense की तरफ से आपके पास कुछ आया है या नहीं | अगर आप इस दिन आपकापिन आपके गांव में आ गया और आप पोस्ट ऑफिस नहीं गये पोस्टमैन आपके पिन को घर में आकर दे जायेगा |

मेरा Google AdSense Pin मेरे पास 12 से 13 दिनों में पहुंच गया था |

Google AdSense के द्वारा भेजा हुआ पिन कैसे होता है ?

Google AdSense PIN Verify
Google AdSense PIN Verify
Google AdSense PIN Verify
Google AdSense PIN Verify

Google AdSense Pin दिखने में कुछ इस तरह का होता है |

Google AdSense PIN Verify
Google AdSense PIN Verify

Google AdSense Pin Verify कैसे करें? How to Verify Google AdSense Pin

दोस्तों अब हम आपको बतायेंगे की जब आपके पास गूगल का पिन आ जाये तो इसे कैसे Verify करते है | दोस्तों Google AdSense Pin Verify करने का तरीका में आपको स्टेप बाई स्टेप बता रहा हूँ जिससे आपको इसे करने में आसानी होगी |

Step 1

सबसे पहले आप अपने Google AdSense Account को ओपन करे |

Step 2

ओपन करने के बाद आपको अपने AdSense Account के होम पेज पर सबसे उपर Your Payments are on hold because you need to verify your address लिखा हुआ दिखाई देखा और उसके आपने के Action का आप्शन दिखाई देखा उस पर क्लिक कीजिये | नहीं तो आप साइडबार में Payments का एक आप्शन होगा उस पर क्लिक करके उसके निचे Verification check पर क्लिक कीजिये |

Step 3

अब आपके सामने Address Verification करने के लिए टेव खुलकर आ जायेगा जिसमें आपको 6 अंक का पिन इंटर करने को कहा जायेगा |

Step 4

गूगल की तरफ से आपको जो 6 अंको का पिन आया है उसे वहा पर इंटर कर दीजिये |

Step 5

इंटर करने के बाद Submit पर क्लिक कर दीजिये |

Step 6

Submit पर क्लिक करते ही आपके सामने लिखकर आ जायेगा की आपका Address Verification Completed हो गया है |

लिजिये दोस्तों आपका identity verification करने से लेकर Pin Verification करने तक पूरा काम हो चूका है |

निष्कर्ष

तो दोस्तों उम्मदी करता हुआ आप अच्छे से समझ गये होने की Google AdSense identity verification कैसे करते है? Google AdSense Pin Verify कैसे करते है | अगर फिर फिर भी आपको इसमें कुछ समझ नही आया हो आप हमे कमेंट करते पूछ सकते है |

अगर आपको हमारे द्वारा बताई गई यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों और परिवारों में बीच में शेयर करे |

इसे भी पढ़े –

Rate this post

Spread the love

3 thoughts on “Google AdSense PIN Verify कैसे करें | Verify Your Address PIN in Google AdSense”

Leave a Comment