Instagram Se Paise Kaise Kamaye | How to Make Money From Instagram

Spread the love

हेलो दोस्तों, TechIttila में आपका स्वागत है आज के इस लेख में हम आपको बताएगें Instagram Se Paise Kaise Kamaye जैसा की आपको पता है आज कल सोशल मीडिया का जमाना है और Instagram एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है | जिस पर आप अच्छे से मेहनत करके कुछ ही महीनों में अच्छे पैसे कम सकते है |

बहुत से लोग Instagram पर दिन रात मेहनत करके लाखों रुपय कम रहे है आप यकीन कीजिये इस लेख को पढने के बाद 9 से 10 महीनों में दिन में 3 से 4 घंटे काम करके आसानी से घर बैठे पैसे कम सकते है |

बस आपको हमारे द्वारा बताएं गए स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करना होगा | तो आइये जानते है Instagram Se Paise Kaise Kma Sakte Hai.

Instagram Se Paise Kaise Kamaye

जैसा हमने आपको उपर ही बताया है की इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले इंस्टाग्राम पर मेहनत करना बहुत जरूरी है चाहे कोई भी प्लेटफार्म हो जब तक आप उस पर मेहनत नहीं करेगें तो पैसे नहीं कमा सकते पर इंस्टाग्राम पर अच्छे पैसे कमाने के लिए आपको 1 से डेढ़ साल लग सकता है |

सबसे पहले Niche चुने:-

तो दोस्तों, अगर आप इंस्टाग्राम के जरिये पैसा कमाना चाहते है तो सबसे पहले आपको एक विषय ( Niche ) को चुनना होगा | जो एक खास विषय हो जिस में आपको दिलचस्बी हो और उसके बारे में आप लोगों को बता सके और ज्ञान दे सकें |

ऐसा नहीं की किसी भी Niche को उठाया और उस पर इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर कुछ भी पोस्ट डालने लग पड़े |

जब आपने एक खास विषय ( Niche ) और कैटागिरी को चुन लिया तो उसके नाम का Instagram Account बनाकर तैयार कर ले | Instagram पर अकाउंट बनाना बहुत आसान है |

उदाहरण के लिए – आपने एक खास विषय चुनकर जैसा की Cooking का इंस्टाग्राम पेज बनाकर Cooking Recipe की बाते इंस्टाग्राम पेज पर लोगों को विस्तार से बना सकें |

रोजाना Post डालें:-

तो दोस्तों, जैसा की हमने ऊपर जाना की कैसे Niche चुनकर Account बनाएं | जब Instagram Account बन जाए तो आपको इस बात का ध्यान रखना होगा की इंस्टाग्राम पर आपको हर रोज पोस्ट करना होगा तभी आपके फोल्लोवेर्स तेजी से बढ़ेगे | अगर आपने रोजाना पोस्ट करना छोड़ दिया तो आपके फोल्लोवेर्स बढ़ने में बहुत समय लग जाएगा | इसलिए आपको रोजाना पोस्ट करना जरूरी है |

Engagement के लिए:-

तो दोस्तों, अगर आपको अपने Instagram पर Engagement चहिए तो आपको Hashtags का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है | बहुत से लोग इंस्टाग्राम में पोस्ट करते समय Hashtags का प्रयोग नहीं करते है ओए जो करते है वो दुनिया भर के Hashtags का प्रयोग कर देते है जो पोस्ट से मिलते जुलते भी नहीं होते |

जब भी आप Instagram Post डाले तो उस पोस्ट से सम्बन्धित ही Hashtags का प्रयोग करें |

Promotions करें:-

दोस्तों, आप अपने इंस्टाग्राम के अकाउंट को Promotions से Grow कर सकते है जिस भी Niche और Category का आपका अकाउंट है सेम उसी Niche और Category के पेज पर जाकर जिसके फोल्लोवेर्स अच्छे खासे उस पेज के मालिक से बात करके बह आपके पोस्ट को अपने पेज पर डालेगा | जिससे उसके फोल्लोवेर्स आपके पास नही आ जायेगे और आपके फोल्लोवेर्स तेजी से बढ़ेंगे | पर पोस्ट डालने के बदले में बह आपके कुछ पैसे लेगा जिसे हम Paid Promotion कहते है | या आप किसी और जरिये से आपने Instagram Account को Promotion कर सकते है |

Instagram Se Paise Kaise Kamaye हिंदी में | How to Make Money From Instagram

तो दोस्तों, आइये जानते है इंस्टाग्राम से पैसे कमाते के कुछ तरीके |

Affiliate Marketing से

तो दोस्तों, Affiliate Marketing पैसे कमाने के लिए एक बहुत ही अच्छा तरीका है | इंस्टाग्राम पर आप एफिलिएट मार्केटिंग करके अच्छे खासे पैसे कम सकते है |

सबसे पहले आपको अमेज़न और फ्लिपकार्ट जैसी बड़ी E-Commerce Website के Affiliate Programs से जुड़कर किसी भी Product के Link को आप अपने इंस्टाग्राम पेज पर प्रमोट करना होगा |

जब भी लोग आपके दिए हुए लिंक पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट को खरीदते है तो उसका कमीशन आपको मिल जाता है | इस प्रकार आप Affiliate Marketing से पैसे कम सकते है |

Brand को Sponsor करके

तो आइये दोस्तों, अब बात करते है की Instagram Par Sponsorship Kaise Le तो बहुत से Brand ऐसे होते है जो प्रोडक्ट का प्रचार प्रसार करने के लिए अलग अलग सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते है इंस्टाग्राम भी इन्ही में से एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है | जिस पर आप प्रोडक्ट का प्रचार प्रसार करके अच्छे खासे पैसे कम सकते है |

ब्रांड अपने प्रोडक्ट का प्रचार प्रसार करने के लिए उन इंस्टाग्राम अकाउंट को चुनते है जिनके अच्छे खासे Follower हो |

आपके जितने ज्यादा Follower होंगे आपको उतने ही ज्यादा पैसे ब्रांड के द्वारा दिए जाएंगे |

अपना कोई Product बेचकर

अगर आपका कोई प्रोडक्ट है तो उसे आप अपने इंस्टाग्राम पेज पर प्रमोट करके बेच सकते है उदाहरण के लिए EBOOK या फिर कोई और प्रोडक्ट को बेच कर अच्छे से पैसे कम सकते है |बस आपको प्रोडक्ट की फोटो और उसकी कीमत और प्रोडक्ट की साडी जानकारी Discription में लिखकर अपलोड कर देना ताकि आपके फोल्लोवेर उस प्रोडक्ट को खरीद सकें |

ये भी एक Instagram Se Paise Kamane का बहुत अच्छा तरीका है |

Photo बेचकर

ऐसे कई लोग है जिन्हें फोटो खीचना भुत पसंद है और अलग अलग जगह जाकर कैमरे से बहुत अच्छी फोटो खींचते है | तो आप इंस्टाग्राम पेज पर अपनी फोटो बेच कर पैसे कम सकते है |

बस आपको इतना सा काम करना है आपनी फोटो पर Watermark डालकर और डिस्क्रिप्शन में अपना फ़ोन नम्बर डालकर फोटो को अपलोड कर देना है ताकि जिसे भी आपकी फोटो अच्छी लगे तो वो सीधा आपके बात करके फोटो को खरीद सकें |

Instagram Account को बेचकर

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के ये नही एक बहुत अच्छा तरीका है यदि आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर अच्छे खासे फोल्लोवेर है तो आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को बेच सकते है |

इंस्टाग्राम अकाउंट पर ज्यादा फोल्लोवेर और लोंगो का Engagement होना चहिए | अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर अच्छे Follower और Engagement नही होगा तो आपका अकाउंट नहीं बिकेगा | इसलिए इंस्टाग्राम अकाउंट पर Follower और Engagement होना बहुत जरूरी है तभी आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को बेच सकते है |

निष्कर्ष ( Instagram Se Paise Kamaye )

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है Instagram Se Paise Kaise Kamaye लेख पसंद आया होगा | अगर आपको यह लेख अच्छा लगे तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करें |

अगर आपको इस लेख से संबंधित कोई भी प्रश्न है तो निचे दिए गए Comment Box में Comment करके पूछ सकते है |

ये भी पढ़े –

Rate this post

Spread the love

4 thoughts on “Instagram Se Paise Kaise Kamaye | How to Make Money From Instagram”

Leave a Comment