Cryptocurrency क्या है यह कैसे काम करती है?

Spread the love

हेल्लो दोस्तों, TechIttila में आपका स्वागत है | दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको Cryptocurrency के बारे बनायेगे | जैसे की क्रिप्टो करेंसी क्या है? ( What is Cryptocurrency in Hindi ), कैसे काम करता है Cryptocurrency , क्रिप्टो करेंसी के कितने प्रकार है | और इसके क्या क्या फायदे और नुक्सान है |

दोस्तों हमारे भारत देश में किसी भी प्रकार के काम या लेन देन के लिए रूपये का इस्तेमाल किया जाता है | इसी तरह अमेरिका में डोलर, यूरोप में यूरो का इस्तेमाल किया जाता है | इसी तरह अलग अलग देश में अलग अलग करेंसी का इस्तेमाल किया जाता है |

जिसका इस्तेमाल आज के समय में किया जाता है | जिसको हम अपने हाथों से छू सकते है अपनी आँखों से देख सकते है और इसकी जेब में रख सकते है | बाजार में कुछ खरीदने या लेन-देन के लिए इसी का इस्तेमाल कर सकते है |

लेकिन क्रिप्टो करेंसी एक वर्चुअल करेंसी है यानि डिजिटल करेंसी है | जिसे हम देख नही सकते, छु नहीं सकते और न ही अपनी जेब में रख सकते है |

तो इस लेख में हम आपको Cryptocurrency kya hai के बारे में बनता रहे है क्यूंकि इस समय में यह काफी चर्चा में है | तो इसके वारे ने आपको बताना हमारा फर्ज बनता है | तो आइये क्रिप्टो करेंसी के बारे में वीरता से जानते है |

Cryptocurrency क्या है? ( What is Cryptocurrency )

Cryptocurrency एक वर्चुअल करेंसी कई यानि एक डिजिटल करेंसी है | यह एक प्रकार का डाटा एसेट होता है | जिसका इस्तेमाल चीजों और सेवाओं को खरीदने के लिए किया जाता है | इस तरह की करेंसी के लिए क्रिप्टोग्राफी का इस्तेमाल किया जाता है | यह Peer to Peer Electronit System के रूप में काम करता है | जिसका उपयोग इन्टरनेट के जरिये नियमित मुंद्राए की जगह चीजों और सेवाएँ खरीदने के लिए कर सकते है |

आपको बता दे की Cryptocurrency की शुरुआत 2009 में हुई थी और Bitcoin के रूप में दुनिया में पहली क्रिप्टो करेंसी आई थी | जिसे जपान के एक इंजीनियर सतोषी नाकामोतो नामक व्यक्ति के द्वारा बनाया गया था |

जब Bitcoin की शुरुआत हुई थी तब यह इतनी चर्चा में नहीं था पर आज के समय में इसकी कीमते आसमान छु रही है | 2009 से अब तक दुनिया में 1000 से भी ज्यादा क्रिप्टो करेंसी मौजूद है पर उन में से कुछ ही ज्यादा चर्चा में है |

कैसे काम करता है Cryptocurrency

क्रिप्टो करेंसी Blockchain पर अप्रचलित है | क्रिप्टो करेंसी में होने वाले किसी भी प्रकार के लेन देन के डाटा को ब्लॉक में स्टोर करके रखा जाता है | और इसकी देखभाल Cryptocurrency Mining के द्वारा की जाती है | क्रिप्टो Mining में काम करने वाले कर्मचारीयों को Miners कहा जाता है |

Cryptocurrency के प्रकार (Types of Cryptocurrency)

आज के समय में दुनिया में बहुत सी क्रिप्टो करेंसी है पर उन में से कुछ ही ऐसी करेंसी है जो आज के समय में बहुत चर्चा में हैं और अच्छा परफोर्मेंस कर रहे है |

  • Bitcoin
  • Ethereum
  • Litecoin
  • Peercoin
  • Dogecoin

Bitcoin ( What is Bitcoin )

Cryptocurrency की बात हो रही है और इसमें Bitcoin का नाम न आये ऐसा नहीं हो सकता है | Bitcoin दुनिया का सबसे महंगा क्रिप्टो करेंसी है | जिसे जापान के एक इंजीनियर सतोषी नाकमोतो नामक व्यक्ति के द्वारा सन 2009 में बनाया गया था |

यह एक डिजिटल करेंसी है जिसका इस्तेमाल वस्तु और सेवाओं खरीदने के लिए किया जाता है इस करेंसी को Decentralized सिस्टम मैनेज करता है इस पर सरकार या किसी ईण्श्र्टीटूटीण का कोई हस्ताक्षर नही है |

अगर आज के समय में देखे तो एक Bitcoin की कीमत 16 Lacks के आस पास है |

Ethereum ( What is Ethereum )

Ethereum भी एक क्रिप्टो करेंसी है | यह क्रिप्टो करेंसी Decentralized Blockchain की प्रद्योगिकी पर बनी हुई क्रिप्टो करेंसी है | इस करेंसी को Vitalik Buterin के द्वारा बनाया गया है |

Bitcoin के बाद अगर दूसरी क्रिप्टो करेंसी चर्चा में है तो वो Ethereum है |

Litecoin ( What is Litecoin )

Litecoin एक क्रिप्टो करेंसी है यह भी Decentralized Peer to Peer क्रिप्टो करेंसी है | Litecoin को Charlie Lee के द्वारा बनाया गया है जोकि गूगल के कर्मचारी रह चुके है |

यह करेंसी एक ओपन सोर्स कोड पर आधारित है |

Peercoin ( What is Peercoin )

Peercoin भी एक Decentralized क्रिप्टो करेंसी है यह एकदम Bitcoin के जैसा काम करती है | इस करेंसी में जो भी फंग्शन है वो Bitcoin से मिलते झूलते है इसी कारण लोग Peercoin को Bitcoin की तरह पसंद करते है |

Dogecoin ( What is Dogecoin )

Dogecoin के पीछे एक बहुत ही मजेदार कहानी है | जिस समय Bitcoin बहुत चर्चा में था उस समय Mining Markus नामक एक व्यक्ति ने Dogecoin के नाम से एक करेंसी बने इसका मुख्य उदेश्य Bitcoin का मजाक बनाना था | पर धीरे धीरे Dogecoin ज्यादा चर्चा में आने लगा जिससे इसने क्रिप्टो करेंसी का रूप ले लिया |

जिसे आज के समय में Bitcoin की तरह ही उपयोग किया जाता है |

Cryptocurrency के फायदे ( Benefits of Cryptocurrency )

  • क्रिप्टो करेंसी में धोखाधड़ी होने की सम्भावना बहुत कम रहती है |
  • किसी दुसरे पेमेंट आप्शन के मुताबिक इसमें ट्रांजेक्शन फीस बहुत कम होती है |
  • आपको पता होना चाहिए इसमें एक बार ट्रांजेक्शन हो जाने पर वापिस नहीं आ सकती इसमें लिसमे बेईमानी होने की संभावना बहुत कम है |

Cryptocurrency के नुक्सान ( Disadvantages of Cryptocurrency )

  • अगर इसमें एक बार ट्रांजेक्शन हो जाये तो वापिस पाना बहुत मुशिकल है |
  • Cryptocurrency में अगर कोई आपके कॉइन को हैक कर लेता है | तो इसमें आप किसी को दोषी नही ठहरा सकते क्यूंकि यह प्रक्रिया किसी सरकार या बैंक के परतंत्र काम नही करती है | यह प्रक्रिया स्वयं काम करती है |

निष्कर्ष

उम्मीद करता हूँ दोस्तों की आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा | और Cryptocurrency में आपको जानकारी मिल गई होगी | इसके बाद भी अगर आप क्रिप्टो के बारे में कुछ पूछना कहते है तो कमेंट करके पूछ सकते है | अगर आपको यह लेख अच्छा लगे तो इसमें अपने दोस्तों में शेयर करे |

इसे भी पढ़े –

Rate this post

Spread the love

1 thought on “Cryptocurrency क्या है यह कैसे काम करती है?”

Leave a Comment