Instagram Par Follower Kaise Badhaye (100% Genuine तरीका)

Spread the love

Instagram Par Follower Kaise Badhaye क्या आप भी यह जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह आए है। आज इस आर्टिकल में हम आपको Instagram Par Follower Kaise Badhaye Free में इसके बारे में विस्तार से बताने वाले है और वो भी एकदम सही और Genuine तरीकों से।

आज के समय में सभी लोग Instagram का इस्तेमाल करते है और लगभग सभी लोग इंस्टाग्राम ग्रो होकर यानी फॉलोअर्स बढ़ाकर अपनी एक पहचान बनाना चाहते है और पैसा कमाना चाहते है। आज के समय में ऐसे बहुत सारे लोग है को इंस्टाग्राम पर काम करके फेमस हो गए और अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। अगर आप भी Instagram Followers Increase करना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत पूरा पढ़े।

तो चलिए फिर बिना समय गवाएं शुरू करते है इस आर्टिकल को और जानते है कि Free Me Instagram Par Follower Kaise Badhaye?

Table of Contents

Instagram Par Follower Kaise Badhaye

इंस्टाग्राम पर रियल फॉलोअर्स और लाइक्स बढ़ाने के लिए नीचे हमें आपको ऐसे 15 सही और Genuine बताए है जिनको फॉलो करके आप बहुत ही कम समय में अच्छे खासे फॉलोअर्स बढ़ा सकते है और इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते है। तो चलिए जानते है इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने का तरीका।

पर्सनल अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में स्विच करें

इंस्टाग्राम पर रियल फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए सबसे पहला और महत्वपूर्ण स्टेप है कि आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर्सनल अकाउंट को Professional Account/ Business Account में स्विच करें। इसके लिए आप एक नया इंस्टाग्राम अकाउंट बना सकते है, नहीं तो आप अपने पहले से ही बने इंस्टाग्राम अकाउंट को Professional Account/ Business Account में स्विच सकते है।

Professional Account का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें आपको कुछ Additional Features मिलते है जैसे ही आप इसमें अपने अभी पोस्ट की रीज चेक सकते है जैसे कि कोई सी पोस्ट पर कितने Impression आए, कौन ही पोस्ट पर कितने लाइक आइए, कौन सी पोस्ट पर किनते कमेंट्स आए और कौन ही पोस्ट कितनी शेयर हुई इत्यादि के बारे में सब अच्छे से जान सकते है।

Parsonal Instagram Account को Professional Account/ Business Account में स्विच करने के लिए नीचे बताए गए पूरे प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें।

  • सबसे पहले आप अपने Instagram Account में लॉगिन करें।
  • फिर सबसे नीचे आपको राइट साइड में प्रोफाइल का आइकॉन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक कीजिए।
  • प्रोफाइल में आने के बाद आपको सबसे ऊपर राइट साइड में ट्री लाइंस का एक आइकॉन बना दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करें।
  • अब यहां पर आपको Setting का एक ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करें।
  • Setting आने के बाद आप Account के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अकाउंट में आपको सबसे नीचे Switch to Professional Account का एक ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपनी केटेगरी चुने जैसे कि आप अपने इंस्टाग्राम पर जिस भी तरह का कंटेंट पब्लिश करेंगे उससे संबंधित चुन लें। मान लीजिए आप एक वीडियो क्रियेटर तो आप अपनी केटेगरी Video Creator चुन सकते है।
  • अब नेक्स्ट स्टेप में आप अपना अकाउंट टाइप चुने जैसे की आप कोई बिजनेस है और उसे प्रमोट करना चाहते है तो आप अपना अकाउंट टाइप Business चुने। यदि आप एक क्रियेटर है आप आप अपना अकाउंट Creator चुने।
  • बस इतना सा ही काम था आपका साधारण इंस्टाग्राम अकाउंट Professional Account स्विच हो जाएगा।

अगर आप इंस्टाग्राम से पैसा कमाना चाहते है तो यहाँ अपर क्लिक करे – इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए

अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल को ऑप्टिमाइज करें

पर्सनल इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में स्विच करने के बाद दूसरा स्टेप आता है इंस्टाग्राम प्रोफाइल को ऑप्टिमाइज करने का। आपको अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल को अच्छे से ऑप्टिमाइज करना होगा। क्योंकि यूजर आपकी प्रोफाइल को देखकर ही आपको फॉलो करेगा।

आपको बस कुछ स्टेप्स में अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल ऑप्टिमाइज करना होगा ताकि यूजर आपकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल को देखकर ही आपको फॉलो कर लें। इंस्टाग्राम प्रोफाइल को ऑप्टिमाइज करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण पॉइंट है जोकि नीचे बताए है जिन्हें आप ध्यान में रखें।

  • अगर आपका कोई बिजनेस है तो आप अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल में अपने बिजनेस का नाम ही लिखे और आप एक क्रिएटर ही तो आप इंस्टाग्राम प्रोफाइल में अपना नाम लिखे नाम ऐसा होना चाहिए की लोग एक बाद देख ले उनके दिमाग में बस जाए।
  • अपना एक Attractive Bio लिखें जो आपकी पहचान का वर्णन करता हों।
  • अगर आपका कोई YouTube Channel या Website हैं तो उसे आप अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल यानी Bio में जोड़ें।
  • अगर आपका बिजनेस है तो आप पानी बिजनेस मेल को Bio में मेंशन कर सकते हैं।

नियमित रूप से सही समय पर पोस्ट पब्लिश करें

किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या अन्य प्लेटफॉर्म पर ग्रो करने की बात करे तो इसमें सबसे महत्त्वपूर्ण बिंदु है आपके काम करने की चाहत। जब तक आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में व्यवस्थित रूप से यानी रेगुलर कंटेंट पब्लिश नहीं करेंगे तो आप जो मर्जी कर लीजिए, जो मर्जी ट्रिक्स लगा लीजिए आप अपने इंस्टाग्राम को ग्रो नहीं करा सकते है। इसलिए जल्दी जल्दी इंस्टाग्राम 1k फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आपको व्यवस्थित रूप से यानी रेगुलर कंटेंट पब्लिश करना होगा।

शुरुआती समय में हर रोज आप कम से कम 3 पोस्ट पब्लिश करें और हां एक और जरूरी बात आप अपनी पोस्ट पब्लिश करने का एक टाइम फिक्स करें।

जैसे जैसे आप अपने Instagram Account पर कंटेंट पब्लिश करेंगे वैसे वैसे आपका इंस्टाग्राम अकाउंट अच्छा ग्रो होगा और आपके रियल फॉलोअर्स बढ़ेंगे। अब इसके लिए बस आपको एक काम जैसा की आपको ऊपर बताया व्यवस्थित रूप से यानी रेगुलर पोस्ट पब्लिश करना है।

आकर्षक टॉपिक चुनें

अपनी इंस्टाग्राम पोस्टों पर ज्यादा Likes और Views लाने के लिए आप आकर्षक टॉपिक का चुनाव करें जैसे की Special Events, Music, Sports, Travel, Games, Comedy, Nature Videos इत्यादि।

ध्यान रखने योग्य बात यदि आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में किसी एक ही टॉपिक पर कंटेंट पब्लिश करते है तो आपकी पोस्ट या वीडियो वायरल होगी और आपके फॉलोअर्स भी बढ़ेंगे।

हर रोज 2 रील जरूर बनाएं

Short Videos अभी के समय में इंटरनेट पर काफी बूम पर चला हुआ टॉपिक है जिसका उदाहरण Instagram Reels और YouTube Shorts के रूप में देख सकते है। Instagram Reels 15 सेकेंड के लेकर 1 मिनट का शॉर्ट वीडियो होता है। जो को Instagram के साथ साथ Facebook Short में दिखाई देती है।

आप ट्रेंडिंग टॉपिक को फाइंड करके उनकर इंस्टाग्राम रील बना सकते है ट्रेंडिंग टॉपिक रील बनाने का फायदा यह की रीलस वायरल जल्दी वायरल हो जाती है जैसे बहुत से इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर है जो इंस्टाग्राम रील से ही रातों रात स्टार बन गए है। तो इस तरीके को अपनाकर आप भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर Follwers Without App की सहायता से बढ़ा सकते है।

हर रोज कम से कम 2 से 3 स्टोरी पब्लिश करें

Instagram Story, Facebook Story या WhatsApp status की तरह की ही होती है जो पूरे एक दिन यानी 24 घंटे के बाद एक्सपायर हो जाती है।

Instagram story डालने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इससे आपके फॉलोअर्स को आपके बारे में अपडेट मिलता रहेगा और इससे आपकी एक्टिव नेस बनी रहेगी। आपकी स्टोरी उन लोगों तक भी पहुंची है जिन्होंने आपको फॉलो नहीं किया होता है अगर आपकी अच्छी अट्रैक्टिव और अच्छी होगी तो वह लोग आपकी प्रोफाइल पर जरूर आएंगे और उनको जरूर फॉलो करके जाएंगे। इस तरह से आप स्टोरी के माध्यम से इंस्टाग्राम पर रियल फॉलोअर्स बढ़ा सकते है।

उसी कंटेंट को दोहराएं तो लोगों को पसंद आए

उसी कंटेंट को दोहराएं तो लोगों को पसंद आए मान लीजिए आपने एक रील बनाई और आपकी उस रील पर 10k व्यू आए। तो आप उसी उसी रील से रिलेटेड पोस्ट या रील बनाकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में पब्लिश करें। ऐसा करने से जिन लोगों ने आपको फॉलो किया होगा उन्हें आपका कंटेंट बहुत पसंद आएगा।

Hashtag का इस्तेमाल करें

इंस्टाग्राम पोस्ट या वीडियो में Hashtag का इस्तेमाल करने से अच्छी रिच मिलती है और आपके इंस्टाग्राम पर रियल फॉलोअर्स बढ़ाने में भी मदद मिलती है।

अगर आपको #tag का महत्व नहीं पता है तो हम आपको बता देते है की जिस भी शब्द (Word) के आगे #tag लगा किया जाए तो वह word नहीं रह जाता है वह word Keyword बन जाता है।

tag को मदद से आप अपने इंस्टाग्राम कंटेंट को उन लोगों तक पहुंचा सकते है जिन लोगों को उन #tag या उससे संबधित #tag के टॉपिक में रुचि है #tag का इस्तेमाल करने से आपके इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने को संभावना अधिक रही है।

तो चलिए इसे एक उदाहरण के तौर पर समझते हैं मान लीजिए आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर Make Money Online से संबंधित कंटेंट पब्लिश सकते है तो आप अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में #makemoneyonlin, #earnmoneyonline का उपयोग कर सकते है इससे सबसे बड़ा फायदा यह है की आपका कंटेंट उन लोगों तक पहुंचेगा Make Money Online में रुचि है।

पर इस बात का खास ध्यान रखे कि आप अपने इंस्टाग्राम पोस्ट से संबंधित ही #tag इस्तेमाल करें।

अपनी Instagram Post में Location Add करें

इंस्टाग्राम पर Post पब्लिश करते समय करे तो इस बात का खास ध्यान रखे कि उसमें अपनी Location जरूर ऐड करें ऐसा करने से आपकी पोस्ट उस Location के एक्टिव यूजर तक पहुंच जाता है।

जिससे आपकी पोस्ट ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंची है और उस पर लाइक्स और इंगेजमेंट बहुत ही तेजी से बढ़ते है और ज्यादा से ज्यादा रियल फॉलोअर्स बढ़ने के चांस होते है। तो लिए आप जब भी पोस्ट पब्लिश करे और इसमें अपनी Location जरूर ऐड करें।

Other Instagram Account को फॉलो करें

अगर आप एक बिंगर है यानी आपका इंस्टाग्राम अकाउंट अभी नया नया है तो इसके लिए इंस्टाग्राम रियल फॉलोअर्स बनाने का सबसे अच्छा तरीका है की आप दूसरे दोनों के इंस्टाग्राम अकाउंट को फॉलो करें ऐसा करने से आप बहुत ही कम समय में अपने अच्छे खासे फॉलोअर्स बढ़ा सकते है।

पर इस बात नजर डाले आपको ऐसे ही नहीं किसी को इंस्टाग्राम पर फॉलो कर लेना है बल्कि एक रणनीति बनाकर लोगों को फॉलो करना है जैसे आप आपको Niche यानी टॉपिक से संबंधित इंस्टाग्रामर को फॉलो करना है उनकी पोस्ट को लाइक करना और उनकी पोस्ट में जाकर कमेंट करना है।

जैसे उदहारण के लिए मान लीजिए आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में Blogging से संबंधित कंटेंट पब्लिश सकते है तो आप Blogging से संबंधित कंटेंट पब्लिश करने वाले बड़े बड़े इंस्टाग्रामर की पोस्ट में जाकर कमेंट करे पोस्ट को लाइक करे और उन्हें फॉलो करें।

अगर आप एक दिन में कम से कम 30 लोगों को फॉलो करते है और आपकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल अच्छी होगी और आपका कंटेंट नॉलेजेबल होगा तो उनमें से ज्यादा नहीं तो कम से कम 7 से 8 लोग आपको फॉलो बैक जरूर करेंगे और जो लोग ब्लॉगिंग में इंटरेस्ट रखते हैं वह भी आपको फॉलो करेंगे।

दूसरों की पोस्ट पर like और Comment करें

आप अपने Niche से संबंधित कंटेंट पब्लिश करने बारे दूसरे इंस्टाग्राम क्रियेटरस की पोस्ट पर जाकर लाइक करें, कमेंट करें जैसा करने से सक्रियता (activeness) बरकार यानी बनी रहेगी। अगर आप उनकी हर पोस्ट पर जाकर कमेंट करे को कुछ समय के बाद धीरे धीरे लोग उसके कमेंट सेक्शन की माध्यम से आपको जानने लगेंगे और वह आपकी प्रोफाइल को जरूर चेक करेंगे। अगर आप आपकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल बहुत अच्छी है और आप एक लोगों के लिए नॉलेजेबल कंटेंट पब्लिश कर रहे हैं तो वह आपको जरूर फॉलो करेंगे इस तरह से आप लाइक और कमेंट के माध्यम से अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं।

Trending टॉपिक पर ही पोस्ट पब्लिश करें

Trending टॉपिक पर कंटेंट पर करने का सबसे बड़ा फायदा है कि इंस्टाग्राम को पोस्ट पर बहुत ही अच्छी रिच मिलती है जिससे की फॉलोवर में बहुत ही तेजी से वृद्धि होती है।

इसलिए अभी के समय में जो भी ट्रेंडिंग में चल रहा है उससे संबंधित कंटेंट पब्लिश करें क्योंकि इस तरह के ट्रेंडिंग कंटेंट बहुत ही तेजी से वारयल होता है।

इंस्टाग्राम पर अपनी एक्टिविटी बढ़ाए

इंस्टाग्राम का एल्गोरिदम आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को तभी प्रमोट करता है यानी रिच देता है जब आप नियमित रूप से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक्टिव हो। इसलिए आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नियमित रूप से एक्टिव रहे और कंटेंट पब्लिश करते रहे।

अकाउंट पर एक्टिवनेस बनाएं रखने के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स

  • व्यवस्थित रूप से यानी रेगुलर पोस्ट पब्लिश करें।
  • दूसरों के इंस्टाग्राम अकाउंट को फॉलो करें।
  • दूसरों की इंस्टाग्राम पोस्ट को like और comment करें।
  • हर रोज 2 से 3 स्टोरीज डाले।
  • हप्ते में 1 या 2 बार Live जरूर जाएं।

अदर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से साथ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को लिंक करें

ऐसा तो होगा नहीं कि आप सिर्फ इंस्टाग्राम का ही इस्तेमाल करते होंगे इसलिए आप इंस्टाग्राम के इलावा जिन भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते है उसके साथ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के लिंक कर सकते है।

इसका सबसे बड़ा फायदा यह कि उन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपके जितने भी फॉलोअर्स होंगे उन में से कुछ instagram पर भी फॉलो कर लेंगे और इससे आपके इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स की संख्या बढ़ेगी।

दूसरों इंस्टाग्राम अकाउंट के साथ Collaboration करें

Instagram Followers Increase करने का ये सबसे अच्छा और बढ़िया तरीका है इसमें आप अपने Niche yani टॉपिक से संबंधित दूसरे इंस्टाग्राम क्रियेटर के साथ Collab कर सकते है इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर अधिक मात्रा मे फॉलोवर है लेकिन इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि उन इंस्टाग्राम क्रियेटर के फॉलोअर्स आपको फॉलो करेंगे और आपके फॉलोअर्स की संख्या में बढ़ोतरी होगी।

लगभग जितने भी बड़े इंस्टाग्राम क्रिएटर वो भी Collab Post एक्सेप्ट करते है इस लिए आप उनसे संपर्क करके Collaboration के लिए अनुरोध कर सकते है। पर एक सबसे जरूरी बात आपको पता होनी चाहिए की Collab करने के लिए लगभग सभी क्रिएटर कुछ फीस चार्ज करते है। इसके आपको इस तरीके से अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए कुछ पैसे पे करने पड़ सकते है।

Followers बढ़ाने के लिए Paid Ads चलाएं

अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट बहुत ही कम समय में जल्दी जल्दी फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते है तो इसके लिए आप Instagram Paid Ads जा सकते है। जब आपको अपने साधारण इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में स्विच करते है तो आपको अपनी हर एक पोस्ट पर Primotion या Boost Post का एक फीचर्स देखने को मिलता है। जिसमें माध्यम से आप अपनी पोस्ट पर Ads रन कर सकते है और अपने फॉलोवर्स बढ़ा सकते है।

हर 5 दिन में Live जाए

ये हम नहीं खुद इंस्टाग्राम अपने यूजर को कहता है कि Instagram live Use करे। इसलिए आप Instagram live का इस्तेमाल करे।

अगर आप जब भी इंस्टाग्राम लाइव जायेंगे है तो आपकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी और लोगों तक पहुंचेगी तब तो ये आम बात की आपके फॉलोअर्स की संख्या में भी इजाफा होगा।

Instagram Live जाने के कुछ फायदे

  • Instagram Live का इस्तेमाल करने से फॉलोअर्स की संख्या उछाल देखने को मिलेगा।
  • इससे इंस्टाग्राम पर आपके अकाउंट की अथॉरिटी भी बढ़ेगी।
  • आपकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल की विजिबिलिटी भी बढ़ेगी।
  • इससे आपकी प्रोफाइल और पोस्ट का इंगेजमेंट बढ़ेगा।

Instagram Like और Followers बढ़ाने वाले एप

Instagram Par Followers Kaise Badhaye इसके हमनें आपको ऊपर 15 तरीके बताएं है जो एकदम बेस्ट और जेनुइन है। अब इन अभी तरीकों को फॉलो करें अपने इंस्टाग्राम पर रियल फॉलोअर्स बढ़ा सकते है।

लेकिन आप कोई ऐसा साधन ढूंढ रहे है जिससे की झटपट आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोवर्स बढ़ जाए तो ऐसे में आप Apps की सहायता ले सकते है। आज के समय में आपको इंटरनेट पर ऐसी बहुत सी एप्लिकेशन मिल जायेगी । जिनके माध्यम से आप सिर्फ 2 से 3 मिनट में 1500 से 2000 फॉलोवर बना सकते है।

पर हम आपको बता देते है वो सभी फॉलोवर्स Fake Followers होते है जिनका कोई फायदा नहीं होता है।

अगर आप भी दूसरे बड़े इंस्टाग्राम क्रिएटर की तरह अपने Instagram Account से पैसे कमाना चाहते है तो जो हमें आपको ऊपर 15 जेनुइन तरीके बताए है आप उन्हें फॉलो करें।

अगर आप सिर्फ दिखावा करने के लिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते है तो नीचे कुछ मोबाइल ऐप्स बताई है आप उनकी सहायता ले सकते है।

Instafollowerspro – इंस्टाग्राम पर तेजी से फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए ये सबसे अच्छी APK है जिसे आप अपने मोबाइल में डाउनलोड करके फॉलोअर्स के साथ लाइक्स भी बढ़ा सकते है।

Popular Up – अगर आप बहुत ही कम समय में अपने इंस्टाग्राम फॉलोवर बढ़ाना चाहते है ये टोल आपके लिए ही । यह APK बाकी दूसरे APK की तरह ही तेजी से फॉलोअर्स बढ़ाने में सहायता करता है।

यहां पर तो मैंने सिर्फ 2 ही एप्लिकेशन के बारे में बताया इसके इलावा भी इंटरनेट पर बहुत सी ऐसी एप्लिकेशन (Instagram Par Follower Kaise Badhaye Apk) मौजूद है जिनकी सहायता से आप तेजी से इंस्टाग्राम फॉलोवर बढ़ा सकते है।

निष्कर्ष

मुझे पूरी आशा है कि मैंने आप लोगों को इस आर्टिकल में Instagram Par Follower Kaise Badhaye इसके बारे में पूरी जानकारी आपको दे दी है और मैं आशा करता हूं कि अब आप लोग Instagram Par Follower Badhane ka Tarika के बारे में अच्छे से जान गए होंगे।

इस आर्टिकल से संबंधित आपके मन में कुछ कोई भी प्रश्न है या आप हमें किसी तरह का कोई सुझाव देना चाहते है तो हमें कमेंट कर सकते है।

अगर आपको हमारे द्वारा बताई गई जारी Instagram Follower Kaise Badhaye अच्छी लगी तो इसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने दोस्तों के शेयर करें और हमें कमेंट में बनाना न भूले की आपको यह जानकारी कैसी लगी।

ईमेल आईडी कैसे बनाएंयूट्यूब से पैसे कैसे कमाए
अमेज़न सेलर कैसे बनेगूगल से पैसे कैसे कमाए
SEO क्या है?Moj App Par Followers Kaise Badhaye
Rate this post

Spread the love

2 thoughts on “Instagram Par Follower Kaise Badhaye (100% Genuine तरीका)”

Leave a Comment