SEO Kya Hai और SEO कैसे करते है? । Search Engine Optimization in Hindi

Spread the love

SEO Kya Hai (What is SEO in Hindi), SEO कैसे करते है, SEO का पूरा नाम क्या है, SEO ब्लॉग के लिए क्यों आवश्यक है, SEO के प्रकार, SEO कैसे सीखे, SEO के फायदे, SEO के नुकसान क्या है, अगर आप यह जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है। आज इस आर्टिकल में हम आपको SEO के बारे में पूरी जानकारी देंगे वाले है और हमें आशा है की इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आप SEO अच्छे से सीख जायेंगे।

हम हर आए दिन गूगल या अन्य सर्च इंजन को कुछ न कुछ सर्च करते रहते है, और हमारे द्वारा सर्च की गई सामग्री से संबंधित हजारों रिजल्ट एक सेकेंड से भी कम समय में सर्च इंजन हमे दिखा देता है। लेकिन हम उन्हीं रिजल्ट को ओपन करते है तो टॉप पर होते है 100 यूजर में से कोई 4 से 5 ऐसे यूजर होते है जो 2 से 3 और 3 से 4 पेज पर जाते है।

जो वेबसाइट टॉप पोजीशन पर होती है उन्हें SEO की सहायता से रैंक करवाया होता है । गूगल पर जो भी टॉपिक सर्च किया जाता है टॉप 10 रिजल्ट में ही जाता है । इसलिए अभी ब्लॉगर अपने ब्लॉग या वेबसाइट को पहले पेज की टॉप पोजीशन पर रैंक करने के लिए SEO का इस्तेमाल करते है।

ब्लॉग से पैसा कामने के लिए सबसे जरुरी है ब्लॉग पर ओर्गानिक ट्रैफिक । जो ब्लॉग पर सिर्फ SEO से ही आ सकता है । इस लिए इस आर्टिकल को ध्यान से पूरा पढ़े क्योंकि इसमें अच्छे से स्टेप बाय स्टेप बताया है की आप अपने ब्लॉग का SEO कर सकते है और उसे सर्च इंच में आसानी से अच्छी पोजीशन पर रैंक करवा सकते है।

तो बिना समय गवाएं चलते है इस आर्टिकल में आगे की ओर और विस्तार से जानते है SEO Kya Hai.

SEO क्या है (What is SEO)

SEO Kya Hai
SEO Kya Hai

SEO का पूरा नाम है “Search Engine Optimization” । यह एक ऐसी प्रौद्योगिकी होती है। जो ब्लॉग या वेबसाइटों को Google, Bing, Yohoo, DuckDuckGo जैसे सर्च इंजन में Top Position पर रैंक करने में सहायता करता है।

SEO एक तरह का एल्गोरिथम होता है जो यूजर को उसी हिसाब से रिजल्ट दिखाता है जो यूजर में द्वारा सर्च इंजन पर सर्च किया हुआ होता है। SEO की सहायता से ही सर्च इंजन यानि गूगल लोगों को एक्यूरेट रिजल्ट दिखाने में सक्षम है।

जैसे की मान लीजिए में गूगल मैंने गूगल पर सर्च किया SEO Kya hai तो गूगल SEO से संबंधित सभी वेबपेजों को रिजल्ट में दिखा देखा। तो वेबपेज टॉप पर रैंक कर रहे होंगे उन्हें SEO की सहायता से ही यहां तक पहुंचाया होगा। जिस वेबपेज का SEO अच्छे तरीके से किया होगा वह टॉप पोजीशन पर रैंकड होगा। इसी तरह यह सिलसिला चलता रहता है।

एक ब्लॉगर का मैन काम होता है अपने ब्लॉग या वेबसाइट का अच्छे से SEO करके उसे गूगल के टॉप पोजीशन पर रैंक करवाए और ज्यादा से ज्यादा ऑर्गेनिक ट्रैफिक आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर लेकर आए।

आज के समय में google ही दुनिया का सबसे बड़ा ओर सबसे पावरफुल सर्च इंजन है जिसकी सर्च इंजन मार्केटिंग में लगभग 94% हिस्सेदारी है।

SEO का Full Form क्या है? (Full Form of SEO)

SEO का Full Form है “Search Engine Optimization” । जिसे हिंदी में “सर्च इंजन अनुकूलन” कहा जाता है।

SEO ब्लॉग के लिए क्यों आवश्यक है?

हमनें यह तो जान लिया किया कि SEO क्या है और इसका पूरा नाम क्या है आइए अब जानते है SEO Blog के लिए क्यों आवश्यक है। SEO की मदद से हम अपने ब्लॉग या वेबसाइट को लोगों तक पहुंचते है।

आसान भाषा में समझे तो मान लीजिए मैंने एक ब्लॉग या वेबसाइट बनाई और उस पर यूनिक और हाई क्वालिटी कंटेंट पब्लिश किया पर मैंने उसका SEO नहीं किया । तो कंडीशन में मेरा ब्लॉग या वेबसाइट लोगो तक नहीं पहुंएगी।

अगर हम अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर SEO का यूज नहीं करेंगे तो उस कंडीशन में कोई पाठक एक Keyword Search करता है और इस Keyword Search पर हमने आर्टिकल लिखा हुआ है तब भी हमारी वेबसाइट या ब्लॉग उस पाठक को सर्च रिजल्ट में दिखाई नहीं देगी।

ऐसा इस लीजिए होगा कि सर्च इंजन आपकी वेबसाइट या ब्लॉग को खोजने में असक्षम होगा और इस कंडीशन में आपके ब्लॉग और वेबसाइट पर ट्रैफिक नहीं आएगा इसलिए SEO ब्लॉग या वेबसाइट कि लिए भी आवश्यक है।

आज किस समय में SEO को सीखना कोई कठिन काम नहीं अगर एक बार अपने SEO को अच्छे से सीख लिया तो आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट सर्च इंजन में अच्छी पोजीशन पर रैंक करवा सकते हैं पर हां SEO का इस्तेमाल करने से आपको एकदम ही और रिजल्ट देखने को नहीं मिलेगा इसमें टाइम लगता है तभी को लोग कहते है सब्र का फल मीठा होता है। अब आप दिख से और सही ढंग से काम करते रहिए एक दिन इसका फल आपको जरूर मिलेगा और आपकी मेहनत रंग लाएगी।

इसलिए तो हमने आपको बोला था कि SEO सर्च इंजन में ब्लॉग या वेबसाइट को रैंक करवाने के लिए और ट्रैफिक लाने के लिए कितना आवश्यक होता है।

SEO के प्रकार (Types of SEO in Hindi)

SEO 3 प्रकार के होते है पहला Onpage SEO, दूसरा Offpage SEO और तीसरा Technical SEO । इन तीनों का काम बिलकुल अलग अलग होता है जिनके बारे में नीच विस्तार से बताया है।

  • On Page SEO
  • Off Page SEO
  • Technical SEO

On-Page SEO क्या है? (What is On-Page SEO)

ब्लॉग या वेबसाइट को SEO Friendly बनाने के लिए हम ब्लॉग या वेबसाइट में जी भी काम करते है बह सब On Page SEO के अंदर ही आते है जैसे की कीवर्ड रिसर्च करके आर्टिकल लिखना, आर्टिकल में अच्छे से कीवर्ड का प्लेसमेंट करना, टाइटल को SEO Friendly बनाना, इत्यादि। आप यूं भी कह सकते है की On Page SEO करना पूरी तरह ब्लॉग या वेबसाइट के मालिक के हाथ में ही होता है । अगर आप अच्छे से अपने ब्लॉग या वेबसाइट का On Page SEO करके अपने ब्लॉग या वेबसाइट को अच्छी पोजीशन पर रैंक करव सकते हैं।

Off-Page SEO क्या है? (What is Off-Page SEO)

Off Page SEO का कार्य ब्लॉग या वेबसाइट के बाहर होता है ब्लॉग को सर्च इंजन में टॉप रैंक के लिए On Page SEO जितना जरूरी होता है उतना ही जरूरी Off Page SEO होता है । इसमें हमे अपने ब्लॉग प्रचार करना होता है जैसे कि आपको अपने ब्लॉग से मिलते जुलते पॉपुलर ब्लॉग पर जाना होता है और आर्टिकल पढ़कर नीचे कमेंट करके अपने ब्लॉग का लिंक सबमिट करना होता है इसे बैकलिंक कहते है। बैकलिंक ब्लॉग या वेबसाइट के लिए बहुत ही फायदेमंद होते है।

Technical SEO क्या है? (What is Technical SEO)

Technical SEO एक ऐसी टर्म है जिसमें ब्लॉग या वेबसाइट सर्च इंजन में रैंक करवाने के लिए Technical रूप से काम करता है। जैसे की हमे ब्लॉग को टॉप पर रैंक करवाने के लिए इस तकनीकी रूप से भी मजबूत बनाना होता है और ब्लॉग पर आने वाले सभी तरह के Error को ठीक करना होता है।

ये तीनों प्रकार के SEO कैसे करते है यह हम इस आर्टिकल में आगे जानेगे।

इस आर्टिकल को यहां तक पढ़ने के बाद इतना को जान गए होने की SEO Kya hai, SEO कितने प्रकार के होते है अब आगे हम जानेंगे SEO कैसे करते है।

SEO कैसे करे (How to do SEO)

On-Page SEO Checklist

  • ब्लॉग के लिए आर्टिकल लिखने से पहले अच्छे से Keyword Research करे।
  • टाइटल में फोकस कीवर्ड का इस्तेमाल करे।
  • आर्टिकल के पहले पेराग्राफ में फोकस कीवर्ड का इस्तेमाल करे।
  • आर्टिकल में हैडिंग टैग जैसे की H1, H2, H3 का इस्तेमाल करे और अपने कम से कम एक हैडिंग टैग में फोकस कीवर्ड का इस्तेमाल करे।
  • अपने आर्टिकल में फोकस कीवर्ड से संबंधित कीवर्ड का इस्तेमाल अपने आर्टिकल में करे।
  • अपने आर्टिकल में Schema Markup का इस्तेमाल करे।
  • अपने आर्टिकल में दूसरे आपने दूसरे जोकि पब्लिश किए हुए है उन्हें ऐड करे यानी को Internal Linking करे।
  • अपने आर्टिकल में Enternal Linking करे, जब जरूरत हो तब।
  • अपने आर्टिकल में Copyright Free इमेज का इस्तेमाल करे।
  • इमेज को आर्टिकल के अनुकूल बनाएं।
  • इमेज का SEO करे यानि को इमेज में ALT Tag का इस्तेमाल करे।
  • URL में फोकस कीवर्ड का इस्तेमाल करे।
  • आर्टिकल के मेटा डिस्क्रिप्शन में भी फोकस कीवर्ड का इस्तेमाल करे।
  • आर्टिकल कम से कम 1200 वर्ड से लेकर 1500 वर्ड का का लिखे।
  • युनिक और हाई क्वालिटी कंटेंट लिखे किसी का कॉपी न करे।
  • समय समय पर अपने आर्टिकल को अपडेट करते रहे।
  • आर्टिकल पब्लिश करते समय आर्टिकल में Meta tag का इस्तेमाल करे।

Off-Page SEO Checklist

  • अपने ब्लॉग या वेबसाइट के सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे कि फेसबुक इंस्टाग्राम टि्वटर लिंकडइन आदि पर पेज बनाए और ब्लॉग को उनसे लिंक करे।
  • Question Answer वाली वेबसाइट पर जाकर लोगों के Question के Answer दे और अपनी ब्लॉग पोस्ट ऐड कर दे।
  • अपने Niche से संबंधित पॉपुलर वेबसाइट पर जाकर हाई अथॉरिटी बैकलिंक बनाएं।
  • इस बात का ध्यान रखें कि अपने ब्लॉग पर बेकार के बैंक लिंक ना बनाएं।
  • अपने Nice से संबंधित पॉपुलर वेबसाइट पर जाएं और उनके आर्टिकल में जाकर कमेंट करें।
  • अपने ब्लॉग या वेबसाइट में Push Notification लगाए। ताकि आप का आप जब भी आर्टिकल पब्लिश करे तो उसकी नोटिफिकेशन आपके यूज़र तक पहुंच जाए जिन्होंने पुश नोटिफिकेशन को सब्सक्राइब किया होगा।
  • अपने पाठकों को पका पाठक बनाने के लिए ताकि वह बार बार आपके ब्लॉग पर आए तो इसके लिएअपने ब्लॉग पर ईमेल सब्सक्रिप्शन का फॉर्म लगाए।
  • अपने ब्लॉग के Niche से संबंधित एक YouTube Channel क्रिएट करे।
  • अपने ब्लॉग के Niche से संबंधित दूसरे पॉपुलर ब्लॉग पर गेस्ट पोस्ट करे।
  • अपने ब्लॉग को Google Search Engine के इलावा अन्य सर्च इंजन जैसे की Bing, Yahoo इत्यादि पर भी सबमिट करें।

Technical SEO Checklist

  • Blog बनाने के बाद सबसे पहला काम है अपने ब्लॉग को Google Search Engine में सबमिट करना।
  • अपने ब्लॉग का Sitemap क्रिएट करे और उसे Google Search Engine में सबमिट करे।
  • अपने ब्लॉग को Robot.Text File बनाए और जो पेज जरूरी नहीं है उन्हें इंडेक्स न करे।
  • अपने ब्लॉग पर SSL Certificate इंस्टॉल करे।
  • अपने ब्लॉग को Mobile Friendly बनाए।
  • अपने ब्लॉग को User Friendly बनाए।
  • अपने ब्लॉग पर आपने वाले सभी ब्रोकन लिंक को हटाए।
  • अपने ब्लॉग पर एक अच्छी और लाइटवेट टीम इंस्टॉल करे ताकि आपके ब्लॉग को लोडिंग स्पीड कम हो।
  • Google Search Console में आपने वाले सभी तरह के Error को फिक्स करे।
  • अपने ब्लॉग का Spam Score न बढ़ने दे।
  • अपने ब्लॉग के लिए एक अच्छी और सुपर फास्ट होस्टिंग खरीदे इसके लिए आप Hostinger की तरफ जा सकते है।

SEO कैसे सीखे? (How to learn SEO)

आज के समय में SEO सीखने के लिए आपको अनेकों प्लेटफार्म है आप ऑनलाइन यूट्यूब वीडियो देखकर, ब्लॉग पढ़कर, पैड कोर्स खरीदकर SEO सीख सकते है या फिर आप SEO Classes ज्वाइन SEO सीख सकते है । SEO सीखने के मुख्य सोर्स ये है।

  • आप ऑनलाइन Youtube Video देखकर फ्री में अच्छे से SEO सीख सकते है पर इस बात का आपको ध्यान रखना होगा कि Youtube से SEO सीखने के लिए आपको YouTube पर अच्छे से रिसर्च सही वीडियो ढूंढना पड़ेगा।
  • आज के समय में इंटरनेट पर ऐसे बहुत से ब्लॉग मौजूद है जिनपर SEO के बारे में अच्छे से और एक एक बात विस्तार से बताई हुई है आप उन ब्लॉग को पढ़कर अच्छे से SEO सीख सकते है।
  • इंटरनेट पर ऐसे बहुत से पैड कोर्स मौजूद है जिन्हें खरीदकर आप SEO सीख सकते है।
  • आज के समय में ऐसे बहुत से इंस्टिट्यूट हैं जहां पर SEO सिखाया जाता है आप उन्हें एडमिशन लेकर SEO सकते हैं।

SEO के फायदे (Benefits of SEO)

Blogging में SEO बहुत जरूरी होता है आप इस तरह भी समझ सकते है कि SEO Blogging की जान है । SEO के कुछ प्रमुख लाभ इस प्रकार हैं-

  • SEO से सर्च इंजन रिजल्ट पेजों (SERPs) में ब्लॉग या वेबसाइट की रैंकिंग में बढ़ावा होता है।
  • अच्छे से SEO करने पर आप आपने ब्लॉग या वेबसाइट पर लाखों करोड़ों की संख्या में ट्रैफिक लेकर आ सकते है।
  • SEO करने से जब ब्लॉग पर ट्रैफिक आता है कमाई में वृद्धि होती है।
  • SEO से बब्लॉग या वेबसाइट की Authority में बढ़ती है।
  • अगर आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के माध्यम से कोई सर्विस प्रोवाइड करवाते है तो SEO से आप आपकी Audience टारगेट कर सकते है।
  • अगर आपका खुद का कोई प्रॉडक्ट है तो SEO के से आप अपने प्रॉडक्ट के लिए ज्यादा से ज्यादा खरीददार बढ़ा सकते है।

SEO के नुकसान (Disadvantages of SEO)

फायदों के साथ साथ SEO के कुछ नुकसान भी है, जो इतने कम है की इन्हें नजर अंदाज किया जा सकता है ।

  • SEO एक टाइम टेकिंग तकनीक हैं जिसमें ब्लॉग या वेबसाइट को सर्च इंजन में रैंक करवाने में लगभग 1 साल तक का समय लग जाता है।
  • थोड़े थोड़े समय के बाद गूगल अपने एल्गोरिथ्म में कुछ न कुछ बदलाब करता रहता है जिससे SEO की तकनीक भी थोड़े-थोड़े समय के बाद चेंज होती रहती है।
  • SEO में आने वाले अपडेट के बारे अगर आपको नहीं मालूम है तो इससे आपके ब्लॉग या वेबसाइट की रैंकिंग में गलत प्रभाव पड़ता है।
2023 में ब्लॉग कैसे बनांयेMemes Meaning in Hindi
गूगल से पैसे कैसे कमाएChat GPT Kya Hai और इसे कैसे यूज करें?
Google Mera Naam Kya Haiभारत के उत्तम हिंदी ब्लॉगर कौन है?

FAQ’s – SEO से संबंधित कुछ प्रश्न

  • क्या SEO में बदलाब होता है?

    तो इसका जबाब है जी हां, SEO में बदलाब होता है ऐसा इसलिए होता है की थोड़े थोड़े समय के बाद सर्च इंजन के एल्गोरिथम में कुछ न कुछ बदलाब होता रहा है इसलिए हम अपने ब्लॉग या वेबसाइट के SEO में भी बदलाब करना होता है ताकि हमारे ब्लॉग या वेबसाइट की रैंकिंग अच्छी पोजीशन बरकरार रहे।

  • SEO ब्लॉग के लिए क्यों आवश्यक है?

    गूगल सर्च इंजन या अन्य सर्च इंजन में अपने ब्लॉग या वेबसाइट को टॉप पोजीशन पर रैंक करवाने के लिए SEO बहुत जरूरी है।

  • क्या SEO करने में किसी तरह की फीस लगती है?

    जी बिलकुल नहीं, SEO करने में किसी तरह की कोई फीस नहीं लगती है यह वो प्रोसेस है जिसे फ्री में किया जाता है।

  • SEO से ब्लॉग को रैंक करने में कितना समय लगता है?

    इसका तो सही जवाब को किसी के पास नहीं है की SEO से ब्लॉग को रैंक करने में कितना समय लगता है अगर आप उन Keywords पर काम कर दे है जिन पर कंपीटीशन ना के बराबर है तो आपका ब्लॉग 4 से 6 महीने में रैंक होने लगेगा । अगर आप उन Keywords पर काम कर रहे है जिनपर कंपटीशन काफी हाई है तो कंडीशन में आपके ब्लॉग को रैंक होने में 2 से 3 सालों का समय लग सकता है।

निष्कर्ष

आज इस आर्टिकल में हमने SEO Kya hai और SEO कैसे करे इसकी पूरी जानकारी अच्छे से आपको बताई है अगर फिर भी इस आर्टिकल को लेकर आपके मन में कोई भी परेशानी है या आप कुछ पूछना चाहते है या फिर आप हमे कोई सुझाव देना चाहते है जो नीचे कमेंट करें।

इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप इतना को सिख गए होंगे की आप अपने खुद के ब्लॉग का SEO करके उसे गूगल के फस्ट पेज पर करवा सकते है।

अगर आपको मेरा आर्टिकल Search Engine Optimization की जानकारी अच्छा लगा हो और इससे आपको कुछ सीखने को मिला हो तो इसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे की Facebook, Instagram, WhatsApp, Twitter पर शेयर करे।

5/5 - (1 vote)

Spread the love

1 thought on “SEO Kya Hai और SEO कैसे करते है? । Search Engine Optimization in Hindi”

Leave a Comment