नमस्ते दोस्तों, मेरा नाम Sachin Sharma है और Tech Ittila में मैं आप सभी का स्वागत है। दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम आपको PayPal Account Kaise Banaye इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।
दोस्तों पेपाल एक बहुत ही लोकप्रिय ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम है जो आपको सुरक्षित और आसानी से पैसे भेजने और प्राप्त करने की अनुमति देता है।
दोस्तों आप किसी भी तरह की ऑनलाइन खरीदारी करने, अपने दोस्तों और परिवार को पेमेंट करने और यहां तक कि आपन अपने खुद के बिजनेस के लिए पेमेंट स्वीकार करने के लिए पेपाल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस आर्टिकल में आप आपको PayPal Account Create करने से लेकर PayPal Account में Bank Account ऐड करने तक का पूरा प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप बताने वाले है अगर आप भी अपना PayPal Account Create करना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक पूरा जरूर पढ़े। तो चलिए अब बिना समय गवाएं जानते है PayPal Account Kaise Banaye.
Paypal Account Kaise Banaye – Overview
प्लेटफार्म का नाम | PayPal |
आर्टिकल का नाम | PayPal Account Kaise Banaye |
किन लोगों के लिए | सभी लोगो के लिए |
अकाउंट खोलने का माध्यम | Online |
Date | Latest Information 2023 |
पेपल अकाउंट कैसे बनाएं (How to Create Paypal Account)
हमारे जो भी पाठक है जो अपना PayPal Account बनाना चाहते है तो आप इन PayPal Account Opening के इस पुरे प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप follow करे जो की कुछ इस प्रकार है।
Step 1: PayPal Account Create करने के लिए आपको सबसे पहले PayPal India की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। आप इस लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट PayPal India की ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंच जायेंगे।
Step 2: ऑफिशियल वेबसाइट के होमपेज पर आने के बाद आपको कुछ इस तरह का इंटरफेस दिखाई देगा जैसा की आप नीचे इमेज में देख सकते है। अब आप वहां पर Sign Up के बटन पर क्लिक करें।

Step 3: अब आपके सामने नया पेज खुलकर आ जायेगा जोकि कुछ इस प्रकार का होगा और उसमें आपको दो टाइप के अकाउंट देखने को मिलेंगे पहला Individual Account और दूसरा Business Account।
Step 4: अगर आप अपने Paypal Account से Payment Receive and Send करना चाहते है तो आ Business Account सलेक्ट करें और नीचे नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करें।

Step 5: अब आपके सामने नया पेज खुलकर आ जायेगा जिसमें आप अपनी Email ID इंटर करें और नीचे Submit के बटन पर क्लिक करें।

Step 6: अब नेक्स्ट स्टेप में आपको अपना स्ट्रांग पासवर्ड बनाना होगा पासवर्ड बनाने के बाद नीचे सबमिट बटन पर क्लिक करें।

Step 7: अब अब नेक्स्ट पेज आपके सामने ओपन हो जाएगा जहां पर आप बिजनेस टाइम में इंडिविजुअल सलेक्ट करें।

Step 8: बिजनेस टाइप सेलेक्ट करते ही आपके सामने इसका एप्लीकेशन जानी रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होकर आ जाएगा इसे ध्यान पूर्वक भरे। उपरोक्त जानकारी भरने के बाद नीचे सबमिट बटन पर क्लिक करें।

Step 9: नेक्स्ट पेज आपके सामने ओपन होकर आ जाएगा जिसमें आपको अपनी कुछ पर्सनल जानकारी और कांटेक्ट डिटेल इंटर करनी होगी जैसे कि
- Full Name
- Nationality
- Date of Birth
- Address
- Mobile Number
- Primary Currency
उपरोक्त जानकारी इंटर करने के बाद Agree and Continue के बटन पर क्लिक करें।


Step 10: इसके बाद आपको नेक्सट में आपको चुनना होगा कि आप क्या बेचते है जैसे की आप एक Freelancer है तो वहां पर आप Sarvices सलेक्ट कर ले और नेक्सट के बटन पर क्लिक करें।

Step 11: अच्छा अब नेक्स्ट स्टेप में आपको बताना होगा की आप अपनी सर्विस को किस तरह से बेचना चाहते है तो वहां पर आपको Create a link you can to request Payment का एक ऑप्शन दिखाई देगा उसे स्लेक्ट करके नीचे नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करें

Step 12: इसके बाद आपके सामने नेक्स्ट पेज ओपन होकर आ जायेगा वहां पर आपको Start Setup का एक ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।


लीजिए PayPal में आपका अकाउंट सफलतापूर्वक ओपन हो चुका है कोई भी आपके पेमेंट लिंक या ईमेल के और माध्यम से आपको पैसे ट्रांसफर करेगा तो वो सीधा आपके PayPal Account में आ जायेंगे और यहाँ पर इंडियन रुपीस में कन्वर्ट होकर सीधा आपके बैंक अकाउंट में आ जाएंगे। तो इसके लिए आपको अपने PayPal Account में अपना Bank Account ऐड करना होगा।
तो चलिए अब PayPal Account में बैंक अकाउंट को कैसे ऐड करते है इसका पूरा प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप जानते है।
PayPal में Bank Account कैसे ऐड करें (How to add Bank Account in PayPal)
Step 1: PayPal Account में Bank Account ऐड करने के लिए आपको अपने PayPal Account के होमपेज में राइट साइड ट्री लाइंस दिखाई दे रही होगी कैसा की आप नीचे इमेज में देख सकते हैं उनपर क्लिक करें।

Step 2: अब नीचे आपको एक Account Settings का एक ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करें।

Step 3: यहां पर आपको बहुत सारी Settings देखने को मिल जायेगी जैसे की हम अपने अपने PayPal में अपना बैंक अकाउंट ऐड कर रहे है तो वहां पर आपको Money, Bank and Card का एक ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करें।

Step 3: अब आप Link a New Bank Account के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 4: इसके बाद आप अपने बैंक एक IFSC Code और Account Number इंटर करे और नीचे Link your bank के बटन पर क्लिक करें।

Step 5: इसके बाद PayPal आपके बैंक अकाउंट को वेरीफाई करने के लिए उसमें छोटे-छोटे दो डिपॉजिट करेगा। ये डिपाजिट आपके बैंक अकाउंट में 2 से 5 दिन में हो जाते है।
Step 6: इसके बाद जब भी PayPal की ओर से आपके बैंक अकाउंट में।दो छोटे छोटे डिपाजिट कर दिए जाए। तो आप वही apr लॉगिन करना होगा और Account Settings में आकर Money, Bank and Card क्लिक करना होगा। अब आपने जो Bank Account ऐड किया होगा वो दिखाई देखा। उसे वेरीफाई करने के लिए Edit के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 7: इसके बाद कंफर्म बैंक पर क्लिक करें। अब PayPal की ओर से आपके बैंक में जो छोटे-छोटे दो पेमेंट्स की है उनकी डिटेल्स यानी उस छोटे छोटे अकाउंट को आप वहां पर इंटर करें और नीचे Confirm के बटन पर क्लिक करें।
बस इतना सा ही काम था इस तरह से आप इन आसान से स्टेप्स को फॉलो करके अपने PayPal Account में अपना Bank Account ऐड कर सकते है।
FAQ’s: PayPal Account Kaise Banaye इससे संबंधित कुछ सवाल
PayPal Account कैसे बनायें?
PayPal Account ओपन करना बहुत ही आसान है आपको ऊपर PayPal Account Kaise Banaye इसका पूरा प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप बताया हुआ है आप उसे फॉलो करके आसानी से अपना पेपाल अकाउंट ओपन कर सकते है।
पेपल अकाउंट बनाने के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत होती है?
वैसे तो पेपाल अकाउंट बनाने के लिए आपको किसी भी आवश्यक दस्तावेज की जरूरत नहीं होती है। लेकिन हां पर अकाउंट वेरिफाई करने के लिए पेपाल आपसे कुछ पर्सनल आईडेंटिटी की जानकारी मांग सकता है, जैसे Email ID, Phone Number और Address इत्यादि।
पेपल अकाउंट बनाने के लिए क्या फीस लगती है?
PayPal Account Create करने के लिए किसी भी तरह की कोई भी फ्री नहीं लगती है।
निष्कर्ष
दोस्तों उम्मीद करता हूं की आप इस आर्टिकल को पढ़कर अच्छे से समझ गए होंगे की PayPal Account Kaise Banaye । मुझे आशा है की अब आप बिना किसी दिक्कत के अपना PayPal Account ओपन कर सकते है अगर फिर भी आपको Paypal Account Create करते समय कोई परेशानी आ रही है तो आप कमेंट करके बेझिझक पूछ सकते है।
दोस्तों अगर आपको हमारा यह लेख PayPal Account Kaise Banaye थोड़ा सा भी नॉलेजेबल लगा हो, तो आपके गुजारिश है की हमें कमेंट में जरूर बताएं और इस जानकारी को अपने सभी सोशल मीडिया साइट्स जैस की Facebook, Instagram, Twitter और WhatsApp पर जरूर शेयर करें।
ये भी पढ़े
YouTube Shorts Video Viral Kaise Kare
Google Bard AI क्या है और यह ChatGPT से कैसे अलग है?
Instagram Par Follower Kaise Badhaye
Facebook Se Paise Kaise Kamaye