आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे Facebook Se Paise Kaise Kamaye. Facebook क्या है आज के समय में यह हर एक इंटरनेट यूजर जनता है पर क्या आप Facebook Se Paise Kamane ke Tarike के बारे में जानते है। जी हां, आप बिलकुल सही सुन रहे है Facebook से पैसे कमाए जा सकते है। इस बात को सुनकर आप भी अचंभा में पड़ गए होंगे। पर आप हमारा विश्वास कीजिए हम आपसे ऐसे ही झूठ नहीं बोल रहे हैं। आज इस आर्टिकल में हम इसी विषय पर बात करेंगे कि कैसे फेसबुक से पैसे कमा सकते है।
आज तक आपने फेसबुक का इस्तेमाल अपने दूसरों की फोटो को लाइक करने के लिए या शेयर करने के लिए दूसरों की वीडियो देखने के लिए किया होगा पर आपको यह सुनकर कैसा लगेगा अगर कि मैं आपको कहूं आप फेसबुक का इस्तेमाल करके फ्री में पैसे कमा सकते हैं फेसबुक से पैसे कमाने के अनेकों तरीके है जिनका इस्तेमाल करके आप बड़ी ही आसानी से फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं जिनके बारे में आजा हम इस आर्टिकल में बात करेंगे।
तो चलिए फिर बिना समय गवाएं जानते है Facebook Se Paise Kaise Kamaye पर इससे पहले यह जान लेते है Facebook Kya Hai?
Facebook क्या है? (What is Facebook in Hindi)
Facebook एक ऐसा नाम जिसे शायद ही आइए कोई होगा जो इसे नहीं जनता होगा। Facebook एक Social Media Pletform हैं जिसे Mark Zuckerberg ने 4 फरवरी 2004 को बनाया था। Facebook दुनिया की सबसे बड़ी Social Networking साइटों में से एक है, जिसके पूरी दुनिया भर में करोड़ों की संख्या में User हैं।
Facebook का नाम पहले ‘The Facebook’ था जिसे 2005 में बदल कर Facebook रख दिया।
Mark Zuckerberg ke द्वारा जब Facebook बनाया गया तब वे हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे थे।
Facebook माध्यम से आप दुनिया में किसी भी कंट्री के लोगों से चैटिंग के थ्रू बात कर सकते हैं आज किस में में facebook इतना पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म है कि बच्चा बच्चा इसके बारे में अच्छे से जानता होगा ।
Facebook से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले जरुरी है पर आपका अकाउंट होना। तो facebook से पैसे कमाने के तरीके जानने से पहले यह जानते हैं Facebook Account Kaise Banaye?
Facebook Account Kaise Banaye
अगर आपका पहले से ही Facebook Account है तब तो बहुत अच्छी बात है अगर आपका Facebook Account है और आप नहीं जानते है कि Facebook Account Kaise Banaye तो चिंता करने की कोई बात नहीं नीचे कमाने आपको Facebook Account बनाने का पूरा प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप बनाया है आप इसे फॉलो करके आसानी से अपना फेसबुक अकाउंट बना सकते है।
Step 1: Facebook पर अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको फेसबुक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
Facebook की आधिकारिक वेबसाइट का लिंक पहने आपके यहां पर दिया है आप इस पर लिंक क्लिक करके डायरेक्ट फेसबुक की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे। Facebook: Create New Account
Step 2: Facebook की आधिकारिक वेबसाइट जाने के बाद आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस देखेगा जैसा की आपको नीचे इमेजेस ने दिखाई दे रहा होगा।

अब वहां पर आपको Login के एकदम नीचे Create New Account का एक ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करें।
Step 3: अब Account Opening फॉर्म खुलकर आपके सामने आ जाएगा इसमें सबसे पहले अपना First Name और Surname भरे और Next पर क्लिक करें।

Step 4: अब नेक्स्ट स्टेप में अपनी Date of Birth भरे और Next क्लिक करें।

Step 5: Next स्टेप में अपना Phone Number भरे और Next पर क्लिक करें।

Step 6: उसके बाद फिर अपना Gender चुनें और Next पर क्लिक करें

Step 7: Next स्टेप में Password करें। इस बात का ध्यान रखे की आपका एकदम स्ट्रॉन्ग होना चाहिए और पढ़ने में आसान होना चाहिए जो आपके याद रहे।

Password भरने के बाद नीचे Sign Up के बटन पर क्लिक करें।
Step 8: Sign Up पर क्लिक कटे हो आपने जो फोन नंबर और भरा होगा उस पर आपको एक OTP प्राप्त होगा, उस OTP को भरे और Confirm पर क्लिक करें।
लीजिए आपका Facebook Account बन चुका है। तो देखा आपने कितना आसान है Facebook Account बनाना।
दोस्तों अब हमने ये तो जान लिया है कि फेसबुक अकाउंट कैसे बनाएं है चाहिए आगे इस आर्टिकल में जमाते है Facebook Se Paise Kaise Kamate Hai तो इसलिए इस आर्थिक को ध्यानपूर्वक पूरा पढ़े।
Facebook Se Paise Kaise Kamaye (How to Earn Money From Facebook)
आज हम आपको फेसबुक से पैसे कमाने के कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बतायेंगे तो बहुत ही पॉपुलर है जिनपर काम करके आप लम्बे समय तक अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।
Facebook Page Se Paise Kamaye
Facebook Page फेसबुक से पैसे कमाने का सबसे अच्छा और पॉपुलर माध्यम है। Facebook Page से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको एक Niche ढूंढना होगा। फिर उस Niche संबधी Facebook Page बनाना होगा और और उसपर लगातार आपको कंटेंट पब्लिश करते रहना होगा जब तक की आपके Facebook Page अच्छे खासे फॉलोअर्स नहीं हो जाते तब तक।
जब एक बार आपके Facebook Page पर अच्छे खासे फॉलोअर्स हो गए तो आप अपने Facebook Page se कई तरीकों से पैसे कमा सकते है।
Facebook Page से पैसे कमाने के तरीके
- अपने Facebook Page पर Paid Posts पब्लिश करके।
- अपने Facebook Page को Sell करके।
- अपने Facebook Page को Rent पर देकर।
- अगर आपका खुद का कोई Product या आप उसे अपने Facebook Page पर प्रमोट करके बेच सकते है।
- अगर आपका कोई कोर्स है इबुक तो उसे आप अपने Facebook Page पर बेच सकते है।
Facebook पर Affiliate Marketing से पैसे कमाए
आप फेसबुक पर एफिलिएट मार्केटिंग करके करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। इसमें आपको किसी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करके उनके Products या Services के Affiliate Links को अपने Facebook Page या Facebook Group में शेयर करना होता हैं।
जब आपके द्वारा शेयर किए गए Affiliate Links से कोई Products या Services को प्रचेज करता है, तो उसका आपको कमीशन मिलता है।
नीचे हमने आपको उन चुनिंदा वेबसाइट के बारे में बताया है जो एफिलिएट प्रोग्राम को रन करती हैं आप उन वेबसाइट पर जाकर उनका Affiliate Program कर सकते है और Affiliate Marketing शुरू कर सकते है।
- Amazon Affiliate
- ClickBank
- Digistore24
- Hostinger
- Semrush
- Myntra
Bonus Tips: Hostinger एक Web Hosting प्रोवाइडर कंपनी है अगर आप इसके Affiliate Program को ज्वाइन सकते है और इसकी सर्विस को प्रमोट करके बेचते है तो ये आपको 60% Commision देती है। ये में ऐसे ही नहीं कह रहा हूं ये मैं आपने अनुभव से कह रहा हूं।
Facebook पर Videos Upload करके पैसे कमाए
क्या आपको पता आप Youtube की तरह ही Facebook पर Videos Upload करके पैसे कमा सकते है।
दोस्तों इन दोनों में अंतर सिर्फ इतना सा है को Youtube आपको Views के हिसाब से पैसे देता है और Facebook आपको Likes के हिसाब से पैसे देता है।
आज के समय में बहुत से लोग Facebook पर Videos Upload करके महीने का लाखों रूपये कमा सकते है । अगर आप भी Facebook पर Videos Upload करके पैसा कमाना चाहते है तो इसके लिए आपको Facebook Page बनाना होगा फिर एक अच्छा और टॉपिक सलेक्ट करना होगा और लगातार videos बनाकर अपने फेसबुक पेज पर अपलोड करनी होगी।
जब आपके फेसबुक पेज 10 हजार फॉलोअर्स हो जाए और 4000 घंटे देखने का समय (Watch Hour) पूरा हो जाए तक आप अपने Facebook Page को Monetize करवाकर पैसे कमाना शुरू कर सकते है।
Facebook Group से पैसे कमाए
Facebook Group से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको Facebook Group बनाना होगा और आपको यह प्रयास करना होगा कि आपके फेसबुक ग्रुप पर कम से कम 10,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हो । ये सबसे जरूरी बात है की आपके सभी फॉलोअर्स एक्टिव फॉलोवर होने चाहिए।
आपको अपने Facebook Group के सभी फॉलोअर्स को हमेशा ही Engage करके रखना होगा इसके लिए आप Blog, Images, Videos or Polls की सहायता ले सकते है।
नीचे ये को कुछ तरीके है जिनका इस्तेमाल करके आप Facebook से पैसे कमा सकते है।
Affiliate Marketing के माध्यम से
Sponsored Content को अपने फेसबुक ग्रुप पर पब्लिश करके
अगर आपका खुद का कोई Product या services है तो उसे बेचकर
Paid Surveys के माध्यम से
फेसबुक पर Sponsored Posts से पैसे कमाए
यदि आपके Facebook Page या Facebook Group पर अच्छे खासे फॉलोअर्स है और आपकी पोस्ट पर अच्छी रिच मिलती है और हजारों में लाइक्स आते है तो ब्रांड या कंपनी आपने Products या Services को प्रमोट करवाने के लिए खुद आपसे संपर्क करेगी।
जब आप उसके Products या Services को अपने फेसबुक पेज या फेसबुक ग्रुप पर प्रमोट करेंगे तो आप उनसे अच्छे खासे पैसे चार्ज कर सकते है।
Facebook पर Freelancing से पैसे कमाए
अगर आप एक Freelancer है तो आप फेसबुक पर आप अपनी फ्रीलांसिंग सर्विसेज जैसे की Content Writing, Graphic Designing, Social Media Management, Web Development आदि को प्रमोट कर सकते हैं और वहां से अपने लिए क्लाइंट्स को ढूंढ कर उनसे प्रोजेक्ट ले सकते है और फेसबुक के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं।
Online Coaching/Consulting से फेसबुक से पैसे कमाए
अगर आप किसी एक चीज में अच्छे खासे एक्सपर्ट हैं, जैसे की Blogging, SEO, Affiliate Marketing, Video Editing आदि, तो आप फेसबुक पर अपनी Expertise के जरिए ऑनलाइन कोचिंग या कंसल्टिंग सर्विसेज दे सकते और अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
आप अपनी सर्विसेज की पूरी डिटेल्स और उसके प्राइसिंग को अपने फेसबुक पेज, ग्रुप या प्रोफाइल पर शेयर कर सकते हैं।
Refer and Earn से Facebook से पैसे कमाए
जैसे की आपको तो पता ही होगा ऐसे बहुत सी Apps है जो Refer करने पर पैसे देती है ऐसे में आप Facebook से माध्यम से Refer and Earn करके इतना पैसा काम सकते है कि आपकी पॉकेट मनी निकल जाए। इसलिए सबसे आपको कुछ अच्छी Apps को खोजना होगा जो Refer करने पर अच्छे खासे पैसे दे। जिसे हमने आपको कुछ Apps बताई है को Refer करने पर 50 से 100 रुपए तक या कभी कभी इससे भी ज्यादा पैसे देती है।
- Google Pay
- PhonePe
- Paytm
- Meesho
बस आपको कुछ ज्यादा नहीं है इन apps पर जाकर अपना अकाउंट बनाना होता है और अपने Referal Links लोगों को ज्वाइन करवाना होता है जिससे आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।
इस के तरीके का इस्तेमाल आप फेसबुक से पैसे कमाने कर सकते है। बस आपको इतना सा काम करना है अपने Facebook Page या Facebook Group में जाकर इन Apps के Referal Link को शेयर करना करें । पर इसके लिए एक कंडीशन है आपके फेसबुक पेज या ग्रुप में अच्छे खासे फॉलोअर्स होने चाहिए।
जब आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक से कोई लिंक पर क्लिक करता है और उसमें ज्वाइन करना है तो उसके पैसे आपको मिल जाएंगे।
FAQ’s: Facebook Se Paise Kaise Kamaye इससे संबंधित कुछ प्रश्न
फेसबुक से पैसे कैसे कमाए?
Facebook से पैसे कमाना बहुत आसान है हमनें आपको ऊपर आर्टिकल में फेसबुक से पैसे कमाने के कुछ पॉपलर तरीकों के बारे में विस्तार से बताया है।
क्या मैं फेसबुक से लाखों रूपये काम सकता हूं?
जी हां, आप आप फेसबुक से लाखों रूपये कमा सकते है क्यूंकि के समय में बहुत सारे लोग फेसबुक की मदद से लाखों रूपये कमा रहे है। पर।इसके लिए आपके पास Facebook पैसे कमाने का पूरा और ही ज्ञान होना चाहिए।
क्या फेसबुक से पैसे कमाने के लिए स्पेशल स्किल होना जरूरी है?
जी हां, फेसबुक से पैसे कमाने के लिए स्पेशल स्किल जरूर होती है। जैसे काम लीजिए आप Blogging या SEO में अच्छे एक्सपर्ट है तो आप इन Niche या Topic के अपना पेज बना सकते है उसपर काम करके पैसे कमा सकते है।
क्या हर कोई फेसबुक से पैसे कमा सकता है?
जी हां, हर कोई फेसबुक से पैसे कमा सकता है।
क्या फेसबुक से पैसे कमाने के लिए पैसे निवेश करना जरूरी है?
जी नहीं, फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपको किसी भी तरह के कोई भी पैसे इन्वेस्ट करना जरूरी नहीं है।
क्या हम facebook पर एफिलिएट से पैसे कमा सकते हैं?
जी हां, आप आप अपने फेसबुक पेज या ग्रुप पर Affiliate Program को प्रमोट करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।
- Youtube से पैसे कैसे कमाए
- गूगल से पैसे कैसे कमाए
- 2023 में ब्लॉग पैसे बनाये और उससे पैसे कैसे कमाए
- ChatGPT क्या है?
निष्कर्ष (Facebook se Paise Kaise Kamaye Hindi Me)
मुझे पूरी पूरी उम्मीद है कि मैंने आप लोगों को इस आर्टिकल में Facebook Se Paise Kaise kamaye इसके बारे में पूरी जानकारी आपके आपके साथ शेयर की है और मैं उम्मीद करता हूं कि आप लोग Facebook Se Paise Kamane ke tarike के बारे में अच्छे से समझ गए होंगे।
मेरे पाठकों से मेरी एक छोटी सी रिक्वेस्ट है कि इस जानकारी को आप अपने दोस्तों रिश्तेदारों में जरूर शेयर करें ताकि हमारे द्वारा बताई गई यह जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे और सभी को इसका लाभ मिले। मुझे बस आप लोगों के प्यार की जरूरत है ताकि मैं ऐसे ही अब तक मैंने जानकारी पहुंचा सकूं।
मेरा शुरू से ही यही प्रयास रहा है कि कैसे ना कैसे करके मैं अपने पाठकों की हेल्प करूं, अगर आप मन मैं कोई में संदेह है आप हमसे पूछ सकते है मैं आपके संदेह को दूर करने की पूरी पूरी अपनी तरफ से कोशिश करूंगा। आपको यह आर्टिकल Facebook Se Paise Kaise Kamaye कैसा लगा हमें Comment में जरूर बताएं। ताकि हमने इसमें गलती को हो उसे ठीक करने का अवसर मिले।
1 thought on “Facebook Se Paise Kaise Kamaye (8 तरीके)”