Google AI Bard क्या है? (Google Bard Kya Hai) – Google Bard, जो अभी के समय में बहुत चर्चा में है और देखा जाए तो हर कोई इसके बारे में ही बात कर रहा है। दोस्तों आपको बता दे की गूगल में अपनी एआई टेक्नोलॉजी Bard को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। गूगल का इस एआई टेक्नोलॉजी को लॉन्च करने का मुख्य कारण है ChatGPT । क्योंकि गूगल भी ChatGPT-3 को टक्कर देना चाहता है। इसकी जानकारी खुद गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने ऑफिशल ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से दी है।
साथ में उन्होंने बताया है कि मार्केट में इसके आने से लोगों के कठिन काम आसानी से हो जाएंगे। अभी के समय में कंपनी ने एक्सपेरिमेंटल के तौर पर इसके कुछ टेस्टर मार्केट में निकाले हैं अगर गूगल बार्ड एआई सफल रहता है तो इसे जल्दी से जल्दी बाजार में पूरी तरह से लॉन्च कर दिया जाएगा।
तो चलिए फिर बिना समय गवाएं जानते हैं की Google Bard Kya Hai और इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता सकता है।
गूगल बार्ड एआई क्या है (What is Google Bard)
गूगल बार्ड, गूगल की एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित ऑनलाइन चैटबॉट सर्विस है, जिसे LaMDA टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके बनाया गया है। इसमें गूगल में अपनी Artificial Intelligence टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है । गूगल बार्ड Chatbot का मुख्य उद्देश्य अपने उपयोगकर्ताओं के सवालों का सही उत्तर प्रदान करना है जब बह इंटरनेट पर कुछ अपने कुछ सवालों के जवाब के लिए आए।
Google Bard AI 2023 in Hindi
प्रोग्राम का नाम | गूगल एआई बार्ड |
किसने डिवेलप किया | Google and Alphabet |
वर्किंग मॉडल | LaMDA model |
गूगल बार्ड कब लॉन्च हुआ | साल 2023 |
प्रतियोगी (competitor) | CHATGPT |
लॉगइन मेथड | Email ID और Mobile Number |
Official website | https://gbard.Google.com/ |
Google Bard AI काम कैसे करेगा। (How Google AI Work)
Google Bard AI गूगल का एक नया प्रोडक्ट है जिसे गूगल के द्वारा भारत में 11 मई 2023 को लॉन्च किया गया। Google Bard AI के बारे में जानने के बाद अब आपके मन में यही सवाल आ रहा होगा की गूगल बार्ड एआई काम कैसे करेगा। तो चिंता करने की कोई बात नहीं इस आर्टिकल में आगे विस्तार से जागेंगे की गूगल बार्ड एआई का इस्तेमाल कैसे करना है इसमें साइनअप कैसे करना सब कुछ बस आपसे एक ही गुजारिश है की गूगल बार्ड के बारे में अच्छे से जानते के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़े।
गूगल बार्ड का इस्तेमाल कैसे करें (How to Use Google Bard)
गूगल बार्ड का सही से इस्तेमाल करने के लिए हम नीचे स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस बताने वाले है जिसे फॉलो करके आप बड़ी ही आसानी से Bard AI का इस्तेमाल कर पाएंगे।
Step 1: सबसे पहले मोबाइल फोन में Google Homepage या Google ऐप को ओपन कीजिए।

Step 2: फिर सर्च बार में Google Bard लिखकर सर्च कीजिए।

Step 3: अब सर्च रिजल्ट में आपको सबसे ऊपर Meet Bard – Google का एक ऑप्शन दिखेगा ऊपर पर क्लिक कीजिए। जैसा कि आपको नीचे इमेज में दिखाया गया है।

Step 4: अब यहां पर आपको नीचे TRY Bard का एक बटन मिलेगा, उस पर क्लिक कीजिए।

Step 5: TRY Bard पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपको कमेंट कंडीशन दिखाई देगी, टर्म एंड कंडीशन को पढ़ने के बाद नीचे आई I agree पर क्लिक कीजिए जैसा की आप नीचे इमेज में देख सकते है।


Step 6: टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करने के बाद आपके सामने एक नया कूपन होकर आ जाएगा जहां पर आपको Bard is an Experiment का ऑप्शन देखने को मिलेगा। वहां पर बॉक्स को टिक करके Continue के बटन पर क्लिक करें।

Step 7: लीजिए बस इतना सा ही काम था गूगल बार्ड एआई इस्तेमाल करने के लिए तैयार है।

Step 8: एक छोटा सा एग्जांपल आपके लिए यहा पर आपको Enter a prompt here का बॉक्स मिलेगा जिसमें आप अपना prompt इंटर कीजिए और उसका आंसर आपको मिल जाएगा जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं।

नोट: तो इस तरह से आप आप गूगल बार्ड का इस्तेमाल कर सकते है।
Google Bard AI और ChatGPT में क्या फर्क है?
तो चलिए उन महत्वपूर्ण बिंदुओं पर नजर डालते हैं जो Google Bard AI को ChatGPT से अलग दर्शाता है।
- गूगल बार्ड एआई वास्तविक काल (Real Time) सवालों के जवाब देने के लिए कुशल होगा। और वही बात करे ChatGPT के सवालों के जवाब की तो इसके पास 2021 का डाटा ही उपलब्ध है।
- गूगल बार्ड LaMDA टेक्नोलॉजी पर आधृत है, जबकि ChatGPT GPT टेक्नोलॉजी पर आधृत है।
- ChatGPT के पास अपना खुद का Plagiarism Detector है, वही ये सुविधा अभी गूगल बार्ड के पास नहीं है।
- Google Bard AI अभी के लिए बिलकुल फ्री है, और वही बात करे ChatGPT की तो हालही समय में OpenAI के द्वारा ChatGPT Plus पेश किया है जो कुछ चार्जेबल प्लान के साथ आता है।
LaMDA क्या है? (What is LaMDA)
LaMDA एक भाषा अनुप्रयोग है jजिसका इस्तेमाल गूगल एआई बार्ड में किया गया है। यह भाषा मॉडल इंसानों की तरह चैट करने में कुशल है। इसे अगर आसान भाषा में समझे तो जब कोई व्यक्ति इसके सामने बात करता है तो वह उसकी आवाज सुनकर उसका जवाब देता है इसी को LaMDA कहते है।
LaMDA का फुल फॉर्म क्या है (LaMDA Full Form)
LaMDA का फुल फॉर्म है Language Model for Dialogue Applications.
Google Bard AI Official Website Link
अगर आप गूगल बार्ड आई का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो यहां पर इसकी ऑफिशल वेबसाइट का लिंक दिया हुआ है इस पर क्लिक करके आप इसमें साइन अप करके इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
ये रहा गूगल बार्ड की ऑफिशल वेबसाइट https://gbard.google.com/
FAQ’s : Google Bard AI से संबंधित कुछ सवाल
गूगल बार्ड एआई क्या है?
गूगल बार्ड, गूगल की एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित चैटबॉट सर्विस है, जिसे LaMDA टेक्नोलॉजी का उपयोग करके बनाया गया है।
गूगल बार्ड एआई कब लॉन्च हुआ?
गूगल बार्ड एआई 11 मई 2023 को 180 से ज्यादा देशों में लॉन्च हुआ जिसमें हमारा भारत देश भी शामिल है।
गूगल बार्ड एआई की घोषणा कब की गई?
गूगल बार्ड की घोषणा 6 फरवरी को गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई के द्वारा की गई।
गूगल बार्ड एआई की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?
Google Bard AI की ऑफिशियल वेबसाइट bard.google.com है।
निष्कर्ष
मुझे पूरी उम्मीद है कि आप लोग Google Bard AI क्या है (What is Google Bard in Hindi) और यह ChatGPT से कैसे अलग है?, गूगल बार्ड कैसे काम करता है? इसका इस्तेमाल कैसे करें । इसके बारे में अच्छे से जान गए होंगे। आप लोगों को इस आर्टिकल गूगल बार्ड की जानकारी कैसी लगी हमें कॉमेंट करके जरूर बताएं।
अगर आपको यह आर्टिकल Google Bard Kya Hai अच्छा लगा हो और आप लोगों कोंकुच सीखने को मिला हो तो आपसे एक गुजारिश है कि इस आर्टिकल को अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे की Facebook, Instagram, WhatsApp, Twitter और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म शेयर जरूर करें।
ये भी पढ़े
- Instagram पर Follower कैसे बढ़ाए
- Facebook से कैसे कैसे कमाए
- Instagram से कैसे कमाए
- Google से पैसे कैसे कमाए
- Email ID कैसे बनाये
- Youtube से पैसे कैसे कमाए
2 thoughts on “Google Bard AI क्या है और यह ChatGPT से कैसे अलग है?”