Captcha Code क्या है? Captcha Meaning in Hindi

Spread the love

नमस्ते दोस्तों, Techittila.com में आप सभी का स्वागत है | दोस्तों, आज हम इस आर्टिकल में जानेगें की Captcha Code क्या है? Captcha Meaning in Hindi और Captcha Code किस लिए इस्तेमाल किया जाता है |

जब हम किसी वेबसाइट में Register या Login या फिर वेबसाइट में कोई चीज अच्छी लगती है तो हम उस पर Comment करने की कोशिश करते है पर उसके निचे Captcha भरने को कहा जाता है |

आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की सभी वेबसाइट में कैप्चा कोड भरने के लिए भी होता पर अधिकतर वेबसाइट में कैप्चा कोड भरने के लिए होता है |

बहुत से लोगों को कैप्चा कोड के बारे में नहीं पता होगा और जिन्हें इसके बारे में पता होगा उन्हें कैप्चा कोड को भरने या साल्व करने में काफी समय बर्बाद हो रहा होगा | तो आइये जानते है Captcha Code क्या है? Captcha Meaning in Hindi.

Captcha Code क्या है? Captcha Meaning in Hindi

जब भी आप किसी वेबसाइट पर Register करते हो या Login करते हो या फिर किसी वेबसाइट पर किसी चीज जो आपको अच्छी लगे उसके लिए Comment करने की को कोशिश करते है तो आपको एक बॉक्स में टेढ़ा – मेढ़ा शब्दों को भरने के लिए कहा जाता है उसे Captcha कहा जाता है | जो एक कंप्यूटर और मनुष्य के बीच में अंतर को बताता है Captcha का Full Form Complete Automated Public Turing Test To Tell Computers And Human Apart.

Captcha Code को किस लिए इस्तमाल करते है?

कैप्चा कोड को वेबसाइट में एक सुरक्षा ( Security ) में रूप में इस्तमाल किया जाता है | दिन – प्रतिदिन इंटरनेट पर हजारो वेबसाइट पर हैकर और स्पैमर हमला करते है उनसे बचाने के लिए कैप्चा कोड का इस्तमाल किया जाता है |

अगर वेबसाइट की सुरक्षा के लिहाज से देखें तो ये एक बहुत ही अच्छा बिकल्प है |

हैकर व् स्पैमर आये दिन वेबसाइट पर बोट्स से हमला करवाते है जिसके कारण वेबसाइट डाउन हो जाती है और उस समय वेबसाइट पर कोई भी रियल यूजर आता आता है तो वेबसाइट देरी से खुलने या नहीं खुलने के कारण यूजर बैक चला जाता है जिससे वेबसाइट की रेंकिंग डाउन हो जाती है Bots से बचाने के लिए कैप्चा कोड का यूज किया जाता है जिसे इंसान द्वारा ही साल्व किया जा सकता है |

Captcha का Full Form क्या है? What is the full form of Captcha

Captcha का Full Form Complete Automated Public Turing Test To Tell C And Apart.

अगर इसे हम हिंदी में समझे तो ये कुछ इस प्रकार है |

ये कंप्यूटर और मानव को अलग बताने के लिए पूर्ण स्वचालित सार्वजनिक ट्यूरिंग टेस्ट होता है |

Captcha Code कितने प्रकार के होते है? ( Types of Captcha Code in Hindi )

दोस्तों, जैसा की हमने उपर जाना की कैप्चा कोड क्या है और इसे किस लिए इस्तमाल किया जाता है पर अब हम जानेगें की कैप्चा कोड कितने प्रकार के होते है | Captcha के प्रकार के प्रकार की बात करें तो कैप्चा के अनेक प्रकार होते है | पर कुछ ऐसे होते है जिन्हें आम तोर पर यूज किया जाता है जोकि कुछ इस प्रकार के होते है |

  • Text Recognition Based Captcha Code ( टेक्स्ट कैप्चा )
  • Image Recognition Based Captcha Code ( इमेज कैप्चा )
  • Logic Question Based Captcha Code ( लॉजिक कैप्चा )
  • User Recognition Based Captcha Code ( यूजर कैप्चा )

Text Recognition Based Captcha Code ( टेक्स्ट कैप्चा ):-

इस प्रकार के कैप्चा में अंग्रेज़ी के कुछ बड़े तो कुछ छोटे टेढ़े-मेढ़े शब्द होते है जिन्हें समझ कर कैप्चा को Solve किया जाता है | Captcha के Solve होते ही आप वेबसाइट में इंटर हो कर सकते है |

Image Recognition Based Captcha Code ( इमेज कैप्चा ):-

इस प्रकार के कैप्चा में एक इमेज दिखाई जाती है जिस पर कुछ शब्द लिखे हुए होते है और उस इमेज पर उन शब्दों से मिलती झूलती कुछ इमेज होती है | जो इमेज में लिखा हुआ होता है उस इमेज को चुनना होता है | जिसके बाद आप वेबसाइट में जा सकते है |

Logic Question Based Captcha Code ( लॉजिक कैप्चा ):-

इस पप्रकार के कैप्चा में Maths के Question पूछे जाते है जिनका अनसर देना होता है जैसे की 5*24 कुछ इस प्रकार | अनसर देते ही आप वेबसाइट में इंटर कर सकते है |

User Recognition Based Captcha Code ( यूजर कैप्चा ):-

इस प्रकार के Captcha को Solve करना थोड़ा सा आसान होता है क्यूंकि इसमें चेक बॉक्स को चुनना होता है जिसमें Interaction से सम्बधित कुछ प्रश्न पूछे जाते है | जिसे Solve करके आप वेबसाइट में इंटर कर सकते है |

Captcha Code का भविष्य क्या है?

अगर कैप्चा कोड के भविष्य की बात करें तो जैसा की हमने जाना कैप्चा कोड को वेबसाइट की सुरक्षा बढ़ाने के लिए इस्तमाल किया जाता है | इसका प्रयोग बढ़ता ही जा रहा है और कैप्चा कोड को समय समय और Solve करना कठिन किया जा रहा है ताकि हैकर और स्पैमर से वेबसाइट को सुरक्षित किया जा सके |

निष्कर्ष

मैं उम्मीद करता हूँ की आप लोगों को अच्छे से पता चला गया होगा की Captcha क्या है? What is Captcha in Hindi या Captcha Meaning in Hindi की सम्पूर्ण जानकारी मिल गई होगी |

अगर आपके मन में फिर कैप्चा कोड से संबंधित प्रश्न है तो आप Comment Box में पूछ सकते है आपको उसका उतर दे दिया जाएगा |

अगर आपको कैप्चा क्या है? Captcha Meaning in Hindi की जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे आप अपने दोस्तों में शेयर करें |

ये भी पढ़े –

Rate this post

Spread the love

2 thoughts on “Captcha Code क्या है? Captcha Meaning in Hindi”

Leave a Comment