Google से Copyright Free Images कैसे Download करें?

Spread the love

नमस्ते दोस्तों, TechIttila.com में आपका स्वागत है | आज हम इस लेख में बताएँगें Google से Copyright Free Images कैसे Download करें ? और उन इमेजेज को आप अपने ब्लॉग, वेबसाइट या विडियो आदि में बड़ी आसानी से इस्तेमाल कर सकते है |

अगर आपका एक ब्लाग है तो आपको पता होगा की ब्लॉग के लिए इमेजेज कितनी जरूरी होती है इमेजेज ब्लॉग को आकर्षक रूप देते है | और इमेजेज के जरिए यूजर को समझने में आसानिक होती है |

अगर आप अपने ब्लॉग के लिए जिस इमेजेज का इस्तेमाल करते है वह Copyright Images नहीं होनी चाहिए | कॉपीराइट इमेजेज वह इमेजेज होते है जिनका मलिक कोई और होता है और अगर आप उन इमेजेज को अपने ब्लॉग में इस्तेमाल करेंगे तो उस इमेजेज का मालिक आप पर Case कर सकता है | और Google से आपकी शिकायत कर सकता है जिसके परिणाम स्वरूप Google आपके Blog को Ban कर सकता है |

Google se Copyright Free Images Kaise Download Kare करने से पहले यह जानना बहुत जरूरी है Copyright Images क्या होती है और Copyright Free Images क्या होती है और अंत में जानेगें की Google se Photo Kaise Download Kare तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें |

Copyright Images क्या होती है ?

तो Copyright Images वह इमेजेज होती है जिसका इस्तेमाल आप उस इमेजेज के मालिक की आज्ञा के बिना नहीं कर सकते है |

अगर आप उन इमेजेज का इस्तेमाल अपने ब्लॉग, वेबसाइट या विडियो में करना चाहते है तो आपको उस इमेजेज के मालिक की आज्ञा लेनी होगी उसी के बाद आप उस इमेजेज का इस्तेमाल कर सकते है |

Copyright Free Images क्या होती है ?

Copyright Free Images वह इमेजेज होती है | जिसका इस्तेमाल हर कोई जैसे मर्जी इस्तेमाल कर सकता है | और उन इमेजेज का इस्तेमाल करने से कोई भी कॉपीराइट समस्या नहीं आएगी | इन इमेजेज को आप बिना किसी दिक्कत के अपने ब्लॉग में इस्तेमाल कर सकते है |

Google से Copyright Free Images कैसे Download करें?

वैसे तो इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी वेबसाइट है जिनपर आपको Copyright Free Images मिल जाती है पर कई बार जो इमेजेज आपको चहिए बह बहुत ही कम होती है या बिलकुल ही नहीं होती | ऐसे में जब भी हम गूगल पर कोई इमेजेज सर्च करते है तो हमे नहीं पता होता की कोनसी इमेजेज Copyright Images है और कोनसी Copyright Free Images है |

पर आज हम आपको बताएंगे की Google से Copyright Images से Copyright Free Images निकाल कर या खोजकर अपने ब्लॉग के लिए इस्तेमाल कर सकते है तो बस आपको हमारे द्वारा बताएं गए इन आसान से स्टेप्स को फॉलो करना है |

Step 1

सबसे पहले आप अपने Brower को ओपन किजिएं |

Step 2

Brower को ओपन करने के बाद Google Images पर जाकर उस इमेजेज का नाम लिखकर सर्च किजिएं | जिस इमेजेज को आप डाउनलोड करना चाहते है | उदाहरण के लिए –

Step 3

अब Copyright Free Images को ढूढने ले लिए रिजल्ट पेज में Right में आपको ‘Tools’ का आप्शन होगा उस पर क्लिक किजिएं |

Step 4

Tools पर क्लिक करते ही आपको निचे कुछ नए आप्शन देखने को मिलेंगे उन में से ‘Usage Rights’ के आप्शन पर क्लिक किजिएं |

Step 5

Usage Rights पर क्लिक करने के बाद आपको Usage Rights के निचे 3 आप्शन देखने को मिलेंगे उनमें से आपको Creative Common Liensec के आप्शन पर क्लिक किजिएं |

लिजिए बस इतना सा ही काम था | Creative Common Liensec आप्शन पर क्लिक करते ही जो भी इमेजेज आपको दिखाई देगी वो सभी Copyright Free Images होगी |

आप उन इमेजेज को डाउनलोड करके बड़े आराम से अपने ब्लॉग,वेबसाइट या विडियो के लिए इस्तेमाल कर सकते हो |

निष्कर्ष

तो दोस्तों, मुझे उम्मीद है आपको मेरे द्वारा बताया गया लेख Google से Copyright Free Images कैसे Download करें ? पंसद आया होगा | अगर आपको यह लेख अच्छा लगे तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करें |

दोस्तों आप इन आर्टिकल को भी पढ़ सकते है |

Rate this post

Spread the love

3 thoughts on “Google से Copyright Free Images कैसे Download करें?”

Leave a Comment