Google Adsense का Approval कैसे लें (जानिए जबरदस्त तरीका)

क्या आपने भी बहुत बार ट्राई किया पर लेकिन Google Adsense का Approval नहीं मिला तो इसमें चिन्ता करने की कोई बात नहीं।

आज इस स्टोरी में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देंगे, अगर आप उन्हें फॉलो करते है तो आपको 24 से 48 घंटो में ही Google Adsense का Approval मिल जाएगा और वो भी एक ही बारी में।

तो आइए फिर देर किस बात की जानते है Google Adsense का Approval कैसे लें।

सबसे पहले अगर आपका ब्लॉग वर्डप्रेस पर है तो आप अपनी वेबसाइट में एक लाइट और यूजर फ्रेंडली थीम लगाएं।

फिर अपनी वेबसाइट में सभी जरूरी परचेज जैसे कि About US, Content US, Privacy policy, Disclaimer.

अपनी वेबसाइट के लिए हाई क्वालिटी और यूनिक कंटेंट लिखें.

अपनी वेबसाइट पर कम से कम 35 से 40 आर्टिकल पब्लिश करें।

इस बात पर ध्यान दें कि किसी का कंटेंट यानी किसी की वेबसाइट पर पब्लिश की हुए आर्टिकल को कॉपी करके अपनी वेबसाइट पर ना पब्लिश करें.

अपनी वेबसाइट पर किसी दूसरे ऐड नेटवर्क का इस्तेमाल ना करें.

अपनी वेबसाइट पर फेक ट्रैफिक लेने से बचें.

आपके डोमेन की उम्र 1 महीने से ऊपर होनी चाहिए।

Instagram से पैसे कैसे कमाए यह जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें ।