Google Adsense Approval कैसे लें ( 8 बेस्ट टिप्स )

अगर आप एक ब्लॉग है और आपको गूगल एडसेंस का अप्रूवल नहीं मिल रहा इस बात से परेशान है ।

तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है बस आपको हमारे द्वारा बताई गई कुछ बातों कर अच्छे से अमल करना है ।

तो आपको अपने ब्लॉग पर एडसेंस का अप्रूवल लेने में ज्यादा समय नहीं लगेगा 24 घंटे में आपको एडसेंस का अप्रूवल मिल जायेगा ।

सबसे पहली बात अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर जरूरी पेजेस बनाए जैसे की About us, Contact us, Privacy Policy or Disclaimer.

अपने ब्लॉग पर SEO Friendly और User Friendly थीम का इस्तेमाल करें ।

आपके डोमेन की उम्र 1 महीने से उपर की होनी चाहिए ।

अपने ब्लॉग या वेबसाइट में आर्टिकल पब्लिश करते समय कॉपी राइट फ्री इमेज का इस्तेमाल करें ।

यूनिक और हाई क्वालिटी अपनी वेबसाइट पर पब्लिश करें ।

किसी दूसरे की वेबसाइट की सामग्री कॉपी करके अपनी वेबसाइट पर पब्लिश न करें ।

अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर किसी अन्य ऐड नेटवर्क का इस्तेमाल न करें ।

अपनी वेबसाइट पर किसी भी तरह का फेक और स्पैम ट्रैफिक लेने से बचे ।

अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर SSL Certificate का इस्तेमाल करें ।

Instagram Account Parmanenty Delete कैसे करे यह जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें ।