Best Work from Home Jobs for Student

दोस्तों यदि आप एक स्टूडेंट हैं और घर से काम करने के अवसरों की तलाश कर रहे हैं, तो ऐसे में आज हम आपके लिए आपके लिए Best Work from Home job लेकर आए है।

यदि आप एक फ्रीलांसर के रूप में काम करना चाहते हैं, तो आप कई अलग प्रकार के काम कर सकते हैं। जैसे की Web design, Web development, Graphic Design, Writing आदि।

Freelancing

दोस्तों यदि आपको लिखना बहुत पसंद हैं, तो आप एक ब्लॉगर के रूप में काम कर सकते हैं। यह एक बहुत ही creative job है।

Blogging

डेटा एंट्री एक ऐसी Job है जिसमें आपको कंप्यूटर पर डेटा दर्ज करना होता हैं। यह एक बहुत ही आसान जॉब्स है और इसे सीखने में बहुत समय नहीं लगता है।

Data entry

Virtual assistant एक ऐसी Job है जिसमें आप किसी व्यक्ति या कंपनी को उनकी कई की नौकरी-संबंधी जरूरतों में मदद करते हैं।

Virtual assistant

अगर आप किसी एक विषय में बहुत अच्छे से और उसका आपको अच्छा ज्ञान है तो आप दूसरे छात्रों  को ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ा सकते है और पैसे कमा सकते है।

Online Tutoring

ट्रांसक्रिप्शन एक ऐसी Job है जिसमें आप ऑडियो या वीडियो को टेक्स्ट में बदलना होता हैं। यह एक थोड़ा और challenging job है, लेकिन यह आपके बहुत ही फायदेमंद भी हो सकती है।

Transcription

आप Social Media Manager बनकर भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते है जिन सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और बिजनेसमैन के सोशल मीडिया पर अच्छे फॉलोअर हैं अब उनके अकाउंट को मैनेज कर सकते है।

Social Media Manager

ये वो कुछ job हैं जिन्हें आप घर बैठे कर सकते है और महीने का अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।

Instagram से पैसे कैसे कमाए यह जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें ।