अमेजॉन सेलर कैसे बने (जानिए पूरा प्रोसेस) । Amazon Seller Kaise Bane

क्या आपको पता है अमेजॉन  सेलर कैसे बनाते है अगर हां तो बहुत अच्छी बात है, अगर नहीं तो आज इस शोर्ट स्टोरी में हम आपको अमेजॉन  सेलर कैसे बने इसका पूरा पोसेस बतायेंगे |

बस आपको आगे बताये गए स्टेप्स को धन्यां से फॉलो करना है |

Amazon Seller Account बनाने के लिए आप Amazon Seller Central वेबसाइट पर जाए और Start Selling का एक ऑप्शन पर क्लिक करे

अगर अमेजॉन में आपका अकाउंट है तो उसमें लॉग इन पर ले | अगर अकाउंट नहीं है तो Create Account पर क्लिक करके न्य अकाउंट बना ले

अकाउंट क्रियेट होते ही आपके सामने Register and Start Selling पेज खुलकर आ जायेगा | जिसमें सबसे पहले अपनी कंपनी का नाम भरे और  Continue पर क्लिक करे|

अब अगले स्टेप में आप स्टोर नाम रखे, केटेगरी चुनी और बिजनेस पता इंटर करे

अब अगले स्टेप में आप Shipping Method सलेक्ट करे |

अब अगले स्टेप में आप Two Step Verification  Ebable करे |

अब अगले स्टेप में आप इसमें Tex Details इंटर करे जैसे की पैन नंबर और GST नंबर |

अब अगले स्टेप में आपसे कुछ अन्य जानकारी भरने को कहा जायेगा जैसे की बैंक डिटेल्स, शिपिंग चार्जेस, आपके हस्ताक्षर अपलोड करने को कहा जायेगा इत्यादि |

बस इतना सा ही काम था अमेजॉन सेलर में आपका अकाउंट बन चूका है | अब आप इसमें अपने प्रोडक्ट को ऐड करे |

अमेजॉन सेलर कैसे बने इसके बारे में विस्तार से जानने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे