7 Small Business Ideas in 2023

दोस्तों आज हम आपके लिए 7 Small Business Ideas लेकर आए है जिन्हें आप बहुत ही कम निवेश में शुरू कर सकते है।

ड्रॉपशीपिंग एक बिजनेस मॉडल है जहां आपको कोई इन्वेंट्री रखने की आवश्यकता नहीं है। आप बस अपनी वेबसाइट या ऑनलाइन मार्केटप्लेस पर प्रोडक्ट को बेच सकते है।

Dropshipping Business

इस बिजनेस मॉडल में आप कंटेंट क्रिएटर को सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन ग्राफिक डिजाइनिंग कंटेंट राइटिंग वीडियो एडिटिंग जैसी सर्विस प्रदान कर सकते हैं।

Digital Marketing Agency

Website Flipping में वेबसाइट्स को खरीदकर उसे कस्टमाइज करके प्रॉफिटेबल प्राइस में बेचने की प्रक्रिया होती है।

Website Flipping

प्रिंट-ऑन-डिमांड ड्रॉपशीपिंग को तरह की एक बिजनेस मॉडल है, लेकिन फिजिकल प्रोडक्ट को बेचने के बजाय, आप टी-शर्ट, पोस्टर और मग जैसे डिजिटल प्रोडक्ट बेच सकते हैं।

Print-on-demand business

यदि आपके पास किसी एक विशेष सब्जेक्ट में अच्छा खासा ज्ञान है, तो आप एक Online Course बना सकते हैं और उसे Udemy जैसे प्लेटफ़ॉर्म पर बेच सकते हैं।

Online course

आप Car Detailing का बिजनेस शुरू कर सकते है इसमें आपको गाड़ियों को धोकर साफ किया जाता है उन्होंने पॉलिश किया जाता है।

Car Detailing

यदि आपको फिटनेस का शौक है तो आप अपने अनुभव से दूसरों को Training दे सकते है, तो इस तरह से आप Personal Training बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

Personal Training

तो ये वो 7 छोटे बिजनेस आइडिया है जिन्हें आप कम निवेश में शुरू कर सकते है। इस जानकारी को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

Instagram से पैसे कैसे कमाए यह जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें ।