WordPress Website की स्पीड कैसे बढ़ाएं

दोस्तों आज की इस मजेदार स्टोरी में मैं आपको WordPress Website की स्पीड बढ़ाने के कुछ तरीके बताऊंगा ।

 ब्लॉग की थीम अच्छी स्पीड वाली होनी चाहिए । आपको ऐसी बहुत सी थीम देखें को मिलेगी जिनका डिजाइन तो बहुत अच्छा होता है लेकिन उनकी लोडिंग स्पीड एकदम बेकार होती है ।

थीम

दोस्तों आपकी वर्डप्रेस वेबसाइट को प्रदर्शन करने के वेब होस्टिंग एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है । इस लिए अपनी एक अच्छी वेब होस्टिंग का चयन करें ।

वेब होस्टिंग

अपनी वेबसाइट पर Cache Plugin का इस्तेमाल करे इससे आपकी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड बूटी अधिक बढ़ जायेगी ।

वर्डप्रेस कंफीग्रेशन

दोस्तों आप जब भी अपनी वेबसाइट पर इमेज डाले तो उसे पहले कंप्रेस कर लें । फिर उसे अपनी वेबसाइट पर अपलोड करें ।

इमेज कंप्रेस

जब भी आपके वर्डप्रेस अपडेट आता है तो उसमें स्पीड , सिक्योरिटी जैसी इन चीजों को देखा जाता है ।

वर्डप्रेस अपटेड

दोस्तों ये कुछ प्वाइंट है जिनसे आप अपनी वेबसाइट लोडिंग स्पीड को पहले से बेहतर कर सकते है ।

7 बेस्ट एफिलिएट प्रोग्राम ( कमाएं 40 से 50 हजार महीना )