WordPress क्या है? आइये जानते है

दोस्तों आपने अक्सर सभी ब्लॉगर के मुंह से WordPress का नाम सुना होगा ।

आज के समय में ज्यादातर सभी ब्लॉगर वर्डप्रेस का इस्तेमाल करते है ।

तो आइए जानते है वर्डप्रेस क्या है |

वर्डप्रेस एक बहुत ही फेमस CMS (content management system) है |

वर्डप्रेस का इस्तेमाल ववेबसाइट बनाने के लिए किया जाता है |

WordPress एक Open Source Software Program है जिसे PHP और MySQL से बनाया गया है।

आज की समय की आत करे तो वेब दुनिया में लगभग 70 प्रतिशत से ज्यादा लोग वर्डप्रेस का इस्तेमाल करते है |

WordPress की सबसे ख़ास बात यह है की इसे यूज़ करना बिलकुल ही फ्री है |

वेब दुनिया में WordPress के अलावा बहुत सारे CMS है जैसे की Joomla, Druple और Tumblr आदि लेकिन वर्डप्रेस CMS को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है |

Curved Arrow

दोस्तों मैं करता हूँ की आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी | इस जानकरी को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें |