WordPress Website हैकर्स से कैसे बचाएं?

दोस्तों अगर आपके पास एक WordPress website तो आप उसकी सुरक्षा के लिए हमेशा परेशान रहते होंगे ।

दोस्तों जैसे की आपको मालूम ही होगा की WordPress दुनिया का सबसे पॉपुलर Content Management System हैं ।

आज के समय में दुनिया में करीब 40 से 45 प्रतिशत  Website WordPress पर बनाई गई है ।

दोस्तों WordPress के पॉपुलर होने के कारण हैकर्स ज्यादातर WordPress Website को अपना सबसे ज्यादा निशान बनाते है ।

दोस्तों इसी को देखते हुए आज हम आपको WordPress Website को हैकर्स से कैसे सुरक्षित रख सकते है इसके बारे में बजाएंगे ।

दोस्तों सबसे पहले अपनी WordPress Website में Security Plugin को इंस्टाल करना है । इसके लिए मैं आपको सुझाव देता हुआ आप iThemes Security Plugin को इंस्टाल कर सकते है ।

WordPress Website की सिक्योरिटी के लिए सबसे पहले अपनी वेबसाइट का Login URL को चेंज करें ।

अपनी वेबाइट में Two Factor Authentication के ऑप्शन को जरूर एनेबल करें ।

वेबसाइट के लॉगिन पासवर्ड को एकदम मजबूत बनाएं ।

दोस्तों यही कुछ प्वाइंट थे जिनकी मदद से आप अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट को हैकर्स से सुरक्षित रख सकते है ।