SBI E Mudra Loan Online Apply 2022: SBI बैंक दे रहा है सिर्फ 5 मिनट में 50,000 तक का लोन

क्या आप भी लोन पाना चाहते है | लेकिन इसके लिए आपको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है |

तो डरिए मत अगर आपने SBI बैंक में अपना खाता खुलवाया है और इंसेंट लोन पाना चाहते है |

तो e Mudra Loan के तहत आप लोन पा सकते है इसके लिए आपको ऑनलाइन अप्लाई करना होगा |

ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आके आपको स्टेप बाय स्टेप से बताया है | तो चलिए जानते है उन स्टेप्स के बारे में |

SBI E Mudra Loan Online Apply 2022 के लिए सबसे पहले आप इनकी अधिकारीक वेबसाइट कर जाये |

1

वेबसाइट के होम पेज आ जाने के बाद अब आपको Proceed For E-Mudra का एक ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दीजिये |

2

Proceed For E-Mudra पर क्लिक करते हिआपके सामने एक पॉपअप खुलकर आ जायेगा | 

3

जिसमें बैंक की ओर से कुछ दिशा-निर्देशक दिए होने उन्हें अच्छे से और ध्यान से पढ़कर Ok पर क्लिक कर दीजिये |

4

अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जायगा | जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर, SBI Savings/Current account number, और जितने रूपये का लोन लेना चाहते है उसे भरें |

5

सारी जानकारी ध्यान से भरने के बार सबमिट पर क्लिक कर दीजिये |

6

अब फिर से आपके सामने नुआ पेज खुलकर आ जायेगा |

7

अब उसमें आपके जो जो जानकारी मांगी है उसे ध्यान दें और जो जो दस्तावेज़ मांगे है उन्हें स्कैन करके अपलोड कर दीजिये |

8

अब आपके सामने एक और नया पेज खुलकर आ जायेगा उसमें अपने जो जानकारी भरी होगी उसे एक बार फिर जांच लीजिये |

9

अब लास्ट में सबमिट के बटन कर क्लिक कर दीजिये | अब आपके सामने इसका Congratulations पेज खुल कर आ जायेगा |

10

अब इतना सा ही काम था आप भी इन आसान से स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करके सिर्फ 5 मिनट में आसानी से लोन पा सकते है |

11