अब Google Adsense पर Approval लेना हुआ बहुत ही आसान |

बस आपको आगे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके काम काम करना है |

तो दोस्तों सबसे पहले आपको एक अच्छा डोमेन खरीदना है जैसे की .com, .in, .org,.net अदि |

अब आपको अपनी वेबसाइट के लिए एक अच्छी Hosting चुनाव करना है | निचे लिंक कर क्लिक करके आप Hostinger की होस्टिंग पर चल रहे ऑफर को देख सकते है |

अपने ब्लॉग या वेबसाइट लाइट थीम का इस्तेमाल करे जो Mobile Friendly और Seo Friendly हो |

अब आपको अपनी वेबसाइट पर 20 से 25 यूनिक ब्लॉग पोस्ट लिखने है |

इस बात का ध्यान दखे ब्लॉग पोस्ट किसी का भी कॉपी न करे, अपना खुद का यूनिक आर्टिकल लिखे |

अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर जरूरी पेज बनाये जैसे की  About us Contacts us Privacy Policy Disclamer.

अपने ब्लॉग या वेबसाइट का Sitemap Google Search Console में सबमिट होना चाहिए |

अब इस स्टेप्स को फॉलो करके अपनी वेबसाइट को Google Adsense Approval के लिए भेज दें |

आपको 24 घंटे से लेकर 2 हफ्ते में आसानी से Google का Approval मिल जायेगा |

स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करे और इसी तरह और स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें |