Google Adsense Approval Tips 2022

अगर आप एक ब्लॉगर है या फिर ब्लॉग्गिंग शुरू करने की सोच रहे है तो ये जानकारी आपके लिए काम की है |

जल्दी से जल्दी वेबसाइट या ब्लॉग कर Google Adsense Approval लेने के कुछ टिप्स |

Google Adsense Approval Apply करने से पहले यह पक्का कर ले की...

आपका Domain टॉप लेवल का होना चैये जैसे की .com .in .net .org.

आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर फ़ास्ट एंड मोबाइल फ्रेंडली थीम होनी चाहिए |

आपकी वेबसाइट या ब्लॉग का डिजाईन एकदम सिंपल होना चाहिए | ताकि जब भी कोई यूजर आपकी वेबसाइट पर आये तो आपकी वेबसाइट फटाक से खुल जाएँ |

आपकी वेबसाइट पर सबसे जरूरी पेजेज बने होने चाहिए जैसे की.. 1. About us 2. Contact us 3. Disclaimer 4. Privacy Policy 5. Terms and Conditions

आपका डोमेन 1 महीने पुराना होना चाहिए |

अपनी वेबसाइट पर कम से कम 15 से 18 पोस्ट पब्लिश होनी चाहिए |

आपके सभी आर्टिकल यूनिक और High Quality के होने चाहिए |

बस ये सब करने के बाद Google Adsense Approval के लिए अप्लाई कर दीजिये |

और स्टोरी देखने के लिए