24 घंटे के अंदर Google Adsense Approval प्राप्त करें

क्या आप एक नये ब्लॉगर है और आपको अपनी वेबसाइट पर Google Adsense का Approval नहीं मिल रहा है |

तो आप एकदम सही जगह पर आये है आप इस स्टोरी में आगे देखेंगे की 24 घंटे के अंदर Google Adsense का Approval लें |

तो दोस्तों आगे आने वाले कुछ सालों में ब्लॉग्गिंग बूम पर है |

ब्लॉग्गिंग से पैसा कामने का सबसे अच्छा साधन Google Adsense है |

तो आज हम आपको 24 घंटे के अंदर Google Adsense का Approval लेने के लिए कुछ टिप्स बतायेंगे जिन्हें आप फॉलो करके अपनी वेबसाइट पर अप्रूवल ले सकते है |

आपके पास एक अच्छा और टॉप लेवल का डोमन होना चाहिए जैसे की .com, .in, .org, .net.

अपनी वेबसाइट पर एक सिंपल और यूजर फ्रेंडली और मोबाइल फ्रेंडली थीम का इस्तेमाल करें |

इसके बाद आप अपनी वेबसाइट पर कम से कम 15 से 20 High Quality और Unique Content आर्टिकल लिखे |

About us, Contact us, Privacy Policy, Disclaimer ये 4 पेज अपनी ववेबसाइट पर जरुर बनाएं |

Google Search Console में अपनी वेबसाइट का Sitemap जरुर सबमिट करें |

ये सब करने के बाद अपनी वेबसाइट को Google Adsense Approval के लिए भेज दें |