Apple में लॉन्च की Apple Watch Ultra, जानिए इसके कमाल के फीचर्स
एप्पल ने आखिरकार अपने नए प्रोडक्ट को लॉन्च कर दिया है | बुधवार को कंपनी ने 'Far Out' इमेंट में Apple Watch 8 सीरीज़, ऐपल वॉच SE के साथ पहली बार सबसे प्रीमियम ऐपल वॉच अल्ट्रा को लॉन्च किया है |
Apple Watch Ultra की बात करे तो ये एप्पल कंपनी की हाई एंड और रग्ड वॉच है | जिसे कुछ ख़ास कार्य के लिए डिजाईन किया गया है |
ऐपल वॉच अल्ट्रा की डिस्प्ले 49 mm है और ये एयरोस्पेस-ग्रेड टाइटेनियम से बनी है |
Apple Watch Ultra में एक नया एक्शन दिया गया है जिसका इस्तेमाल अलग अलग फीचर्स को के लिए किया जा सकता है |
ऐपल वॉच अल्ट्रा पानी की 100 मीटर की गहराई तक बड़े अच्छे से चल सकती है |
Apple Watch Ultra की बैटरी एक बार चार्ज करने के पर 36 घंटे तक चल सकती है | कंपनी इसमें एक नई लो-पावर सेटिंग भी देगी जिससे इसकी बैटरी 60 घंटे तक चल सकती है |
ऐपल वॉच अल्ट्रा में 2000Nits की ब्राइटने वाला डिस्प्ले है तो पहले की तुलना में दुगना ब्राइट है |
कंपनी ने ऐपल वॉच अल्ट्रा को भारत में 89,900 रुपये में पेश किया है |