Adsense Approval मिलने के बाद भूलकर भी न करें ये गलतियाँ

अगर आप एक नये Blogger है और आपको काफी मुश्किलों से Adsense का Approval लिया है तो यह जानकारी आपके लिए जानना बहुत ही जरूरी है |

दोस्तों ज्यादातर नये ब्लॉगर Adsense Approval मिलने के बाद कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते है जिसके कारण उनका Google Adsense Account बैन हो जाता है |

तो इसी को देखते हुए आप हम आपके साथ कुछ ऐसी टिप्स शेयर करेंगे जिससे आप अपने Adsense Account को बैन होने से बचा सकते है |

सबसे पहले सबसे जरूरी बात आप खुद अपनी वेबसाइट को बार बार ओपन न करे और भूलकर भी वेबसाइट को ओपन करने के बाद Ads क्लिक न करें |

अपनी वेबसाइट का लिंक किसी भी थर्ड पार्टी के साथ शेयर न करें |

अपनी वेबसाइट के बारे में अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को ज्यादा न बताएं |

इस बार का ख़ास ध्यान रखे की कोई व्यक्ति आपकी वेबसाइट कर जाकर बार बार Ads पर क्लिक तो नहीं कर रहा है |

अपनी वेबसाइट लगातार फिक्स्ड समय और दिन आर्टिकल डालते रहे |

इस प्रकार आप अपने Google Adsense Account को बैन या डिसेबल होने से बचा सकते है |